Finance Youtube Channel कैसे बनाए Complete Process Step by Step

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

Finance Youtube Channel kaise banaye

अगर आप फाइनेंस यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं और उसके द्वारा कमाई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। Finance Youtube Channel Kaise Banaye, अगर हम गूगल ट्रेंड्स की बात करें तो इसका उत्तर फाइनेंस यूट्यूब इंडिया के अंदर सर्चस 20% तक इंक्रीज हो गई है। भारत के अंदर 500 मिलियन प्लस युटुब के यूजर्स है और जिसमें 40% ऑडियंस फाइनेंस कंटेंट को सर्च करती है।

इस आर्टिकल के अंदर हम फाइनेंस यूट्यूब चैनल के ऊपर सभी डिटेल टॉपिक कवर करेंगे । जैसे फाइनेंस यूट्यूब चैनल क्या है और क्यों बनाएं? फाइनेंस niche का क्या पोटेंशियल है और चैलेंज कौन से हैं ? और आप फाइनेंस यूट्यूब चैनल के ऊपर किस तरह के 20 टॉपिक ka कंटेन्ट बना सकते हैं? फाइनैन्स यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे होता है? फाइनेंस US चैनल कैसे बनाएं और फेसलेस फाइनेंस चैनल कैसे बनाएं?

1000577225 Youtube Tips & SEO

Finance youtube channel क्या है?

फाइनेंस यूट्यूब चैनल पर वीडियो का कंटेंट और टॉपिक फाइनेंशियल टॉपिक को कवर करता है जैसे की पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, स्टॉक मार्केटिंग, बजटिंग, फाइनेंशियल प्लैनिंग जैसे टॉपिक वीडियो की कंटेंट के लिए कवर किए जाते हैं।

वीडियो का main इंटेंट इनफॉरमेशनल होता है। जिसमें यूजर्स को अपने money को मैनेज करने, सेविंग बढ़ाने और वेल्थ को इंक्रीज करने के टिप्स दिए जाते हैं। इंडिया के कुछ टॉप फाइनेंशियल चैनल जैसे कि प्राजंल कामरा (फाइनोलोजी), CA रचना फड़के रानाडे इन फाइनेंशियल चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स है। और यह फाइनेंशियल इनफॉरमेशन से जुड़ी प्रैक्टिकल टिप्स शेयर करते हैं।

ये भी पढे :

Finance यूट्यूब Channel कैसे Banaye

  • फाइनेंस का यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गूगल अकाउंट को क्रिएट करना होगा.
1000577227 Youtube Tips & SEO
  • जीमेल क्रिएट करने के बाद yt स्टूडियो को डाउनलोड कर ले और इस जीमेल से साइन अप कर रहे हैं.
1000577229 Youtube Tips & SEO
  • इसके बाद चैनल को क्रिएट करें और अपने चैनल का नाम चुने चैनल का नाम ऐसे फ्रेंडली कस करें इजी टू रिमेंबर और 1 ईयर 2 शब्द का चुने और अपने चैनल नाम के अंदर कीवर्ड भी ऐड करें ।
1000577231 Youtube Tips & SEO
  • इसके बाद कैनवस से आप लोगों और बैनर बना ले, अपने चैनल इनफॉरमेशन में ऐड करने के लिए और डिस्क्रिप्शन भी राइट करें । डिस्क्रिप्शन प्रॉपर राइट करें उसके अंदर # भी राइट करें। डिस्क्रिप्शन प्रॉपर राइट करें। उसके अंदर #। भी लगा दे और अपने दूसरे प्लेटफॉर्म्स अपने दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म का लिंक भी लगा दे।
1000577235 Youtube Tips & SEO
  • इसके बाद व्हाइट स्टूडियो क्रोम ब्राउजर में ओपन करके डेस्कटॉप मोड में yt स्टूडियो को ओपन करें और वहां पर सेटिंग्स में जाकर चैनल को प्रॉपर सेटअप करें. इसके लिए टैक्स साली वीडियो की क्रांतिकारी को फाइनेंस चूज करें वेरिफिकेशन करवा फोन नंबर ऐड करें और सभी फीचर्स को अनेबल करें.
1000577233 Youtube Tips & SEO

Finance channel मे कॉनसे topic पर videos बनाए?

