Youtube पर 1000 Subscriber Free में कैसे पाएं? 9 Steps मे

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं?

अगर आप एक beginner है, और ये जानना चाहते है की यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं? यूट्यूब पर कंटेंट को क्रिएट करते हैं तो आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने के लिए लास्ट 12th month के अंदर बाय 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आप यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब फ्री में कैसे कर सकते हैं, वह भी बिना किसी paid प्रमोशन के। इस आर्टिकल में सभी ऑर्गेनिक तरीके डिस्कस करेंगे, जिससे हमें यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स फ्री में मिल सकें।

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर Free में Kaise पाएं? 9 तरीके !

अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपको लास्ट 90 दिन के अंदर 500 सब्सक्राइबर और लास्ट 12 मंथ्स के अंदर 1000 सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया कंप्लीट करना होता है। यहां हम सिर्फ सब्सक्राइबर की बात कर रहे हैं तो हम व्यूज की या वॉच की डिस्कशन नहीं कर रहे ।

आप अपने Youtube Channel पर 1000 Subscribers नीचे दिए गए 9 स्टेप्स को फॉलो करके पूरा कर सकते है :

  1. चैनल सेटअप और नीश चुनना
  2. कंटेंट क्रिएशन
  3. चैनल ऑप्टिमाइजेशन
  4. Keywords
  5. Community Engagement
  6. Thumbnail optimization
  7. Title optimization
  8. SEO और प्रमोशन टिप्स
  9. एनालिटिक्स और इम्प्रूवमेंट

चैनल सेटअप और नीश चुनना

Channel Name

यूट्यूब पर अपने कंटेंट को डालने के लिए सबसे पहले अपने चैनल को क्रिएट करना होगा। उसके लिए आपको अपने चैनल का नाम ऐसा रखना है जो की यूजर के पॉइंट ऑफ व्यू से बहुत मेमोरेबल हो और इजी हो । अगर आप अपना चैनल नेम थोड़ा डिफिकल्ट रख देंगे । तो फिर वह यूजर जल्दी से रिमाइंड नहीं कर पाएगा। तो आपको हमेशा ऐसा चैनल नेम चूज करना है जो की बहुत ज्यादा इजी हो ज्यादा से ज्यादा एक या दो शब्द बस।

आपको अपना चैनल नाम ऐसा चुनना है जो की बहुत यूनिक हो । यूनिक इसलिए क्योंकि आपकी ब्रांडिंग का फायदा कोई दूसरे लोग ना उठा ले। अगर दूसरे लोग भी आपकी ब्रांडिंग पर आपके ब्रांड नाम पर आएंगे। तो हो सकता है आपकी अथॉरिटी का फायदा वह लोग ले जाए तो इसलिए आपको अपने चैनल का नाम हमेशा यूनिक और मेमोरेबल लेना है।

प्रोफाइल फोटो एण्ड चैनल banner

और साथ ही आपको अपना प्रोफाइल आईकॉन, चैनल का बैनर और डिस्क्रिप्शन आपको बहुत अच्छे से फिल करना है। आपके चैनल का डिस्क्रिप्शन सबसे पहला इंप्रेशन होता जब कोई नया विजिटर आपके चैनल पर इंटरेक्ट करता है।

Description

आपको डिस्क्रिप्शन के अंदर आपको अपनी सारी चीज फिल करनी है। जैसे आपके चैनल के बारे में ,आप किस तरह का कंटेंट यूजर को देने वाले और वह यूजर के लिए किस तरह से हेल्पफुल है। और यह डिस्क्रिप्शन कहीं ना कहीं युटुब एल्गोरिथम को भी हेल्प करता है कि आपका चैनल सही ऑडियंस तक पहुंच सके।

इसके अलावा आपको अपने डिस्क्रिप्शन में # का use करने हैं ताकि आपका कंटेंट सही ऑडियंस तक पहुंच सके। इसके साथ ही आपको सोशल मीडिया के लिंक जैसे कि इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक की लिंक भी आपको अपने डिस्क्रिप्शन में लगाने हैं ताकि आपका प्रोफाइल बहुत जेनुइन और ट्रस्टवर्थी दिख सके।

