यूट्यूब Trending Topics India 2026 : अपने चैनल के लिए Viral Ideas कैसे खोजें?

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

YouTube trending topics कैसे पता करे India

YouTube Trending Topics India, आप अगर इंडिया को टारगेट कर करके यूट्यूब चैनल को क्रिएट कर रहे हैं तो फिर अपनी niche के ऊपर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर वीडियो को पोस्ट करना चाहिए। ताकि आपको व्यूज ज्यादा मिल सके और चैनल जल्दी से ग्रो हो सके। इंडिया को टारगेट करके हम topic को फाइंड करने में use करेंगे।

भारत में यूट्यूब के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है, आर्टिकल में हम डीटेल मे जानेगे कि आप युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स क्या होते हैं? कैसे ढूंढ सकते हैं? यूट्यूब पर ट्रेनिंग चार्ट क्या है? आपकी वीडियो ट्रेनिंग चार्ट पर दिखेगी या नहीं यह कैसे पता लगेगा ? टॉप कीवर्ड रिसर्च टूल्स और ट्रेंडिंग टॉपिक से वायरल वीडियो कैसे बनाएं? इन सभी topics को हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स वह होते हैं जिन्हें ज्यादातर यूजर सर्च कर रहे हैं। कोई भी वायरल न्यूज़ या वाइरल टॉपिक इसके बारे में ज्यादातर लोग सर्च कर रहे हैं। और इनफॉरमेशन कम है,तो ऐसे टॉपिक की टेंडेंसी व्यूज लाने की बहुत ज्यादा होती है ।

क्योंकि इंटरनेट पर उन टॉपिक पर कंटेंट कम होता है। और सर्च ज्यादा होती है । इसलिए न्यू चैनल को ग्रो करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक जल्दी से ग्रो हो सके, जब हम पार्टिकुलर ट्रेंडिंग टॉपिक को यूट्यूब की सर्च के लिए चूज करते हैं तो वह यूट्यूब के ट्रेंडिंग टॉपिक्स होते हैं।

ये भी पढे :

आप यूट्यूब के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक को ट्रैक यूट्यूब के ही ट्रेनिंग चार्ट से निकाल सकते हैं। यह सबसे बेस्ट तरीका है। आप यूट्यूब ऐप को ओपन करें या फिर क्रोम ब्राउजर पर यूट्यूब को ओपन कर सकते हैं।

पहले ट्रेंडिंग tab हुआ करती थी अब यूट्यूब में उसे हटाकर कैटिगरी वाइज टैब को लगा दिया है। आपको जिस भी केटेगरी के अंदर ट्रेंडिंग टॉपिक चाहिए उसी पार्टिकुलर केटेगरी पर क्लिक करेंगे और उसके ट्रेंडिंग टॉपिक्स, वायरल टॉपिक आपको मिल जाएंगे।

1000577281 Youtube Tips & SEO

2. गूगल trend

दूसरा सबसे मोस्ट इंर्पोटेंट और सबसे ज्यादा use होने वाला मेथड है। गूगल trend से । आप गूगल ट्रेंड्स को ओपन करें और वहां पर explore टॉपिक के ऊपर जाएं।

वहां पर अपना टॉपिक डालें और कंट्री , टाइम, पर्टिकुलर टाइम पीरियड को सिलेक्ट करे जिसके लिए आपको ट्रेंड्स की जानकारी चाहिए और यूट्यूब सर्च यह ऑप्शन को चूज करें ।

उसके बाद गूगल ट्रेंड्स आपको उससे रिलेटेड ग्राफ के थ्रू बढ़ता हुआ ट्रेंड और उस टॉपिक से रिलेटेड सारे ट्रेडिंग कीवर्ड को शो कर देगा। अगर किसी टॉपिक पर ट्रेंड बढ़ आए तो फिर यूजर उसे यूट्यूब पर भी सर्च करता है।

