YouTube Mobile Me Playlist Order Change Kaise Kare: आज के टाइम पर यूट्यूब के 500 मिलियन से भी ज्यादा है। आज के टाइम पर हर यूजर अपनी हर query के लिए वीडियो कटेंट को देखना प्रेफर करत है। अगर आप यूट्यूब पर प्लेलिस्ट मे जो आपका जो भी कंटेंट है उसका अगर ऑर्डर आप चेंज करना चाहते है, ताकि कंटेंट ज्यादा आकर्षक और यूजर फ्रेंडली बन सके।
आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि आप मोबाइल पर युटुब की प्लेलिस्ट ऑर्डर को कैसे चेंज कर सकते हैं? यूट्यूब प्लेलिस्ट क्या है और यूट्यूब प्लेलिस्ट ऑर्डर क्यों चेंज करना चाहिए?
Table of Contents
YouTube मोबाईल Me प्लेलिस्ट Order चेंज Kaise करे
अगर आप mobile me youtube playlist reorder करना चाहते है, तो नीचे दिया गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- इसके लिए सबसे पहले ytस्टूडियो app मोबाईल मे ओपन करे। और नीचे कंटेन्ट tab पर क्लिक करे।

- उसके बाद टॉप मे वीवस पर क्लिक करे और प्लेलिस्ट का ऑप्शन सिलेक्ट करे।

- आपको सभी प्लेलिस्ट मिल जाएगी। उसके बाद आप अपनी प्लेलिस्ट पर क्लिक करे जिसे आपने एडिट करना है। साइड मे दिए हुए थ्री डॉटस पर क्लिक करे पेंसिल के आइकान पर क्लिक करे।

- ड्रैग एण्ड ड्रॉप से आप प्लेलिस्ट के ऑर्डर को चेंज कर दे और डन अपर क्लिक कर दे। आप इस तरह से आप अपने प्लेलिस्ट का ऑर्डर चेंज कर सकते है वो भी बहुत ही ईजी वे मे।

YouTube Mobile App में Playlist Order Change करने के आसान स्टेप्स: डेस्कटॉप से
आप डेस्कटॉप पर बहुत ईजी और बहुत फास्ट अपनी प्लेलिस्ट का ऑर्डर बदल सकते है। डेस्कटॉप पर आपको स्क्रीन बड़ी मिलती है, तो आप एक 100 वीडियोज़ की प्लेलिस्ट भी बहुत ईजी वे से हैन्डल कर सकते है। डेस्कटॉप पर प्लेलिस्ट का ऑर्डर चेंज करने के लिए नीचे दिया गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले ytस्टूडियो ओपन करे। उसके बाद मेनू मे वीडियोज़ पर जाए और प्लेलिस्ट tab सर्च करे ।

- उसके बाद प्लेलिस्ट की पेंसिल icon पर क्लिक करे।

- आपको सभी वीडियोज़ की लिस्ट मिल जाएगी।

- फिर ड्रैग एण्ड ड्रॉप करके विडिओ के लिस्ट को reorder कर दे।
ये सेटिंग्स autosave होती है। इस तरह से आप डेस्कटॉप पर अपनी प्लेलिस्ट को ऑर्डर चेंज कर सकते है।
YouTube Mobile Me Playlist Order Change क्यों जरूरी है?
मोबाइल में यूट्यूब पर प्लेलिस्ट का आर्डर इसलिए चेंज करना चाहिए । क्योंकि गूगल के अकॉर्डिंग 70% से भी ज्यादा व्यूज मोबाइल से आते हैं ।
तो मोबाइल के बढ़ते ट्रेंड के कारण आपको प्लेलिस्ट में वीडियो सही ऑर्डर में लगानी चाहिए और इस तरीके से लगानी चाहिए की यूजर को कंटेंट अट्रैक्टिव रख सके यूजर फ्रेंडली कंटेंट बन सके और यूजर्स ज्यादा इंग्लिश हो सके अगर प्लेलिस्ट के अंदर वीडियो गलत ऑर्डर में है तो व्यूवर्स बोर हो जाएंगे और प्लेलिस्ट छोड़ देंगे।
यूट्यूब के एल्गोरिथम के लिए अगर कोई यूजर आपकी चैनल की तीन-चार वीडियो को देखता है, तो यूट्यूब खुद उसे कंटेंट को पुश करता है। सही टाइटल और सही ऑर्डर वाली प्लेलिस्ट हमेशा ज्यादा रिकमेंड होती है। क्योंकि एक आर्डर में दिया गया कंटेंट कोई ट्यूटोरियल हो या फिर फिटनेस की प्लेलिस्ट हो उसको सही ऑर्डर में बताने से यूजर का टाइम बचता है और यूजर ज्यादा इंगेज होता है।
👉 Read Also: यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं?
निष्कर्ष
Youtube के ड्रग एण्ड ड्रॉप फीचर से आप बहुत ही ईज़ली अपने प्लेलिस्ट को रएओरदेर कर सकते है और वो भी डेस्कटॉप या मोबाईल से।और आप आईफोन से भी अपनी प्लेलिस्ट को सही ऑर्डर मे बदल सकते है। धन्यवाद ।
क्या मोबाइल पर YouTube प्लेलिस्ट रीऑर्डर कर सकते हैं?
हाँ, हम एंड्रॉयड और ios दोनों पर ड्रैग और ड्रॉप फीचर से YouTube प्लेलिस्ट रीऑर्डर कर सकते हैं
यूट्यूब पर अपनी खुद की प्लेलिस्ट कैसे बनाएं?
आपके इसके लिए सबसे पहले ytस्टूडियो पर जाए और वहाँ मेनू मे अपनी वीडियोज़ पर जाए। उसके बाद आपको टॉप पर क्रेयट ए का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करे। create प्लेलिस्ट पर क्लिक करे। एक popup appear होगा, जिसमे आपको अपना प्लेलिस्ट का नेम, और description डालना होगा। उसमे नीचे आपको वीडियोज़ चूज़ करने है, जिससे आप अपनी प्लेलिस्ट मे डालना चाहते है। और क्रेयटए पर क्लिक करे दे । आपकी एक न्यू प्लेलिस्ट बन जाएगी।
क्या आप बिना अकाउंट के यूट्यूब पर प्लेलिस्ट बना सकते हैं?
आपको प्लेलिस्ट बनाने के लिए अकाउंट बनाना होगा और ytstudio app भी लॉगिन करना होगा। तभी आप यूट्यूब पर अपनी प्लेलिस्ट बना सकते है।