1000577882 Youtube Tips & SEO

Mode

इसके अलावा आपको अपने चैनल का सेटअप हमेशा पब्लिक मोड़ के अंदर ही रखना है क्योंकि अगर वह ऑडियंस को विजिबल ही नहीं होगा। तो आपके चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ेंगे कैसे ? तो आपको यह देखना है कि आपका चैनल की सेटिंग का मोड हमेशा पब्लिक मोड में ही हो और कोई भी उसे देख सके और सभी तक आपका चैनल पहुंच सके।

Channel Niche

चैनल की सेटअप के बाद आपको अपने niche को चूज करना होगा। सबसे पहले हम बात करते हैं कि niche क्या होता है ? आपका वीडियो कंटेंट इस टॉपिक के बारे में है, उसे हम niche कहते हैं। निस आप हमेशा ट्रेंडिंग चुज करें, जो ज्यादातर विजिटर सर्च कर रहे हैं ।

यह निश सिलेक्शन आप समरेश या फिर गूगल कीवर्ड प्लानर या फिर गूगल ट्रेंड्स से भी ले सकते हैं। niche चूज करना एक बहुत ही इंपोर्टेंट वर्क है। क्योंकि अगर आप मिक्स कंटेंट अपने चैनल पर डालेंगे , तो आपका चैनल को इतनी ग्रोथ नहीं मिल पाएंगे .

1000577884 Youtube Tips & SEO

कंटेंट क्रिएशन

Consistency

अब हम बात करते हैं कि आपको अपने चैनल पर कंटेंट कैसा क्रिएट करना चाहिए। हमेशा आपको यह ध्यान रखना है कि कंटेंट अभी किस तरह का चल रहा है लोग किस तरह का कंटेंट को पसंद कर रहे हैं, आपकी niche के अंदर आपको अपने वीडियो पब्लिशिंग में कंसिस्टेंसी भी रखनी है।

एक वीक के अंदर आपको कितनी बार वीडियो पब्लिश करनी है, किस दिन पब्लिश करनी है और किस टाइम पर पोस्ट करनी है, आपको वही पैटर्न को फॉलो करके काम करते जाना है।

एवरग्रीन और ट्रेडिंग topic

आपको अपने वीडियो टॉपिक के लिए एवरग्रीन और ट्रेडिंग दोनों तरह की टॉपिक को इंक्लूड करना चाहिए। एवरग्रीन वीडियो हम इसलिय बनाने चाहिए क्योंकि वह कंटेंट कभी भी पुराने नहीं होते और हमेशा से उनकी डिमांड यूट्यूब पर रहती है जैसे की टॉप 10 टिप्स, कैसे करें, के फायदे। यह सभी कीवर्ड हमेशा से एवरग्रीन रहे हैं।

इसके अलावा आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी काम करना है क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा विजिटर लाना बहुत आसान होता है । पर इन टॉपिक का ट्रेंड कुछ ही दिनों या कुछ हफ्तों का रहता है तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक के लिए एक्सप्लोडिंग टॉपिक से या फिर गूगल ट्रेंड्स का use कर सकते हैं।

Youtube Shorts

अगर आप बहुत जल्दी अपने चैनल को ग्रो करना चाहते हैं। और 1000 सब्सक्राइबर जल्दी से करना चाहते। तो आप यूट्यूब शॉट्स का use कर सकते हैं। क्योंकि आज की ट्रेंड के अकॉर्डिंग यूजर बहुत ब्रीफ के अंदर ज्यादा इनफॉरमेशन लेना चाहते हैं , तो फिर ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो को वॉच करते क्योंकि यह वीडियो 1 मिनट के अंदर की वीडियो होती है।