फाइनेंस चैनल के अंदर आप कौन से टॉपिक पर वीडियो बनाये । ये choose करने के लिए आप weekly theme का use कर सकते हैं जैसे बजटिंग, इन्वेस्टमेंट एप्स, स्टॉक टिप्स या फिर आप लेटेस्ट अपडेट गूगल ट्रेंड से चेक करके भी अपने वीडियो का कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप फाइनेंस चैनल लिस्ट टाइप में भी जैसे टॉप 10 वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं। पॉडकास्ट या फिर केस स्टडीज भी अपने फाइनेंस चैनल पर दिखा सकते हैं।

ये भी पढे :

Faceless Finance YouTube Channel कैसे बनाए

फेसलेस यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्क्रिप्ट राइटिंग करनी होगी जो आप किसी भी ai जैसे chatgpt का use करके कर सकते हैं। इसके बाद अपनी वॉइस को रिकॉर्ड कर सकते हैं एक अच्छे माइक से या फिर ai वॉइस का use कर सकते हैं। इसके लिए elevenlab जैसी एप्स बहुत अच्छी वर्क करती है।

अगर आप फेसलेस फाइनेंस यूट्यूब चैनल बना रहे हैं, तो आपको फाइनेंस से रिलेटेड ही स्टॉक वीडियो और फुटेज को अपने वीडियो के अंदर एंबेड करना होगा। जिसे आप pexel/pixabay से कॉपीराइट फ्री वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

फेसलेस यूट्यूब चैनल वीडियो की एडिटिंग के लिए आप inshot / कैपकट का उसे करके एक अच्छी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, और साथ ही थंबनेल आप कनवा या पिक्सल ऐप से बना सकते हैं।

Finance US channel kaise banaye

US ऑडियंस को टारगेट करने के लिए फाइनेंस यूट्यूब चैनल अगर आप क्रिएट कर रहे हैं। तो फिर आपका कंटेंट उस मार्केट को ही फोकस करता हुआ होना चाहिए। आपको वही टॉपिक चूज़ करने हैं जो US यूजर्स के लिए चलते हैं।

इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स को फॉलो कर सकते हैं या फिर वहां US के ही क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने वीडियो कंटेंट की लैंग्वेज को इंग्लिश रखना होगा और सबटाइटल्स भी use कर सकते हैं।

अगर प्रमोशन की बात करें तो उस की ऑडियो ज़्यादातर reddit और US के फॉर्म्स पर ही अपनी वीडियो को प्रमोट करें। वीडियो का SEO करने के लिए आप टाइटल के अंदर US फाइनेंस टिप्स इस तरह के कीवर्ड को इंक्लूड करें।वीडियो का पब्लिशिंग टाइम भी बहुत मैटर करता है इसलिए अपनी वीडियो को पब्लिश आप US के टाइम जॉन के अकॉर्डिंग ही अपलोड करें।

Finance Videos कैसे बनाए

टॉपिक रिसर्च

टॉपिक रिसर्च: आपको अपने फाइनेंशियल चैनल पर जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो कंटेंट क्रिएट करना है, वह टॉपिक को रिसर्च करें। टॉपिक रिसर्च के लिए आप ai का use कर सकते हैं या फिर गूगल ट्रेंड्स का या यूट्यूब सर्च का ।

इसका प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करने के बाद ही आप अपने टॉपिक को चूज़ करें। और ऐसे टॉपिक चूज़ करें जिसकी मार्केट के अंदर डिमांड है। और जो कीवर्ड हाई सर्च वॉल्यूम और लो कंपटीशन वाले कीवर्ड है। और इससे ज्यादा कंप्लीट डाटा आप VIDIQ और Tubebuddy से निकाल सकते हैं ।

स्क्रिप्ट

फाइनेंस की वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी। स्क्रिप्ट को पहले एक नोट के रूप में लिखे और उसको अंदर हुक भी क्रिएट करें।

हुक यूजर को वीडियो के ऊपर बांधे रखने के लिए जरूरी होता है। आप स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए ai का हेल्प ले सकते हैं और जो वीडियो ऑलरेडी परफॉर्म कर चुकी है या फिर जिम में ऑलरेडी मिलियन के इंप्रेशन से वहां से आइडिया को ले सकते हैं।