1000577287 Youtube Tips & SEO

3. गूगल डिस्कवर

गूगल डिस्कवर यह एक थर्ड सबसे मोस्ट पॉपुलर मेथड है। यूट्यूब के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करने का गूगल डिस्कवर। हमारे मोबाइल के ऊपर दिखने वाली फीड होती है उस list के अंदर जो भी रिजल्ट्स होते हैं वह सभी मिलियंस के व्यूज लेकर आते हैं।

और बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग होते हैं। डिस्कवर के अंदर टॉपिक हमेशा ट्रेंड के ऊपर ही लिखा जाता है और यह सारे न्यू टॉपिक होते हैं। आप गूगल डिस्कवर के अंदर आने वाले अपनी niche के अकॉर्डिंग टॉपिक को लेकर उसे पर कंटेंट बना सकते हैं।

1000577289 Youtube Tips & SEO

4. गूगल क्रोम ब्राउज़र

आप गूगल क्रोम ब्राउज़र से भी यूट्यूब के ट्रेंडिंग टॉपिक को निकाल सकते हैं, इसके लिए पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।

जो भी कंट्री के लिए एक्टिवेट करना है जैसे कंट्री सेलेक्ट कर ले इंडिया। डैशबोर्ड को ओपन करें और उसके अंदर आप दूसरे ट्रेंड्स को सर्च कर सकते हैं।

1000577312 Youtube Tips & SEO

5. गूगल ऑटो सजेस्ट क्वेरी

गूगल ऑटो सजेस्ट क्वेरी से ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करें। आप सर्च बार में टाइप करें – यूट्यूब ट्रेडिंग इंडिया या फिर ट्रेंडिंग सर्चस इंडिया यूट्यूब। उसके अंदर आपको कुछ सजेशन मिल जाएंगे जिन्हें आप use करके अपने यूट्यूब पर कंटेंट बना सकते हैं।

1000577291 Youtube Tips & SEO

6. YT स्टूडियो

YT स्टूडियो से आप ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं । इसके लिए आप yt स्टूडियो ऐप के ऊपर जाएं और वहां पर एनालिटिक्स पर क्लिक करें।

इसके बाद सबसे पहले अपने niche से रिलेटेड टॉपिक की टैब पर क्लिक करें और अपने टॉपिक को वहां पर एक्सप्लोरर कर सकते हैं, यह टॉपिक बहुत अच्छे काम करते हैं।

1000577293 Youtube Tips & SEO

7. टूल्स जैसे की vidiq या tubebuddy

आप यूट्यूब के लिए ऐसे टूल्स जैसे की vidiq या tubebuddy की क्रोम एक्सटेंशन का use करके बहुत ही अच्छे ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं।

आपको एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना होगा और इंस्टॉल करने के बाद आप कीवर्ड इंटर करेंगे जैसे ट्रेडिंग इंडिया। उसका स्कोर और वॉल्यूम आपको मिल जाएगा और अगर आप tubebuddy की एक्सटेंशन को use कर रहे हैं, तो आपको एक्सप्लोरर के अंदर कंपटीशन के अंदर को ट्रेंड्स को चूज करना होगा।

और जब भी आप कीवर्ड डालेंगे तो उसके ऊपर ट्रेंडिंग टॉपिक आपको मिल जाएंगे और साथ में उसका रिलेटेड सर्चस भी मिल जाएंगे।

1000577314 Youtube Tips & SEO

8. ट्विटर

आप ट्रेंडिंग टॉपिक को ट्विटर से भी पता कर सकते हैं. ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर ट्रेंडिंग टॉपिक सबसे पहले वायरल होते हैं।

आप ट्विटर की साइट पर जाएं और एक्सप्लोर टाइप के अंदर इंडिया ट्रेंड्स या फिर यूट्यूब इंडिया सर्च करें और एक मीडिया फिल्टर लगा ले पोस्ट विद वीडियो फिर आपको वह सभी ट्रेंनिंग टॉपिक्स मिल जाएंगे।

1000577296 Youtube Tips & SEO

9. Reddit

आप ट्रेंडिंग टॉपिक का पता reddit से भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको reddit forum पर जाना होगा और वहां पर r/india ट्रेंड्स यह सर्च करना होगा और वहां पर इंडिया ट्रेड से रिलेटेड जितने भी थ्रेड्स बने हुए हैं वह आपको मिल जाएंगे।