आपको छोटी से छोटी वीडियो बनानी है । क्योंकि छोटी वीडियो जल्दी वायरल हो जाती है और कोई ऐसी वीडियो अगर आप डाल सकते हैं जिससे आपकी वीडियो को यूजर बार-बार देखे तो फिर उसे वीडियो को यूट्यूब प्रमोट करता है।

Video Quality

इसके अलावा आपको वीडियो की क्वालिटी पर बहुत ध्यान देना है। आपको अपना वीडियो के अंदर हुक भी क्रिएट करना है । जो यूजर को atleast 50% वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करें।

Call to Action

वीडियो के एंड में आपको कॉल टू एक्शन जैसे की वीडियो को लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें। इस तरह की लाइंस भी डालनी है। क्योंकि इस तरह के कॉल टू एक्शन उसेuse करने से आपके सब्सक्राइबर के अंदर 30% तक इंक्रीमेंट हो सकता है।

चैनल ऑप्टिमाइजेशन

Connect with Ytstudio

आपको अपने चैनल को yt स्टूडियो से कनेक्ट करना है। और वहां पर सेटिंग्स में जाकर चैनल की सेटअप को कंपलीटली ऑप्टिमाइज करना है। आपको अपने चैनल की सेटिंग पेज के अंदर जाकर एडवांस के अंदर जाकर अपने चैनल की फीचर एलिजिबिलिटी को अनेबल करना है।

Channel Verification

अपने चैनल को वेरीफाई करना है नंबर से और इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप अपने चैनल की सही केटेगरी को चुने ।

Keywords

सही लैंग्वेज को चुने और साथ ही करेक्ट कीवर्ड डाले ,आपको आपके चैनल को हेल्प करेगा कि युटुब एल्गोरिथम उसे पुश करें क्योंकि युटुब एल्गोरिथम कीवर्ड की बेसिस पर आपकी वीडियो को यूजर तक पहुचाता है। यूजर के इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग इंटरेस्ट इंटेंट अकॉर्डिंग जो भी कुकीज से होती है, उसी के अकॉर्डिंग उसे यूट्यूब आपकी वीडियो को यूजर तक सजेस्ट करता है।

Use Playlist

इसके अलावा न्यू एल्गोरिथम के अकॉर्डिंग जो ट्यूटोरियल और जो प्लेलिस्ट use कर रहे हैं अपने चैनल के अंदर । उन वीडियो को यूट्यूब ज्यादा प्रमोट करता है। इसलिए अपने चैनल के अंदर प्लेलिस्ट का use जरूर करें। इससे आपके यूजर आपके चैनल की एक से ज्यादा वीडियो को देखेंगे , वाच टाइम बढ़ेगा।

Use end screen

ऐसे चैनल जिन पर हर यूजर दो से तीन वीडियो को देखता है।तो उन वीडियो को यूट्यूब ज्यादा प्रमोट करता है। इसके लिए आप end स्क्रीन का use भी कर सकते हैं ताकि अगली वीडियो को ढूंढने के लिए यूजर एक क्लिक पर पहुंच सके।

Community Engagement

कम्युनिटी इंगेजमेंट एक बहुत जरूरी ऑप्टिमाइजेशन है आपके चैनल की ग्रोथ के लिए। क्योंकि जो भी आपकी वीडियो पर जो भी कमेंट्स आ रहे हैं यह यूजर इंटेरेस्ट ले रहे हैं। यह आपके लिए बहुत पॉजिटिव सिग्नल है। अगर आपने उस पर रिप्लाई करते हैं और यूजर से इंटरेक्ट करते हैं । तो यह आपकी ग्रोथ के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल होता है। आप कमेंट जो भी कर रहे हैं उनके उनका रिप्लाई जरूर करें।

1000577880 Youtube Tips & SEO

इसके अलावा आप अपनी कम्युनिटी से इंगेज करने के लिए

  • Poll कर सकते हैं या
  • QnA कर सकते हैं या
  • नेक्स्ट वीडियो का टॉपिक भी पूछ सकते हैं
  • इसके अलावा कार्ड भी use कर सकते हैं।

