अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को grow करना चाहते हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि Youtube Ke Liye Best Thumbnail Kaise Banaye? थंबनेल आपकी वीडियो का CTR कंट्रोल करता है। अगर आपकी वीडियो का थंबनेल अच्छा होगा तो फिर वह यूजर की अटेंशन को ग्रैब करता है ।
और उस विडिओ के views मे भी दो से तीन गुना की बढ़ोतरी देखी जाती है। यूट्यूब के 70% से भी ज्यादा यूजर्स मोबाइल पर है तो फिर मोबाइल यूजर्स के लिए थंबनेल बहुत मैटर करता है क्योंकि उसी से वीडियो का CTR कंट्रोल होता है।
इस आर्टिकल के अंदर हम डिटेल में जानेंगे कि यूट्यूब के लिए बेस्ट थंबनेल कैसे बनाएं? इसमें हम यह जानेंगे कि युटुब थंबनेल क्या है । हमने विडिओ थंबनेल का क्या साइज होना चाहिए और बेस्ट थंबनेल बनाने के लिए टॉप टिप्स और फ्री टूल्स कौन से अवेलेबल है, जिससे हम थंबनेल बना सकते हैं । और साथ ही उनका स्टेप बाय स्टेप गाइड और शॉर्ट थंबनेल हम कैसे बना सकते हैं? सभी कुछ हम इस आर्टिकल के अंदर कर करेंगे।
Table of Contents
Youtube के Liye बेस्ट Thumbnail कैसे Banaye? Step-by-Step Guide
अब हम डिस्कस करते हैं कि जो सबसे पॉपुलर ऐप है बिगनर के लिए, कैनवा एप के थ्रू आप थंबनेल कैसे क्रिएट कर सकते हैं:
- इसके लिए सबसे पहले आपको canva की वेबसाइट को ओपन कीजिए और वहां पर लॉगिन कर लीजिए
- इसके बाद आपको सर्च करना होगा युटुब थंबनेल टेंप्लेट ।
- वह आपको एक लिस्ट मिल जाएगी बहुत सारे थंबनेल की जिसको आप फिल्टर कर सकते हैं। अपनी कैटेगरी के बेसिस पर और जो भी थंबनेल आपको अच्छा लगे उसे क्लिक करें।
- उसके बाद उसे एडिट करें टैक्स चेंज करें और फोटो की कलर चेंज कर सकते हैं। इफेक्ट चेंज कर सकते हैं और जो भी उसके अंदर फेस है उसे हटाकर आप अपने पर्सनल ब्रांडिंग के लिए अपना फेस भी लगा सकते हैं।
- और सबसे इंपोर्टेंट बात, आप एडिटिंग के बाद अपने थंबनेल का साइज भी कंफर्म करें। आपके थंबनेल का साइज 1280 बाय 720 pixels होना चाहिए और जो मैं पर्सनली उसे करती वह है 1920 बाय 1080 pixels है ।
- आप जब भी कैनवा से थंबनेल को डाउनलोड करें तो फिर उसे पीएनजी या फिर जेपीजी फॉर्मेट में ही डाउनलोड करें क्योंकि यह दोनों ही फॉर्मेट युटुब एल्गोरिथम के अंदर accepted है।
इसके बाद yt स्टूडियो के अंदर जाकर अपना थंबनेल को ऐड कर दें।
Also Read:
क्या एआई मेरे यूट्यूब चैनल के साथ मेरी मदद कर सकता है?
