YouTube Channel Monetize Nahi Ho Raha : अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं, तो आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना होता है और अगर शॉर्ट वीडियो पर काम कर रहे हैं तो आपको 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज चाहिए होते हैं. लेकिन बहुत से यूट्यूब क्रिएटर ऐसे होते हैं जो यह criteria complete कर लेते हैं फिर भी उनके चैनल मोनेटाइज नहीं होता. और उन्हें YouTube Partner Program (YPP) की तरफ से रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.
इस गाइड के अंदर हम डिटेल में जानेंगे कि ऐसे कौन से कारण है जिनके कारण आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो रहा है और उसका सॉल्यूशन क्या है.
Table of Contents
YouTube चैनल Monetize नहीं Ho रहा
अगर आपका भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो रहा है तो आप नीचे दिए गए reasons में से देखें कि आपकी चैनल में क्या कमी आ रही है और उसको कैसे सही कर सकते हैं.
1. Reused Content Ya Repetitive Videos
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की तरफ से यह सबसे common reason है जो ज्यादातर क्रिएटर face करते हैं. और यह issue आपको तब मिलता है जब आप दूसरे का कंटेंट इस्तेमाल कर रहे हैं. आप दूसरे की वीडियो को बिना कोई वैल्यू प्रोवाइड करें use करते हैं अपनी commentary नहीं डालते या अपना स्टोरी टेलिंग या एनालिसिस नहीं डालते तो आपको reuse कंटेंट का सामना करना पड़ेगा.
समाधान: इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आपको अगर दूसरे की वीडियो को use करना पड़े तो उसकी एनालिसिस या स्टोरी टेलिंग प्रोवाइड करें या फिर अपनी वॉइस ओवर डालें, commentary डालें और अगर आप AI visuals का उसे करके वीडियो बना रहे हैं तो स्क्रिप्ट खुद से लिखें और अपना खुद का वॉइस ओवर दे. ताकि यूट्यूब के AI मतलब gemini को लगे कि आपके कंटेंट के अंदर वैल्यू है.
2. AdSense Account Setup Issues
आपको अपना ऐडसेंस अकाउंट के सेटअप सही तरीके से करना होता है कुछ क्रिएटर को यह नहीं पता होता कि हम सिर्फ एक इंसान के लिए सिर्फ एक ही ऐडसेंस allowed है. और वह मल्टीप्ल ऐडसेंस की प्रॉब्लम में फंस जाते हैं या फिर अपना पेमेंट प्रोफाइल सही से नहीं भरते या फिर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो भी आपको adsense अकाउंट use करने में परेशानियां आएगी.
समाधान : हमेशा अपने लीगल नाम से ही ऐडसेंस अकाउंट बनाएं और उसमें पेमेंट प्रोफाइल की जानकारी भी सही तरीके से भरे और जो गूगल के द्वारा भेजा गया pin है उसको भी सही तरीके से भरकर वेरीफाई करें ताकि आप ऐडसेंस को सही तरीके से इस्तेमाल कर पाए और अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो अपने पेरेंट्स की हेल्प ले जो पेमेंट को हैंडल कर ले.
3. Watch Time Aur Subscribers Ka Misunderstanding
यूट्यूब का algorithm यह चेक करता है कि आपका watch time ऑर्गेनिक है या फिर आर्टिफिशियल जैसे bots का इस्तेमाल करके watch time पूरा किया गया हो किसी एक वीडियो पर अचानक से बहुत ज्यादा व्यू बढ़ गए हो. एक ही लोकेशन से बार-बार व्यू आ रहे हैं. या फिर सब व्हाट्सएप ग्रुप से सब्सक्राइबर्स लिए हैं तो आपका मोनेटाइजेशन डिसएबल हो जाएगा. अगर यूट्यूब को पता लगता है कि आपका ट्रैफिक इनवेलिड है तो वह आपका ऐडसेंस परमानेंटली disqualify भी कर सकता है.
समाधान : आपको हमेशा सही तरीके से seo करके और अपने ऑर्गेनिक मेथड से ही यूट्यूब चैनल को grow करना है और organic विजिटर को लाने हैं ताकि आपका वॉच टाइम और सब्सक्राइबर सही तरीके से बढ़ सके. उसके लिए आपको कंटेंट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना है. यूट्यूब वीडियो बनाने के प्रॉपर मेथड से वीडियो बनानी है स्क्रिप्ट राइटिंग खुद से करनी है.
4. Policy Violations Aur Community Guidelines
अगर आपके चैनल पर कोई भी स्ट्राइक आ जाती है तो या फिर कॉपीराइट का इशू आता है तो फिर यूट्यूब आपके मोनेटाइजेशन को डिसक्वालीफाई कर देगा. नीचे कुछ जरूरी violation दिए गए हैं जो आपको अवॉइड करने हैं:
- Hate speech या harassment content
- Sexual content या explicit Material
- violent या dangerous content
- Misinformation या scam promotion
समाधान : सबसे पहले आप यूट्यूब की सभी पॉलिसी को अच्छी तरह पड़े और उसको फॉलो करें और कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं बनाएं जिसके कारण आपको कॉपीराइट का सामना करना पड़े और आपको मोनेटाइजेशन में दिक्कत है कोई भी ऐसा म्यूजिक भी use नहीं करें जो कॉपीराइट स्ट्राइक दे दे.