ताकि ऑडियंस कि आपका कंटेंट में इंगेजमेंट पड़े। आप यह सब काम करने के लिए आप अपनी yt स्टूडियो की Community टैब का use कर सकते हैं। और वहां जाकर कमेंट का आंसर या poll वगैरा रन कर सकते हैं।

Thumbnail optimization

आपका वीडियो का थंबनेल वीडियो की ctr को determine करता है। एक अच्छा thumbnail यूजर को फोर्स करता है आपके वीडियो पर क्लिक करने के लिए।

और आपको कोशिश करने है की आपकी वीडियो का ctr 8 से 10% तक हो। क्योंकि जो अच्छी वीडियो होती है जो की वायरल जाती है उनका ctr 10 से 15% तक रहता है। अगर आपका क्लिक थ्रू रेट इससे कम है तो फिर आपको अपने थंबनेल को बार-बार चेंज करना होगा और यह चेक करना है कि कौन से थंबनेल के ऊपर आपकी वीडियो का ctr बेस्ट हो रहा है।

A/B टेस्टिंग

इसके लिए आप A/B टेस्टिंग कर सकते हैं। कुछ टूल्स भी use कर सकते हैं जैसे की ट्यूब बड़ी, vidiq। ट्यूब बड़ी के अंदर आपको A/B भी टेस्टिंग भी मिलती है, जो सामने बेस्ट वर्क करता है उसे आप चूज करो दूसरा रिमूव कर दे।

Clear एण्ड Attractive

आपको यह ध्यान रखना है कि आपका thumbnail क्लियर हो, अट्रैक्टिव हो। उसके अंदर बहुत कम और बोल्ड टेक्स्ट का use होना चाहिए। अगर आप फेस use कर रहे हैं तो फेस का क्लोजअप पिक्चर ही use करें।

कलर ग्रेडिंग

आपको कलर ग्रेडिंग भी करनी है, आप अगर मोबाइल पर बना रहे हैं तो आप एडोब लाइट्रूम का use कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपका थंबनेल मोबाइल के ऊपर भी ऑप्टिमाइज हो।

Mobile optimization

ऐसा ना हो कि आपका थंबनेल के अंदर लिखा कोई शब्द कहीं से कट हो रहा है। तो यूजर के लिए वह बहुत बुरा लगेगा और यूजर उसे स्किप कर जाएगा ।

थंबनेल को चेक करने के लिए आप मोबाइल के अंदर आप अपनी yt स्टूडियो को खोलें, और जो वीडियो को आपने unlisted मोड में डाला है और जिसे पब्लिश करना है उसको ओपन करेंगे एडिट मोड़ के अंदर। वहां जाकर उसका थंबनेल आपके मोबाइल पर ही दिख जाएगा।

Title optimization

आपको अपने टाइटल को भी युटुब एल्गोरिथम के अकॉर्डिंग ऑप्टिमाइज करना है ।

Use Keyword

आपको अपने टाइटल में कीवर्ड को use करना है। जो आप यूट्यूब सर्च query से ले सकते हैं। इसके अलावा आप कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे vidiq, tubebuddy, semrush, ahrefs या गूगल ट्रेंड्स से ले सकते हैं। main कीवर्ड आपको हमेशा स्टार्टिंग में रखना है और आपको अपनी टाइटल को क्लीकबैत भी नहीं बनाना है।

Donot Clickbait

अगर आप अपने टाइटल को क्लीकबैत बना देंगे तो यह एल्गोरिथम के ऊपर गलत असर दिखाएगी । क्योंकि यूजर आपकी टाइटल को देखकर क्लिक तो करेगा । बट कंटेंट उसे उसके अकॉर्डिंग नहीं मिलेगा तो वह उसको स्किप कर जाएगा । जिससे वीडियो की ग्रोथ और चैनल की ग्रोथ कम हो जाएगी।