Best Thumbnail Banane Ke Top 9 Tips
अगर आपको बेस्ट थंबनेल बनाना है तो कुछ टिप्स आपको फॉलो करने चाहिए
1. हमेशा ब्राइट कलर्स का use करें
ब्राइट कलर्स जैसे की रेड, येलो, ग्रीन यूजर की अटेंशन को grab करते हैं और हमेशा इनको ब्लैक कलर के साथ ग्रेडियंट की तरह use करें। यह आपको हाई ctr देते हैं.। अगर आप टेक की वीडियो बना रहे हैं तो फिर नियॉन ग्रीन इफेक्ट या फिर रेड कलर का ब्लैक ग्रैडीअन्ट बैकग्राउंड के साथ use करें।
2. Human फेस का use करें
अगर आप अपने थंबनेल के अंदर क्लोज अप फेस use करते हैं। और उसके अंदर भी डिटेल टेक्सचर और हाई क्वालिटी के साथ फेस की इमेज को use करते हैं तो वह यूजर को बहुत अट्रैक्ट करती है। अगर आप अपने पर्सनल ब्रांडिंग कर रहे हैं तो आप अपनी खुद की भी फोटो लगा सकते हैं। कन्सिस्टन्ट वर्क से फोटो को use करने से आपकी ऑडियंस आपको रिकॉग्नाइज करने लगती है।
3. Size
अगर हम यूट्यूब के आइडियल थंबनेल की बात करें, तो ज्यादातर युटयुबर्स 1280*720 पिक्सल्स का साइज बताते हैं । लेकिन मैं पर्सनली 1920*1080 पिक्सल साइज का thumbnail use करती हु। इसकी जो क्वालिटी होती है वह बहुत हाई होती है और यह मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रही हूं, मैंने एक कोर्स के अंदर इसकी पूरी डिटेल पड़ी है । और इधर अपने एक्सपीरियंस के अकॉर्डिंग मैं यहां इनफॉरमेशन शेयर कर रही हूं।
अगर हम थंबनेल के फॉर्मेट की बात करें तो आप jpg, png या फिर gif इमेज फॉर्मेट use कर सकते हैं। आपका टोटल फाइल साइज 2 mb से कम होना चाहिए। आपकी thumbnail की इमेज हाई रेजोल्यूशन और 4K कंपैटिबल भी होनी चाहिए।
4. हमेशा बोल्ड और रीडेबल टेक्स्ट का use करें।
एक अच्छे थंबनेल का यह रूल होता है कि आप उसके अंदर कम से कम टेक्स्ट को ऐड करते है, जिससे यूजर की नजर अगर आपके थंबनेल के ऊपर पड़े। आपको अपने थंबनेल के अंदर अपनी वीडियो का पूरा कंटेंट नहीं डालना है। सिर्फ शॉर्ट लाइन के अंदर एक क्यूरियोसिटी क्रिएट करनी है।
कम शब्द यूजर के मन पर ज्यादा इफेक्ट डालते हैं। हमेशा ब्राइट कलर का थम्नैल के अंदर use करे । डार्क बैकग्राउंड के ऊपर लाइट कलर का टेक्स्ट और लाइट बैकग्राउंड के ऊपर डार्क कलर का टेक्स्ट use करें।
अगर fonts की बात करें तो आप हमेशा बोल्ड वर्जन फोंस का use करें जैसे लेमन मिल्क, हेडिंग प्रो, khand, sans serif, bebas neue ये सभी fonts बहुत ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर ग्राफिक डिजाइनर इन्हें use करते हैं।
5. अपने काम में कंसिस्टेंसी मेंटेन रखें।
आपकी thumbnail जो भी है उसमें कलर , फोटो, टेक्स्ट, सभी कुछ एक कंसिस्टेंट वे में पब्लिश करें, ताकि यूजर आपकी वीडियो को देखकर ही पता लगा सके कि यह थंबनेल आपका है।
6. डिजाइन को बहुत सिंपल रखें
हमेशा यही याद रखें की सुंदरता हमेशा सादगी में ही बसती है। जितना आप सिंपल डिजाइन रखेंगे, जितने कम टैक्स का use करेंगे और सब कुछ इमेज, फेस और टेक्स्ट सब कुछ क्लियर रखेंगे वह thumbnail उतना ज्यादा अट्रैक्टिव बनेगा।
7. क्यूरियोसिटी क्रिएट करें
थंबनेल का main मोटिव ctr को बढ़ाना होता है, तो अगर आपका थंबनेल क्युरीआसिटी क्रिएट कर रहा है जैसे किसी की कोई प्रॉब्लम सॉल्व करना या फिर यह चीज क्यों जरूरी है या आप इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व कर सकते हैं ? अगर आप कोई क्यूरियोसिटी क्रिएट करते हैं तो वह थंबनेल बेस्ट माने जाते हैं ।
8. अपने Thumbnail में इमोशनल एलिमेंट्स का use करें
इससे फायदा हुआ कि आपका thumbnail बहुत अट्रैक्टिव लगेगा । इमोशनल एलिमेंट्स आप अपने thumbnail में ऐड कर सकते हैं।
9. मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन
थंबनेल का मोबाइल ऑप्टिमाइज होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि 70% से ज्यादा यूजर यूट्यूब के मोबाइल पर है । और थंबनेल देखकर ही यूजर आपकी वीडियो पर क्लिक करते हैं।
अगर थंबनेल मोबाइल के ऊपर सही से नहीं दिखेगा या फिर आधा दिखेगा । तो फिर वह मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज नहीं होगा और यूट्यूब उस वीडियो को डाउन कर देगा.। इसलिए हमेशा सही फॉर्मेट साइज में ही अपने थंबनेल को बनाएं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने डिस्कस किया कि आप फ्री में थंबनेल को कैसे क्रिएट कर सकते हैं। और बहुत सारी ऐप्स है जैसे canva, pixellab जैसे फ्री टूल से आप मोबाइल के ऊपर ही थंबनेल प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं। Thank you so much.