5. Misleading Metadata Aur Clickbait
आपको अपनी वीडियो के टाइटल डिस्क्रिप्शन और थंबनेल में कोई भी मिसलीडिंग इनफार्मेशन देने से बचाना है. क्योंकि यूट्यूब के अंदर यह स्पैम मेटा डाटा के category के अंदर आता है. आपको कुछ चीज ध्यान मे करनी चाहिए:
- आपको अपने video के अंदर कोई भी इंस्टेंट अप्रूवल trick या फिर कोई false प्रॉमिस नहीं देना है
- आपको अपनी कोई अर्निंग प्रूफ नहीं दिखानी कोई फेक स्क्रीनशॉट भी नहीं दिखाने.
- आपको अपने वीडियो का थंबनेल और वीडियो का कंटेंट एक दूसरे के अनुरूप होना चाहिए.
- इस बात का भी ध्यान रखना है कि डिस्क्रिप्शन में comma से सेपरेटेड बहुत सारे कीवर्ड को stuff नहीं करना है.
समाधान : आपको हमेशा अपने वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन सही लिखना है clickbait नहीं बनाना. डिस्क्रिप्शन में नेचुरल तरीके से ही कीवर्ड को use करना है. टैक्स रेलीवेंट लिखने हैं और लिमिटेड रखने हैं.
6. Incomplete Channel Setup
बहुत से क्रिएटर yt स्टूडियो में जाकर चैनल की सेटअप ही नहीं करते. जैसे चैनल का बैनर, चैनल का लोगो, चैनल का डिस्क्रिप्शन भरना. जिससे यूट्यूब को चैनल बहुत अनप्रोफेशनल लगता है. हमेशा यह ध्यान रखें यूट्यूब प्रोफेशनल और कंसिस्टेंट चैनल को ही मोनेटाइज करता है.
समाधान : आपको हमेशा yt स्टूडियो में जाकर चैनल का सेटअप सही तरीके से करना है. यह सिर्फ मोनेटाइजेशन के लिए नहीं बल्कि seo के लिए भी जरूरी है. चैनल को प्रोफेशनल लुक देने के लिए भी यूजर के मन में फर्स्ट इंप्रेशन को क्रिएट करता है. इसके बाद आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपको नियमित समय पर वीडियो को अपलोड करना है ताकि यूट्यूब को देखें कि आपका चैनल एक्टिव है.
7. Copyright Claims Aur Content ID Strikes
अगर आपके चैनल पर कोई एक्टिव कॉपीराइट स्ट्राइक है तो फिर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो सकता आप अपने चैनल पर दूसरे की वीडियो दूसरे का म्यूजिक, मूवी के क्लिप, टीवी शो की क्लिप चलाते हैं तो फिर आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है जिसके कारण आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा.
समाधान : आपको कॉपीराइट पदार्थ को use नहीं करना है और कुछ ऐसे सोर्सेस होते हैं जहां से आप बिना किसी कॉपीराइट के कंटेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे pexels, pixabay, यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी. इसके लिए आपको अपने पुराने वीडियो को चेक करना है कॉपीराइट क्लेम वाली वीडियो को देखना है उनको एडिट करना है या फिर डिलीट कर देना है.
ये भी पढ़े :
- YouTube Analytics ko Samajhne ka Tarika
- Faceless Channel Ke Liye Shorts Better Hai Ya Long Videos
- Youtube Ke Liye AI Se Keyword Research Kaise Kare?
यूट्यूब पर 4000 वॉच टाइम कैसे पूरा करें?
अगर आप यूट्यूब पर 4000 घण्टे का watch time पूरा करना चाहते है यों नीचे दिए गए steps को follow करे :
- आप अपने चैनल पर 10 मिनट से लम्बी video बनाये क्योंकि उसमे इंगेजमेंट ज्यादा मिलता है.
- नियमित live stream करें. और कोशिश करें की 90-120 मिनट की live stream करे. अगर 20-30 viewers भी आते है तो आपके watch time मे 2-3 घंटे का watch time आसानी से हो जाता है.
- एक जैसी videos को playlist मे डाले क्योंकि viewer आपकी और भी videos को देखते है.
- हमेशा अपनी video मे end screen का इस्तेमाल करे ताकि user आपकी दूसरी video को देखे.
- आप अपने video के लिए evergreen content को ले, क्योंकि ये content आउटडेटेड नहीं होगा और आपको लम्बे time तक watch time मिलेगा.
- सबटाइटल और captions के इस्तेमाल से इंगेजमेंट बढ़ता है.
- short video बना कर अपनी video पर traffic लाये.
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने देखा कि ऐसे कौन से सात कारण है जिनके जिनकी वजह से हमारे चैनल पर मोनेटाइजेशन में दिक्कत आ रही है. आपके चैनल पर जो भी प्रॉब्लम आई है उसे प्रॉब्लम को प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. थैंक यू सो मच.
Kitne din mein monetization approve hota hai?
Youtube 30 – 90 दिन का time monetization के लिए लेता है. और अगर monetization reject हो जाता है तो वापिस 30 दिन का समय wait करना पड़ता है वापिस apply करने के लिए.
Shorts channel monetize hota hai kya?
हाँ, shorts channel को monetize करने के लिए आपको 1000 subscribers और 10 मिलियन views पिछले 90 दिनों मे चाहिए.
Rejection ke baad kya karna chahiye?
अगर आपको monetization rejection मिलता है तो आप mail ध्यान से पढ़े और कारण समझें, जिन video मे problem है उन्हें delete करदे और channel को सुधार करें. 30 दिन के wait पीरियड के बाद वापस apply करे. अगर आपको लगता है की decision गलत है तो आप अपील भी डाल सकते है.






