Faceless Channel के लिए Shorts Better है या Long Videos

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

Faceless Channel के लिए Shorts Better है या Long Videos

Faceless Channel Ke Liye Shorts Better Hai Ya Long Videos : अगर आप youtube पर आना चाहते है, और अभी तक हिचक रहे है की अपना face, या अपनी voice को नहीं दिखाए. तो आप faceless channel बना कर youtube content creator बन सकते है. Faceless channel को लेकर आप confusion मे है की long video पर कज़्म करे या short video पर. तो अस्पताल बिलकुल सही article पर आये है.

इस article मे हम विस्तार मे बात करेंगे की किन मापदंडो पर youtube पर growth के लिए short video सही है या फिर long video. Conclusion मे हम ये भी बात करेंगे की फिर faceless पर कोनसी video पर काम करें.

Faceless चैनल Ke लिए Shorts बेटर Hai या Long वीडियोस

अगर आप ये जानना चाहते है की faceless चैनल के लिए long video पर काम करें या फिर short video पर. तो उसके लिए हम youtube पर किसी भी चैनल के growth के लिए कुछ मापदंडो को देखते है. कुछ मापदंड पर long video पर काम करना आसान होता है और कुछ पर short video पर. अब हम detail मे समझगे की वो मापदंड कोनसे है और short video और long video का क्या reaction होता है.

1. Brand Awareness

Shorts video का short feed के अंदर high impression rate होता है. जिससे short video जल्दी viral होते है और ब्रांड awareness को जल्दी boost करते है. हम faceless channel पर काम कर रहे है जहा user visuals, text, voice से पहचानते है , तो न्यू audience तक पहुंचने के लिए short video perfect है.

अगर हम faceless long video पर काम करते है ब्रांड authority के रूप मे बन जाती है. आपके content पर user ज्यादा time spend करता है. और content को detail मे देखता है जिससे trust बनता है. अगर आप long term branding करना चाहते है तो आपको long video पर काम करना होगा. क्योंकि In-depth tutorials, guides, case studies aur explainer format faceless channel को professional बना देते है.

2. Loyal Audience Building

अगर आप short video publish करते है तो subscriber growth बहुत तेज मिलती है, लेकिन ये audience casual होती है जो bell button पर click नहीं करती है, जिससे user बहुत rarely आपके channel पर वापिस आते है और आपकी video को engagement करते है क्योंकि shorts की audience scroll करने वाली होती है.

अगर आप loyal और long term audience चाहते है, जो आपके content पर engage करें और आपके channel पर dedicated watch time दे तो आपको long term video पर काम करना होगा. अगर कोई user आपकी video को 10 मिनट का कोई tutorial देल्हता है, तो वो आपकी video को save करेगा और आगे आने वाली video को भी देखेगा.

3. Subscriber Quality & Retention

अगर आप short video पर काम कर रहे हैं, तो आपको subscriber की quality इतनी अच्छी नहीं मिलेगी, जबकि short video मे आपको subscriber quantity ज्यादा मिलेगी. Engagement rate बहुत कम रहता है इसलिए watch time भी कम मिलता है.

वही long video पर काम करने पर आपको subscriber growth बहुत कम और धीरे देखने को मिलेगी. लेकिन जो भी subscriber होंगे वो fully engage करेंगे और watch time भी देंगे.

4. Audience Engagement

अगर engagement की बात करें तो short video पर comments, like, share ज्यादा मिलेंगे, लेकिन short video मे इंटरक्शन बहुत limited होता है क्योंकि user आपकी video पर scroll करते हुए आये है और वापिस आपके channel पर आये तो ये बहुत मुशक़ील होता है.

वही long video पर काम करने से engagement बहुत strong बनता है, एवरेज view duration ज्यादा होता है. Q&A, breakdowns, step-by-step tutorials जैसे channel मे लोग save करते है, बार बसर video को देखते है. इसलिए engagement बहुत strong बनता है.

5. Monetization

अगर हम Monetization के बाद revenue की बात करें तो Short video का RPM बहुत कम होता है, अगर आप faceless channel पर short video बना कर earning करना चाहते है तो आपको multiple uploads करने होंगे या फिर earning दूसरे sources जैसे की affiliate, sponsorship से करनी होंगी.

वही अगर आप faceless long video पर काम कर रहे है तो आपको RPM आपको कागि अच्छा मिलता है और इसी मे अगर आप finance faceless channel पर काम कर रहे है तो earning बहुत अच्छी होती है.

6. SEO & Search Visibility

अगर आप अपनी short video का title, description, tags सभी कुछ optimize करते है तो आपको short video search result मे rank हो जाता है. लेकिन shorts के case मे evergreen topic कम काम करते है, वहा आपको trending topic पर काम करना होता है. जिससे evergreen ट्रैफिक कम होता है.

वही अगर हम long video पर यही SEO के साथ काम करते है, तो आप evergreen topic पर काम कर सकते है और ट्रैफिक भी evergreen रहेगा अगर video को रैंकिंग मिल गयी है. आपको 2 साल पहले बनायीं हुई लॉन्च video भी आपको कमा कर देती रहेगी.