Canva se thumbnail kaise banaye free mein?
canva से thumbnail फ्री में बनाने के लिए आपको युटुब थंबनेल templates को सर्च करना होगा और वहां पर अपने पसंद के टेंप्लेट को एडिट करके अपने अकॉर्डिंग थंबनेल को क्रिएट करना होगा । फ्री वर्जन के अंदर आपको watermark देखने को मिलेगा। बट अगर आप प्रीमियम वर्जन use करते हैं तो आपका watermark ऑटोमेटेकली रिमूव हो जाएगा।
Best free thumbnail maker app kaun si?
अगर आप थंबनेल बनाने के लिए बेस्ट एप के लिए पूछ रहे है, तो फिर canva बिगनर्स के लिए सबसे बेस्ट app मानी जाती है क्योंकि उसके अंदर ऑलरेडी फ्री बेस्ट टेंपलेट्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिट करना होता है। इसके बाद अगर आपको ग्राफिक की नॉलेज है कि कौन सा कलर के ऊपर कौन सा टेस्ट अच्छा लगेगा या फिर कौन सा कलर मेरे थंबनेल को बहुत अच्छा बना सकता है तो इसके लिए मोबाइल के ऊपर pixellab app बहुत अच्छा काम करता है । इसके अलावा अगर आप प्रोफेशनल तरीके से काम करना चाहते हैं तो adobe का फोटोशॉप सबसे बेस्ट माना जाता है।
Professional thumbnail design tips kya hain?
अगर आप एक प्रोफेशनल थंबनेल बनाना चाहते हैं तो आपको उसका साइज 1920 बाय 1080 रखना होगा। हमेशा अपने थंबनेल को अल्ट्रा फॉर्मेट में ही बनाएं। साथ ही जो थंबनेल का फॉर्मेट होगा वह जेपीजी जीआईएफ या फिर पीएनजी में ही use करें और यह भी ध्यान रखें की टोटल इमेज साइज 2MB से एक्साइड ना हो. बोल्ड टेक्स्ट का use करें । डिजाइन को मिनिमल रखे। मिनिमम एलिमेंट्स का use करके जो थंबनेल बनाया जाता है वह बहुत अट्रैक्टिव होता है। फेस की क्लोजअप पिक use करें । फैसियल एक्सप्रेशंस को कंपलीटली शो करें इसके लिए क्लेरिटी और टेक्सचर का फीचर आप लाइट्रूम के अंदर use कर सकते हैं।
YouTube shorts ke liye thumbnail different hai kya?
यूट्यूब शॉर्ट्स हमेशा वर्टिकल फॉर्म में दिखाई जाती है जो हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर फिट होती है । तो इसके लिए इनका थंबनेल का साइज भी अलग होता है जैसे 9:16 या फिर 1080 बाय 1920 pixelsका साइज यूट्यूब शॉट्स के लिए सही होता है।
क्या आप यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद थंबनेल बदल सकते हैं?
अगर आप अपने वीडियो को अपलोड कर चुके हैं तो फिर आप अपनी थंबनेल को yt स्टूडियो में जाकर चेंज कर सकते हैं। उसके लिए आपको सबसे पहले yt स्टूडियो में लॉगिन करना होगा और वहां पर कंटेंट के अंदर जाकर उस वीडियो को चूज करना होगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं । वहां पर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने थंबनेल पर जाकर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें और वहां पर अपना कस्टम थंबनेल को ऐड कर दें।







