मिरर वीडियो कैसे बनाएं? मिरर वीडियो किसी वीडियो को flip करना होता है जिससे वह वीडियो एकदम उसको ऐसे दिखते जैसे हमने उसको मिरर में देखा हो। आज के टाइम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर मिरर वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।
जिस तरह से मिरर के अंदर आप देख सकते हैं जो चीज राइट साइड में होती है वह लेफ्ट साइड में देखते हैं और जो लेफ्ट में होती है वह राइट साइड भी होती है। ऐसे ही मिरर वीडियो के अंदर हम ऑब्जेक्ट की पोजीशन को चेंज कर देते हैं जिसे वह मिरर के अंदर जैसी दिखती है। आप mirror वीडियो को फ्लिप वीडियो या रिवर्स साइड वीडियो भी कह सकते हैं।
Table of Contents
Mirror वीडियो Kaise बनाएं?
मिरर वीडियो बनाने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफार्म को use कर के स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके अपनी वीडियो का mirror बना सकते हैं.
ऑनलाइन टूल से मिरर वीडियो बनाना
आप क्रोम ब्राउजर पर जाएंगे और सर्च करेंगे mirror video online free. आपको बहुत सारी साइट्स सर्च रिजल्ट में दिख जाएगी जो आपको अपनी वीडियो को अपलोड करके मेरा वीडियो बनाने का फीचर प्रोवाइड करेंगे.

इसमें से कुछ पॉपुलर ऑनलाइन टूल्स है :
Flip Video Online & Free
- Clideo
- Online video cutter
- Canva
- Videobolt
- Videocandy
- Kapwing
आपको कोई भी टूल को उसे करने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वीडियो को अपलोड करना है

वीडियो अपलोड के बाद वह ऑटोमेटेकली आपकी वीडियो को फ्लिप करके दे देगा और एक्सपोर्ट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह टूल्स बहुत अच्छे से आपकी वीडियो को फ्लिप करते हैं और क्वालिटी भी perfectly maintain रहती है।
इन टूल्स का use करके आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए बिना डायरेक्टली ही अपनी वीडियो को फ्लिप कर सकते हैं। फास्ट होते हैं। पर किसी-किसी साइट के अंदर आपको कुछ ही फ्री ट्रायल्स मिल पाते हैं और या फिर वाटर मार्क आ जाता है।
Also Read
- क्या एआई की आवाज यूट्यूब पर कॉपीराइट हो जाती है?
- यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
मोबाइल से मिरर वीडियो बनाना
अगर आप मोबाइल से मिरर वीडियो को बनाना चाहते हैं। तो आप प्ले स्टोर या ios स्टोर के ऊपर available कुछ एप्स को डाउनलोड करके वीडियो का मिरर बना सकते हैं।
एंड्राइड से मिरर वीडियो बनाने के लिए आप प्ले स्टोर से नीचे दी गई कोई भी ऐप को डाउनलोड करें
- CapCut
- InShot
- KineMaster
- Filmora
आपको कोई भी ऐप को डाउनलोड करना है और अपना प्रोजेक्ट को इंपोर्ट करना है

वीडियो को इंपोर्ट करने के बाद आप फीचर्स के अंदर rotate ऑप्शन के ऊपर जाएंगे ।

Rotate ऑप्शन पर जाने के बाद आपको मिरर ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको एक्सपोर्ट बटन क्लिक पर जाकर अपने वीडियो को सेव कर लेना है।

ios यह मेरा वीडियो बनाने के लिए आप नीचे दी गई आपको एप स्टोर से डाउनलोड करें :
- iMovie
- CapCut (iOS)
- Videoshop
आप same तरीके से ios पर भी मिरर विडिओ बना सकते है जैसे android पर बनाई है।
मोबाईल के ऊपर मिरर इमेज बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको watermark नहीं मिलता है और अगर मिलता है तो आप ad watch करके फ्री रिमूव कर सकते है।
कंप्युटर सॉफ्टवेयर से मिरर विडिओ
आप अपने कंप्यूटर पर एडिटिंग सिफ्टवेयर की मदद से mirror video बना सकते है, उसके लिए आप niche दिए गए कोई भी प्रोफेशनल टूल को यूज़ कर सकते है.
- Adobe Premiere Pro
- Camtasia
- Filmora
Adobe premier pro से मिरर वीडियो बनाने के लिए आपको इफेक्ट्स मे जाना है, और सर्च करी फ्लिप.

फिर वहां आपको ट्रांसफॉर्म के अंदर होरिजेंटल और वर्टिकल फ्लिप मिल जाएगा आप होरिजेंटल फ्लिप को ट्रैक करके वीडियो के ऊपर ड्रॉप करते हैं. इस तरह से आपका मेरा वीडियो बन जाएगा.
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से मेरा वीडियो बनाने का आपको यह फायदा होगा कि आपको एक प्रोफेशनल तरीके से मिरर वीडियो बना पाएंगे और कोई वाटर मार्क भी नहीं मिलेगा.
मिरर वीडियो बनाने के फायदे
- कई बार कुछ एक्सरसाइज, डांस ट्यूटोरियल होते हैं जिन्हें मिरर वीडियो बनाकर सामने वाले को स्टेप्स समझने मे बहुत आसानी हो जाती है ।
- अगर आपने अपनी वीडियो को रिकॉर्ड फ्रंट कैमरे से रिकॉर्ड किया है। तो कई बार कुछ मिस्टेक्स को करेक्ट करने के लिए भी हमें वीडियो का मिरर बनाना पड़ता है।
- कई बार हम कहीं पर कुछ टेक्स्ट एक्सप्लेन कर देते हैं तो वह उल्टे दिखाई देते हैं उसका मिरर बनाकर वह टेक्स्ट यूजर को सही तरीके से देखेंगे।
- बहुत बार कुछ क्रिएटिव इफेक्ट्स को डालने के लिए भी वीडियो एडिटिंग को परफेक्ट बनाने के लिए mirror वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है।
conclusion
आप बहुत ही आसान तरीके से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल या फिर कंप्यूटर से कुछ ही सेकंड्स में अपना mirror वीडियो को तैयार कर सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है कि आपकी वीडियो के अंदर वाटर मार्क ना आए। और जो वीडियो आप बना रहे हैं वह अच्छी क्वालिटी में दिखाई दे और टेक्स्ट का भी mirror ना हो जाए जिससे वह उल्टा दिखाई दे। धन्यवाद।
मिरर वीडियो बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका आपकी वीडियो का टेक्स्ट और लोगों उल्टा ना हो। अरे मोमेंट्स जैसे की कोई ship मूव कर रहा है तो फिर वह opposite ना दिखाई दे.
मिरर वीडियो बनाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
मिरर वीडियो बनाने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करना है। जिसमें आपको सिर्फ वीडियो को अपलोड करना होता है और आपकी मिरर वीडियो तैयार हो जाती है । जिसे आप एक्सपोर्ट के थ्रू डाउनलोड कर सकते हैं.
मिरर वीडियो कब बनानी चाहिए?
जब आपने अपनी वीडियो की रिकॉर्डिंग front कैमरे से की है और सभी कुछ उल्टा दिखाई दे रहा है। तो आपको मेरा वीडियो बनाने की जरूरत होगी।