1000577298 Youtube Tips & SEO

10. keywordtool.io

keywordtool.io से आप ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं यह टूल हिंदी कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा और बहुत पॉपुलर टूल है। इसके फ्री वर्जन के अंदर आपको एक पार्टिकुलर टॉपिक पर कीवर्ड की लिस्ट बन जाएगी मिल जाएगी। बट आप सर्च वॉल्यूम और कंपटीशन सिर्फ स्टार्टिंग के तीन चार कीवर्ड का ही देख पाएंगे। पर आप इसे अनलिमिटेड use कर सकते हैं और जो भी कीवर्ड आपको अच्छा लग रहा है उसे आप और वापस इंटर करके उसकी वॉल्यूम और कंपटीशन का पता लगा सकते हैं।

1000577300 Youtube Tips & SEO

11. Answerthepublic

Answerthepublic से ट्रेंडिंग टॉपिक का पता आप लगा सकते हैं। आंसर द पब्लिक एक फ्री टूल है । और इसके अंदर आपको ऑटो कंप्लीट सजेशन और रियल टाइम क्वेरीज को आप एनालाइज कर सकते हैं । और अपने वीडियो कंटेंट के लिए use कर सकते हैं ।

यह टूल विजुअल मैप जैसे कि एक व्हील फॉर्म में या फिर एक लिस्ट फॉर्म में डाटा को प्रेजेंट करता है। इसके लिए सबसे पहले answerthepublic.com वेबसाइट पर जाएं कीवर्ड एंटर करें और लोकेशन सेट करें। जैसे कि हमें इंडिया केटेगरी चूज करने तो इंडिया कंट्री को चूज कर ले। लैंग्वेज हिंदी और सर्च रन करें।

तो आपको कुछ ही सेकेंड्स के अंदर एक विजुअल मैप क्रिएट करके दे देगा। इन रिजल्ट्स को एनालाइज करें और उन क्वेश्चंस को आप अपने यूट्यूब के ट्रेंडिंग टॉपिक के लिए चूज कर सकते हैं।

1000577302 Youtube Tips & SEO

ये भी पढे :

12. यूट्यूब सर्च सजेस्ट

यूट्यूब सर्च सजेस्ट का use करके आप ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं । उसके लिए आपका जो अभी कीवर्ड है, उसे यूट्यूब सर्च बार के अंदर टाइप करें और वहां पर बॉटम में कुछ ऑटो सजेस्ट क्वेरीज आपको दिख जाएगी । जिसको चूज करके आप अपना टॉपिक चूज कर सकते हैं।

1000577304 Youtube Tips & SEO

13. सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक

सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक से आप ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप सर्च बार में अपने टॉपिक से रिलेटेड # लिखे और यह सर्च करें कौन सी वीडियो पर मिलियंस में व्यूज है।

और वह रीसेंट की पब्लिश हुई हुई है। तो उस टॉपिक को आप use करके अपना ट्रेंडिंग टॉपिक क्रिएट कर सकते हैं।

1000577306 Youtube Tips & SEO

14. Quora

इसके अलावा आप quora से भी अपने ट्रेंडिंग टॉपिक को ले सकते हैं। इसके लिए आप quora साइट पर जाएं और वहां पर अपनी टॉपिक से रिलेटेड कोई कीवर्ड डालें।

फिर उस पार्टिकुलर कीवर्ड पर बहुत सारे क्वेश्चंस के लिए डीटेल को मिल जाएगी। फिर आप यह सर्च करें कि कौन से क्वेश्चन रीसेंट का पब्लिश किया गया और उसे पर बहुत ज्यादा इंगेजमेंट मिल रही है । आप उस टॉपिक को चूज करके अपनी वीडियो कंटेंट को रेडी कर सकते हैं.