Length

आपको अपने टाइटल के अंदर शब्द का भी ध्यान रखना है आपने टाइटल को अपने 70 शब्द के अंदर ही use करने है । इसके अलावा आप अपने टाइटल में दो से तीन # भी लगा सकते हैं।

SEO और प्रमोशन टिप्स

आपको अपनी वीडियो का seo सही तरीके से करना होता है।

On Page SEO

Speed

आपको यह ध्यान रखना है कि आपका वीडियो सही फॉर्मेट में हो । वीडियो तेजी से डाउनलोड हो, टेक्निकल सही हो।इसके लिए आप 720p और 60 frames का फॉर्मैट use कर सकते हैं। जो की एक फास्ट लोडिंग फॉर्मेट है।। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपका वीडियो के अंदर सभी फील्ड्स प्रॉपर हो।

Details

यूट्यूब का thumbnail, यूट्यूब का टाइटल, यूट्यूब का डिस्क्रिप्शन, वीडियो का डिस्क्रिप्शन, और साथ की दूसरी वीडियो का लिंक और बहुत सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट टैग्स आपको अपनी वीडियो के अंदर सही से लगाने हैं। टैग्स सर्च करने के लिए आप यूट्यूब सर्च क्वेरी, ट्यूब बड़ी या vidiq का use कर सकते हैं ।

Tags

इसके अलावा आपको वीडियो के अंदर 8 से 10 टैग्स और डिस्क्रिप्शन के अंदर भी 15 से 20 टैग्स का useकरना है। जिसे आप टॉपिक कवर्ड या सर्च क्वेरी के नाम से भी कुछ वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अंदर देखते हैं।

यह सर्च क्वेरी ही यूट्यूब को सिग्नल देती है कि आपका कंटेंट कौन सी ऑडियंस को दिखाना है. इसके अलावा आपको maimain कीवर्ड या कुछ कीवर्ड को आपको अपनी वीडियो के कंटेंट के अंदर भी use करना है क्योंकि अब यूट्यूब का एल्गोरिथम इतना एडवांस हो गया है।

Script

AI के आने से वह हर वीडियो को ट्रांसक्राइब करके देखता है कि कहां फोकस कीवर्ड use किया है और कौन सी ऑडियंस को दिखाना है।

ऑफ पेज seo

बैकलिंक

इसके अलावा ऑफ पेज seo के लिए आप आपको अपने यूट्यूब वीडियो का बैकलिंक क्रिएट करना है । आपको हाई अथॉरिटी site या फिर हाई अथॉरिटी चैनल के ऊपर कोलैबोरेशन के थ्रू आप अपनी वीडियो का लिंक उनके डिस्क्रिप्शन, दूसरे यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन पर या दूसरे ब्लॉग , सोशल मीडिया पर या फिर हाई अथॉरिटी साइट्स पर बैकलिंक क्रिएट कर सकते हैं.

इससे वहां से आने वाला रेफरल ट्रैफिक आपके चैनल की अथॉरिटी को इंक्रीज करता है। बैकलिंक क्रिएट करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए की हमे same niche पर ही बैकलिंक क्रेयट करना है।

Sharing

अपनी वीडियो का कंपलीट seo करने के बाद आपको यूट्यूब पर के वीडियो को प्रमोट भी करना होता है । प्रमोशन के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम ,फेसबुक, ट्विटर वगैरा पर अपनी वीडियो का लिंक शेयर करें ।

इससे वहां से आपकी वीडियो के ऊपर यूजर आएंगे और वही पेज या ग्रुप के अंदर शेयर करें जो आपकी niche की ऑडियंस से रीज़ेम्बल करती हो. आप यूट्यूब शॉट्स का भी use कर सकते हैं क्योंकि यह शॉर्ट्स बहुत इजी तरीका है ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए. लॉन्ग वीडियो में हो सकता है आपको थोड़ा टाइम लग जाए ग्रो होने में बट शार्ट वीडियो चैनल जल्दी से ही ग्रो हो जाता है।