7. Content Depth & Value

अगर content की depth और value की बात करे तो आपको short video की मैक्सिमम limit 3 मिनट होती है, जिसमे अगर आपका content deep tutorial, comparison, examples, detailed explanation हुआ तो आप short video मे नहीं समझा पाएंगे.

वही long video मे आप user को पूरी value दे पाएंगे और अपना पूरा tutorial सही से detail मे समझा पाएंगे चाहे video 1 घंटे की हो. इसलिए आप long video मे बहुत deep मे किसी topic को समझा पाएंगे.

8. Consistency Effort

अगर आप short video पर काम कर रहे है तो आपको faceless short channel पर काम करना आसान होता है, क्योंकि आप AI का इस्तेमाल करके script लिखवा सकते है, multiple ideas को test कर सकते है. और consistently work करना multiple uploads के साथ काम करना आसान होता है.

वही अगर आप long video पर काम करते है तो आपको research, scripting, पर proper time देना होगा और आप multiple अपलोड पर long video के case मे काम नही कर पाएंगे.

9. Growth Strategy

आपको अपने short video को बना कर नयी audience तक पहुंचना है और ये test करना है की कोनसा topic, style और hook सबसे ज्यादा views ला रहा है जिस पर audience engage कर रही है. अगर आप faceless brand shorts के माध्यम से बनाना चाहते हसि तो आपको अपना editing style, hook एक जैसा रखना होगा.

वही आपको अपनी इसी audience को loyal audience मे बदलने और youtube पर अच्छी कमाई करने के लिए आपको long video पर काम करना है. और जो value आप short के माध्यम से दे रहे है, long video से आप अपने subscribers को detailed information दे. जिससे आपकी video का retention बढ़ेगा.

इसलिए growth के लिए आपको short video और long video दोनों का इस्तेमाल करना है, और अपनी short video के related video के option मे अपनी long वीडियो का link लगसना है, जिससे आपकी video का seo सुधरेगा और shorts video से user अस्प्की long video पर आएँगे.

ये भी पढ़े :

अपना चेहरा दिखाए बिना एक सफल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

अगर आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते और आप एक सफल youtube channel बनाना चाहते है.

  • आपको faceless channel के लिए सबसे पहले एक ऐसी niche चुननी है जो evergreen हो और high RPM वाली हो जैसे finance, tech reviews, educational content, motivational stories, और AI tools tutorials. इसके अलावा आप True horror storytelling, space और science explainers, aur meditation/lofi music पर भी काम कर सकते है.
  • Channel का नाम और सेटअप करे, tags keywords सभी details ytstudio के सेटिंग मे जाकर सही से fill करे.
  • video का topic निकाले, और एक deep research करके scripting तैयार करे, इसके लिए आप AI tool का इस्तेमाल कर सकते है.
  • अपनी script के लिए AI voice को generate करे.
  • AI का use करके visual तैयार करे, उसके लिए आपको बहुत से tools मिल जाएंगे जदीसे Grok, sora, पिक्लूमें, google veo 3.1.
  • इसके बाद editing की बारी आती है, आप एक video editor जैसे की inshot, capcut मे अपने visual और audio को import करके timeline पर adjust कर सकते है. और आपका video upload के लिए ready है.
  • फिर thumbnail, title, description, tags सभी कुछ सही से लगाने के बाद आप channel पर upload कर दे.

अच्छे result के लिए consistency रखे और hybrid mode, long video और short video दोनों को अपने channel पर upload करे.

ये भी पढ़े :

YouTube Analytics ko Samajhne ka Tarika

Conclusion

इस article मे हमने detail मे जाना की short video और long video का अलग अलग मापदंडो पर क्या फायदे है और क्या नुक्सान है. तो आपको सबसे बेस्ट approach के लिए अपने faceless youtube channel पर hybrid mode पर कज़्म करें. जिसमे आपको short video और long video दोनों पर काम करें. ताकि आपको दोनों format का लाभ मिल सके. Thank you so much.

क्या फेसलेस यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे कमाते हैं?

हाँ, फेसलेस यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत अच्छा पैसा कमाते है, पर ये सब depend करता है आपके channel की niche और target audience पर. USA faceless channel का rpm बहुत ज्यादा होता है.

क्या एक फेसलेस यूट्यूब चैनल सफल हो सकता है?

हाँ, youtube पर ऐसे बहुत से faceless channel है जो सालों से चल रहे है और अच्छा पैसा बना रहे है. Decodingyt, tubesensei, ऐसे बहुत से channel है जो faceless है और सफल है. बस आपको सही strategy और consistency के साथ काम करना है.

फेसलेस वीडियो कैसे बनाते हैं?

फेसलेस वीडियो बनाने के लिएआपको सबसे पहले chatgpt से script लिखवानी है, elevenlabs से voice generate करवानी है, canva, capcut मे स्टॉक फुटज add करनी है, स्टॉक फुटज आप pexels या pixabay से ले सकते है. और voiceover add करके synchronize करे और subtitles और music add कर दे. अंत मे export कर ले.

Leave a Comment