1000577308 Youtube Tips & SEO

15. YT स्टूडियो से एक और मेथड

इसके अलावा आप yt स्टूडियो से एक और मेथड से अपनी ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड कर सकते हैं । जो वीडियो आपकी चली है या फिर जिस पर थोड़े बहुत भी व्यूज हैं।

उस पार्टिकुलर वीडियो से रिलेटेड आपको सर्च टर्म्स मिल जाती है, जिन्हें सर्च करके यूजर आपके वीडियो तक आया है तो उन पार्टिकुलर सर्च क्वेरीज को useकरके आप अपने वीडियो कंटेंट को क्रिएट कर सकते हैं।

1000577310 Youtube Tips & SEO

इंडिया को फोकस करके मैंने कुछ गूगल ट्रेंड से कुछ राइज़ींग क्वेरीज ली है जैसे यूट्यूब शॉर्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स इंडिया या फिर बॉलीवुड ट्रेंड्स 2005। तो ट्रेंड्स ने मुझे कुछ यूट्यूब ट्रेंड्स के लिए कुछ टॉपिक सजेस्ट करिए वह मैं उसके लिस्ट में यहां राइट कर रही हूं :

  • मिनी वलोग : इसके अंदर आप डेली लाइफ के कुछ वलोग बना सकते हैं।
  • फूड चैलेंज: इसके अंदर इंडिया के स्पाइसी फूड को फोकस करके एक चैलेंज बना सकते हैं और इनका ट्रेड 50% तक बढ़ गया है।
  • ट्रांसपोर्टेशन वीडियो: इसके अंदर बिफोर और आफ्टर फिटनेस के कुछ क्लिप्स दिखा सकते हैं । यह दिवाली प्रिपरेशन के अंदर इंक्लूड कर सकते हैं।
  • रैंबो ट्रेलर: इसके अंदर साउथ इंडियन एक्शन दिखा सकते हैं, एक ट्रेलर टाइप वीडियो के लिए । इस टाइप का कंटेन्ट अभी बहुत टाइम चल रहा है.
  • क्विक DIY : इसके अंदर फेस्टिवल के लिए होम डेकोर बता सकते हैं। जो घर पर ही फ्री ऑफ कॉस्ट बन सकते हैं।
  • रोबलॉक्स यूट्यूब इंडिया: इसके अंदर अगर आपका गेमिंग से रिलेटेड चैनल है। तो आप इस टॉपिक पर अपनी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

यह सभी ट्रेंडिंग टॉपिक अभी अक्टूबर में 2025 के अकॉर्डिंग बताए गए हैं । अगर आप अभी करेंटली अपने कंटेंट को पब्लिश कर रहे हैं। तो फिर आप इनमें से अपनी अपना टॉपिक चूज़ कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में अपने जाना कि आप इंडिया को टारगेट करके युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक को कैसे पता कर सकते हैं । वह भी फ्री टूल से।और इन पर कैसे वीडियो बना सकते हैं। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा । धन्यवाद ।

Google Trends se YouTube trends kaise check kare?

इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स पर जाएं और वहां पर एक्सप्लोर टॉपिक पर क्लिक करें। उसके बाद आप सर्च के अंदर वेब सर्च के बदले जो बाय डिफ़ॉल्ट होता है, यूट्यूब सर्च को सेलेक्ट करें। तो आपकी गूगल ट्रेंड्स के अंदर हम यूट्यूब ट्रेंड्स को चेक कर सकते हैं।

YouTube Shorts ke liye trending topics kaise dhundhein?

इसके लिए आप यूट्यूब पर सर्च करें #viralshortsindia और इसके बाद शॉर्ट टैब को सेलेक्ट करें । तो फिर आपको यूट्यूब शॉट्स के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिल जाएंगे।

Best free YouTube keyword tools India ke liye?

बेस्ट फ्री युटुब कीवर्ड टूल जो ज्यादातर युटयुबर्स use करते हैं। वह है vidiq और टूबेबुड्डी.

Trending topics use karke channel kaise grow karein?

आप इसके लिए हर वीक कम से कम तीन वीडियो डालें और टारगेट करें , कि आपका बस टाइम 50% से ज्यादा हो। इस स्ट्रेटजी को अगर आप फॉलो करेंगे तो आप का यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी ग्रो हो जाएगा ।

Leave a Comment