एनालिटिक्स और इम्प्रूवमेंट

यूट्यूब का एक अपना ही एक फीचर है ytस्टूडियो आप इस ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें और टाइम्ली और वीकली चेक करें कि आपकी कौन सी वीडियो पर व्यूज ज्यादा है। कौन सी थंबनेल का ctr अच्छा है।

जो वीडियो अच्छी परफॉर्म कर रही है और या जो थंबनेल अच्छा परफॉर्म कर रहा है इस तरह का थंबनेल और वीडियो बनाने की कोशिश करें। वीडियो की परफॉर्मेंस को मेजर करने के लिए वीडियो का सीटर, एवरेज वाच टाइम और ऑडियंस रिटेंशन और वीडियो के ऊपर कितने सब्सक्राइबर मिले इन मैट्रिक्स को चेक करें.

इसके अलावा अपनी वीडियो के कंटेंट की क्वालिटी पर भी ध्यान दे । आपकी हर वीडियो पहले वीडियो से बेहतर होनी चाहिए क्योंकि कंसिस्टेंसी और क्वालिटी ही ग्रोथ को इंक्रीज करते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि आप 1000 सब्सक्राइब का टारगेट कैसे कंप्लीट कर सकते हैं अपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ से और वह भी बिल्कुल फ्री में। अगर आप इस टारगेट को जल्दी पाना चाहते हैं तो फिर आप यूट्यूब शॉट को अपने चैनल पर use करे क्योंकि युटुब एल्गोरिथम शॉर्ट्स को ज्यादा प्रमोट करता है।

आपने इस आर्टिकल में डिटेल में जाना कि आपको सभी चीज को परफेक्टली ऑप्टिमाइज करना होता है।थंबनेल टाइटल, चैनल की सेटिंग ,चैनल की ऑप्टिमाइजेशन, कीवर्ड डिस्क्रिप्शन। ताकि वीडियो को टॉप में रैंक कराया जा सके और views को नेचुरली पाया जा सके। जिससे सब्सक्राइबर जल्दी ही पूरी होंगे।

क्या मैं YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर मुफ्त में पाना संभव है?

हां, यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर आप सही तरीके से काम करके , टारगेट को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप चैनल का optimization सही तरीके से करें। चैनल का सेटअप सही तरीके से करें । कीवर्ड सही से लगाए। वीडियो के एडिटिंग, टाइटल, थंबनेल सभी कुछ परफेक्टली ऑप्टिमाइज करें। SEO करने के बाद आपको अपनी वीडियो को प्रमोट भी करना होता है ताकि दूसरे प्लेटफार्म से आपके वीडियो पर यूजर आ सकें।

क्या शॉर्ट्स से भी 1000 सब्सक्राइबर मिल सकते हैं?

शॉर्ट्स से बहुत ही इजी तरीके से 1000 सब्सक्राइब का टारगेट पूरा किया जा सकता है। वह भी बहुत कम समय में। इस के लिए आपको शॉर्ट्स को सही टाइम पर पब्लिश करना बहुत इंपोर्टेंट होता है अगर आप इंडियन ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं। तो सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 10:00 बजे तक का टाइम उपयुक्त माना जाता है । और वही वीकेंड के अंदर सुबह 8 से 10 के बीच का टाइम सही रहता है।

क्या सिर्फ सब्सक्राइबर बढ़ाने से मोनेटाइजेशन हो जाएगा?

सिर्फ सब्सक्राइबर बढ़ाने से मोनेटाइजेशन नहीं होगा। अगर आप 1000 सब्सक्राइबर या 2000 सब्सक्राइबर भी कर लेते हैं और आपका views या वॉच आर्ट्स का टारगेट कंप्लीट नहीं हो पाता है क्योंकि यूट्यूब 12 महीने के अंदर 4000 घंटे का वाच टाइम अगर आप लॉन्ग वीडियो पर काम कर रहे हैं और अगर आपका शॉट चैनल है तो आपको 10 मिलियन व्यूज 3 महीने के अंदर कंप्लीट करने होते हैं।

Leave a Comment