वॉइस रिकॉर्डिंग

वॉइस रिकॉर्डिंग: इसके बाद अपनी स्क्रिप्ट के ऊपर आप अपने ऑडियो को रिकॉर्ड कर ले। अगर आप ai वॉइस डालना चाहते हैं तो आप elevenlab का use कर सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग

वीडियो एडिटिंग: वीडियो एडिटिंग आपकी परफेक्ट होनी चाहिए । इसके लिए आप कैपकट एंड inshot जैसे फ्री टूल्स का use कर सकते हैं।

और अगर आप 3D animation के थ्रू ग्राफ वगैरह को इंक्लूड करना चाहते हैं, तो आप एलाइट मोशन (alight motion) का use करके अपने मोबाइल पर ही वीडियो एडिटिंग को बहुत प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

थंबनेल डिजाइनिंग

थंबनेल डिजाइनिंग: थंबनेल हमारी वीडियो का बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट होता है । जो हमारी वीडियो का फर्स्ट इंप्रेशन को यूजर के मन के अंदर क्रिएट करता है। थंबनेल क्रिएट करने के लिए आप कनवा के फ्री युटुब थंबनेल टेंपलेट्स को use कर सकते हैं या फिर मोबाइल के ऊपर पिक्सललैब ऐप से ही थंबनेल को बहुत प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं।

लेंथ

लेंथ: अपने फाइनेंस वीडियो की लेंथ कम से कम 8 से 12 मिनट तक रखनी चाहिए और यह कोशिश करनी है कि आपकी वीडियो पर हर यूजर कम से कम 50% से ज्यादा टाइम तक वॉच करें।

Conclusion

फाइनेंस के अंदर यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है। इस टॉपिक में हमने सारी बातें डिटेल से जाने की, फाइनेंसियल यूट्यूब चैनल को हमें क्यों बनना चाहिए और हम उस और फेसलेस यूट्यूब चैनल फाइनेंस न्यूज के ऊपर कैसे बना सकते हैं ? और उनके चैलेंज और कुछ मिस्टेक्स जो हमें अवॉइड करने चाहिए। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद ।

Faceless finance channel ideas kya hain bina investment ke?

आप फेसलेस फाइनेंस चैनल बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं जिसके अंदर आपको एक स्मार्टफोन कुछ फ्री आई टूल्स जैसे की chagtgpt, स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए आप अपने फोन से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। पर वॉइस रिकॉर्डिंग या फिर ai वॉयस जनरेट कर सकते हैं जैसे elevenlabs. और वीडियो एडिटिंग के लिए फ्री टूल्स जैसे कि इनशॉट या capcut से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं और स्टॉक फुटेज pexels या pixabay से ले सकते हैं।

Finance niche mein YouTube RPM kitna hota hai India mein?

फाइनेंस लिस्ट के अंदर यूट्यूब rpm इंडिया के अंदर विडिओ के टॉपिक के ऊपर डिपेंड करता है, अगर आप पर्सनल फाइनेंस आपकी वीडियो का टॉपिक है तो आपको एवरेज rpm इंडिया भारत के अंदर 100 से 150 रुपए तक मिलेगा, स्टॉक मार्केट टॉपिक के ऊपर 150 से ₹200 का rpm रहता है, इन्वेस्टमेंट टिप्स के ऊपर 120 से ₹180 तक का rpm भारत में रहता है और क्रिप्टो या ब्लॉकचेन टॉपिक के ऊपर 80 से एक डेढ़ सौ रुपए तक का rpm भारत में आपको मिल जाएगा।

Finance channel growth ke liye best time kab upload karein?

फाइनेंस चैनल की ग्रोथ के लिए आपको वीक डेज के अंदर शाम को 7:00 से 9:00 के बीच में अपनी वीडियो को अपलोड करना चाहिए और वीकेंड के अंदर सुबह के टाइम पर अपनी वीडियो को अपलोड करेंगे तो फिर आपको अपनी वीडियो पर ज्यादा व्यूज देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment