Short Video का Title कैसे लिखे? 10x व्यूज़ बढ़ाने के 15+ टिप्स

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

short video ka title kaise likhe

आप अगर Short Video पर काम कर रहे हैं, और अपना चैनल शॉर्ट वीडियो की basis पर ही grow करने की सोच रहे हैं। तो आपको Short Video Ka Title Kaise Likhe , इस पर ध्यान देना होगा। Short Video 15 से 60 सेकंड के अंदर बनाए जाते हैं और उसके अंदर title लिखना एक बहुत बड़ा चैलेंज है।

आज हम यह जानेंगे कि शॉर्ट वीडियो का टाइटल कैसे लिखना है, उसके रूल्स क्या है, शॉर्ट वीडियो के टाइटल का फॉर्मेट क्या है, और कौन से ऐसे method है जिससे हम टाइटल को optimize कर सकते हैं।

Shorts वीडियो Ka टाइटल Kaise लिखे

अगर आपको अपनी शॉर्ट वीडियो को वायरल करने कर लिए टाइटल का चुनाव सही से करना होगा। हमने कुछ 15 टिप्स दिए हैं जिससे आप अपने टाइटल को seo ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और अपनी शॉर्ट वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

1. Numbers का यूज़ करें

अगर आप अपनी शॉर्ट वीडियो के टाइटल के अंदर नंबर्स का use करते हैं, जैसे टॉप 10 या कुछ और तो फिर उसका ctr 30% तक इंक्रीज हो जाता है। क्योंकि यह टाइटल बहुत क्यूरियोसिटी पैदा करते है और कुछ specific है और इनका ctr और इंगेजमेंट ज्यादा मिलता है।

2. टाइटल के अंदर क्यूरियोसिटी बनाएं

क्यूरियोसिटी इंक्रीज करने से यूजर आपके शॉर्ट टाइटल के ऊपर क्लिक करेंगे क्योंकि वह यूजर के अंदर एक जिज्ञासा उत्पन्न करते हैं कि आखिर इसके अंदर क्या है या फिर क्या सीक्रेट है?

3. टाइटल के अंदर इमोशनल ट्रिगर्स का use करें।

आपने टाइटल के अंदर कुछ इमोशनल वर्ड्स सरप्राइज या कुछ एक्साइटमेंट वाले शब्द का use करें । उससे यूजर शॉर्ट टाइटल को क्लिक करेगा।

4. कीवर्ड रिसर्च करके सही से टाइटल के अंदर लगाए

टाइटल के अंदर लगाए गए कीवर्ड बहुत मैटर करते हैं। हमें अपने टाइटल के अंदर दो से तीन कीवर्ड को इंक्लूड करना है और ऐसे कीवर्ड को चूज करना है जिनका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और कंपटीशन बहुत कम हो जिससे हमारी शॉर्ट वीडियो को रैंकिंग मिल सके.

युटुब एल्गोरिथम उसे एक अच्छा कंटेंट और नया कंटेंट के कारण उसे रैंकिंग दे। कीवर्ड रिसर्च के लिए आप बहुत सारे टूल्स का use कर सकते हैं जैसे मैं पर्सनली ट्यूब बड़ी का use करती हूं. आप कीवर्ड को यूट्यूब सर्च क्वेरी या गूगल ट्रेंड से भी निकाल सकते हैं।

5. फोकस कीवर्ड को सबसे पहले टाइटल के अंदर इंक्लूडकरे

एक शॉट के अंदर बहुत सारे टैग्स डिस्क्रिप्शन में भी लगाए जाते हैं और कुछ टैग्स टाइटल के अंदर लगाया जाता है । तो जो टाइटल के अंदर आप दो से तीन टैग लगाएंगे उसमें से जो main कीवर्ड होगा वह आप सबसे पहले ही write करें।

Focus कीवर्ड को एकदम स्टार्टिंग में राइट करना चाहिए क्योंकि युटुब एल्गोरिथम सबसे पहले वाले कीवर्ड को ज्यादा प्रेफरेंस देता है।

ये भी पढे:

6. ब्रांडेड टाइटल को एक अलग इंपॉर्टेंस मिलती है.

अगर आप अपने चैनल की ब्रांडिंग पर काम कर रहे हैं वह ब्रांडिंग कोई भी हो सकती है आपकी कंपनी की या फिर आपकी नाम की।

तो फिर अपना नाम या फिर अपना ब्रांड का बिजनेस का नाम अपने टाइटल के अंदर इंक्लूड करें । जो आपकी प्रेजेंट ऑडियंस है वह आपके ब्रांड नेम को देखकर फॉरेन क्लिक करेगी और आपको इनिशियल बूस्ट मिलेगा जो चैनल की रैंकिंग के लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है।

7. Mix लैंग्वेज जैसे हिंदी प्लस इंग्लिश का use करें

अगर आप इंडियन ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं और अपना कंटेंट हिंदी में बना रहे हैं तो आपको हिंदी प्लस इंग्लिश दोनों लैंग्वेज को मिक्स करके अपना टाइटल का क्रिएट करना होगा. क्योंकि हमारी जो बोलने की लैंग्वेज है उसके अंदर भी हिंदी और इंग्लिश दोनों मिक्स होते हैं ।

तो एक पार्टिकुलर टिपिकल हिंदी लैंग्वेज के बदले एक ट्रांसलेशन टोन यूजर को मिलेगी जो यूजर को क्लिक करने के लिए अट्रैक्ट करेगी. अगर हम दोनों लैंग्वेज का use करके अपने टाइटल का अपने टाइटल को इस क्रिएट करते हैं , तो फिर एक स्टडी के अकॉर्डिंग 4 टाइम्स उसमें इंक्रीमेंट देखने को मिला है।

8. टाइटल को ट्रेंड्स के अकॉर्डिंग ही चुने

अगर आप अपने टाइटल के अंदर ट्रेंड्स को इंक्लूड करते हैं जैसे ट्रेंडिंग हैक्स या 2025 के लेटेस्ट अपडेट्स या वायरल हेक्स इस तरह के ट्रेंडिंग टॉपिक यूजर को वीडियो के ऊपर क्लिक करने के लिए मोटिवेट करते हैं.

9. टाइटल को क्वेश्चन के फॉर्मेट में लिखें

हम अगर टाइटल को क्वेश्चन फॉर्म के अंदर लिखते हैं जैसे 3D एनीमेशन कर्व कैसे बनाएं तो इसके अंदर यूजर के अंदर क्यूरियोसिटी पैदा होगी कि इसमें इस कर्व को मैं कैसे बना सकता हूं और वह वीडियो को पूरा देखने के लिए उत्सुक होगा।

10. प्रॉपर #Hashtags का इस्तेमाल करें

अगर आपको अपने शॉर्ट वीडियो की discoverability बनानी है तो आपको 3 से पांच # को अपने टाइटल के अंदर इंक्लूड करना चाहिए.। अगर हम सही तरीके के #अपने टाइटल के अंदर use करते हैं। तो हम अपनी शॉर्ट वीडियो की डिस्कवरेबिलिटी दो से तीन गुना तक बढ़ा सHashtag

11. A/B टेस्टिंग करें

हमें A/B टेस्टिंग करनी होती है जिसके अंदर हम दो तरह के टाइटल को अपनी शॉर्ट वीडियो के लिए इंक्लूड करके, यह टेस्ट करते हैं कि कौन सी वीडियो की हो कौन से टाइटल के ऊपर हमें हाई ctr मिल रहा है. जो टाइटल अच्छा ctr देता है हम उसे रेफर करते हैं और उसे लगा देते हैं।

अभी आज के टाइम पर ट्यूब बड़ी से साइकलिंग शॉर्ट्स का ट्रेंड बहुत तेजी से चल रहा है जिसके अंदर openai के थ्रू टुबिडी से इंटीग्रेटेड करके और एक थर्ड पार्टी ऐप को इंक्लूड करके हम एक कोड क्रिएट करते हैं

जिसके अंदर ऑटोमेटेकली एक पार्टिकुलर टाइम पीरियड के बाद हमारे शॉर्ट वीडियो के टाइटल चेंज होते रहते हैं क्योंकि यूट्यूब का एल्गोरिथम नई टाइटल पर वीडियो को वापस बूस्ट देता है।

12. टाइटल लेंथ को ऑप्टिमाइज करें

उसके लिए आपको यह भी देखने की टाइटल की लेंथ सही तरीके से ऑप्टिमाइज जो और टाइटल आपके मोबाइल फोन के ऊपर भी पूरी तरह से दिखे आपको अपने टाइटल की लेंथ को 60 से 70 कैरेक्टर के बीच में रखना चाहिए ताकि वह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पैर सही तरीके से यूजर को दिखाई दे.

13. वॉइस सर्च से ऑप्टिमाइज करें

अभी एंड्राइड टीवी के चलने से बहुत सारे बड़े और बच्चे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को टीवी के ऊपर ही वॉच करना पसंद करते हैं जिसके लिए वह टॉपिक को वॉइस से सर्च करके ज्यादा प्रेफर करते हैं इसलिए आपका टाइटल वॉइस टाइपिंग या वॉइस सर्चिंग के लिए भी सही होना चाहिए.

14. Collab का मेंशन करें

अगर आपका चैनल पॉडकास्ट से रिलेटेड है या फिर आप अपने चैनल के अंदर कोई पार्टिकुलर युटुबर या कोई पार्टिकुलर सेलिब्रिटी को इंक्लूड कर रहे हैं तो अपने टाइटल के अंदर उसे इनफ्लुएंसर या फिर गेस्ट का नाम ऐड करें

क्योंकि जो ऑलरेडी बहुत सक्सेस का चुके हैं उनके बारे में लोग पढ़ना चाहते हैं और हमेशा से पढ़ना चाहेंगे तो इसलिए उनका नाम मेंशन करना ना भूले यह ctr के अंदर बहुत मैटर करता है.

15. AI टूल्स का Use करें

AIटूल्स जैसे कि chatgpt, gemini ai, grok ai का use करके आप अपने टाइटल को जनरेट करवा सकते हैं । मुझे पर्सनली यह मेथड बहुत अच्छा लगता है और chatgpt आपकी कंटेंट को एनालाइज करके आपके लिए एक बहुत अच्छा टाइटल जनरेट कर देता है।

शॉर्ट वीडियो टाइटल क्यों महत्वपूर्ण है?

शॉर्ट वीडियो को वायरल होने के लिए वीडियो की कंटेंट के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो का टाइटल वह पहला इंप्रेशन होता है जिसके अंदर यह डिसाइड होता है कि यूजर इस वीडियो को क्लिक करेगा या नहीं।

यूट्यूब शॉट एक बहुत अच्छा मेथड है अपने चैनल को जल्दी से मोनेटाइज करने के लिए क्योंकि आज के टाइम पर usa शॉर्ट चैनल पर मिलियंस के व्यूज लाकर बहुत अच्छी अर्निंग की जा रही है। अगर हम लॉन्ग चैनल की बात करें तो लॉंग विडिओ का ctr 15-20 पर्सेन्ट वही शॉर्ट वीडियो को इंगेजमेंट ज्यादा मिलता है ।

अच्छे Short Video Title का फॉर्मेट क्या होता है?

हमेशा हमारा टाइटल सटीक होना चाहिए और वीडियो के कंटेंट से पूरा मैच होना चाहिए। हमें clickbait टाइटल को चूज़ नहीं करना है क्योंकि ऐल्गरिदम कहीं ना कहीं पेनल्टी को लगा देता है।

हमें 2 से 3 कीवर्ड को अपने टाइटल के अंदर इंक्लूड करना है. हमारे टाइटल की लेंथ 60 से 70 कैरेक्टर की रखनी है और यह भी ध्यान रखना है कि हमारा टाइटल पूरी तरह मोबाइल से ऑप्टिमाइज हो मतलब हमारा टाइटल मोबाइल पर भी पूरा दिखना चाहिए.।

हमें पहले main कीवर्ड को अपने टाइटल के अंदर रखना है इसके अलावा हम अपने टाइटल में एक या दो इमोजी ताकि टाइटल पर ध्यान जाए और कुछ तीन या चार हैशटैग का भी use कर सकते हैं, साथ ही हम अपने टाइटल के अंदर कुछ क्यूरियोसिटी भी लगा सकते हैं ताकि ctr इंक्रीज हो सके।

Conclusion

इस आर्टिकल में आप सभी ने यह जाना की एक शॉर्ट वीडियो का टाइटल जितना अच्छा होगा और कंपलीटली युटुब एल्गोरिथम फॉरमैट को फॉलो कर रहा होगा और completely seo ऑप्टिमाइज होगा, वह व्यूज और रैंकिंग और साथ ही रेवेन्यू को भी बूस्ट करेगा। Thank you so much .


मैं यूट्यूब टाइटल कैसे लिखूं?

आपको हमेशा short title को ही लिखना है, और main कीवर्ड को सबसे पहले starting मे लिखना है और इसके साथ 4-5 hashtags भी साथ मे लिखने है।


यूट्यूब पर टाइटल कैसे वायरल करें?

Title को viral करने के लिए आपको टाइटल के अंदर main keyword , hashtags, और tags का use करना चाहिए। और keywords ऐसे लेने है जिनका volume high और competition कम हो।


यूट्यूब वीडियो में टाइटल टैग कैसे लगाएं?

यूट्यूब वीडियो मे title tag लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:
1.YouTube Studio में sign in करें
2. left side मे दिए गए menu में जाकर, content को चुनें
 3. इसके बाद, अपना वीडियो चुनें
 4. ज़्यादा दिखाएं पर click करें और tag add करे।

3 thoughts on “Short Video का Title कैसे लिखे? 10x व्यूज़ बढ़ाने के 15+ टिप्स”

Leave a Comment