YouTube पर Views बढ़ाने का नया तरीका! AI Thumbnail Generator Tools Explained

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

क्या एआई मेरे यूट्यूब चैनल के साथ मेरी मदद कर सकता है?

क्या एआई मेरे यूट्यूब चैनल के साथ मेरी मदद कर सकता है? हां आप एआई के द्वारा आप अपने चैनल के स्टाइल टॉपिक और टेक्स्ट के अकॉर्डिंग बहुत ही यूनिक और अट्रैक्टिव थंबनेल को बना सकते हैं। यूट्यूब का थंबनेल आपकी वीडियो का फर्स्ट इंप्रेशन होता है और क्लिक थ्रू रेट CTR को भी कंट्रोल करता है।

एआई थंबनेल को जनरेट करने वाले टूल्स इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग का use करके, आपकी वीडियो के कंटेंट को पहचानते हैं। और कुछ सेकंड्स के अंदर ही आपको एक बहुत ही बेहतरीन थंबनेल को बना कर दे देते हैं।

AI Thumbnail कैसे काम करता है?

आप जिस भी एआई से थंबनेल को जनरेट करवा रहे हैं वह आपके वीडियो का टाइटल या फिर कंटेंट को एनालाइज करता है। ताकि एक परफेक्ट थंबनेल को बना सके। आप देखेंगे कि हर कैटेगरी के लिए थंबनेल का लेआउट अलग डिजाइन किया जाता है। हॉरर का थंबनेल हो या फिर फाइनेंस जैसे की जैसे की फाइनेंस, हॉरर, डॉक्यूमेंट्री, गेमिंग जितने भी niche सभी के लिए थंबनेल अलग तरीके से डिजाइन किया जाता है।

इसके अलावा एआई टूल फेस की इमोशंस को भी कंट्रोल करते हैं। आप अगर एक मोटिवेशनल स्टोरी के लिए थंबनेल बना रहे हैं तो फिर उसका थंबनेल अलग होगा और अगर आप एक ट्यूटोरियल बेस थंबनेल बना रहे हैं तो उसके ऊपर फेस के एक्सप्रेशंस अलग होंगे।

इसके अलावा बैकग्राउंड कलर, कलर ग्रेडिंग और कलर की ऑटो एडजस्टमेंट भी एआई टूल बहुत अच्छी तरीके से करते हैं। आपके थंबनेल के अंदर कौन से फॉन्ट परफेक्ट है, उसका सजेशन देना। और सीटीआर अच्छा आ सके इसके लिए भी ऑटो suggestion टूल करतेही देते हैं।

Also Read:

2025 के Top AI Thumbnail Tools

नीचे दिए गए थंबनेल टूल्स बहुत ही ज्यादा युटुब क्रिएटर के द्वारा use किए जाते हैं। जिन्हें आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के थ्रू use कर सकते हैं :

1. Canva AI Thumbnail Maker

आप canva से बहुत ही आसान स्टेप्स में थंबनेल को बना सकते हैं।

  • कनवा के अंदर आपको सर्च क्षेत्र में “थंबनेल” टाइप करना होता है।
canva Youtube Tips & SEO
  • वहां आपको केटेगरी चूज़ करनी होती है, आपको बहुत सारे टेंपलेट्स अवेलेबल हो जाते हैं। आपको जो भी टेंप्लेट पसंद आए, वह आप use कर सकते है।
canva 1 Youtube Tips & SEO
  • आपको जिस टेंप्लेट use करना है और वहां पर आप अपनी पसंद की इमेज और fonts वगेरा चेंज कर सकते हैं। और अपने अकॉर्डिंग थंबनेल को कस्टमाइज कर सकते हैं।
canva 2 Youtube Tips & SEO

अगर आप एक बिगनर है तो canva से एआई थंबनेल बनाना सबसे ज्यादा easy है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हिंदी फॉन्ट को भी सपोर्ट करता है और आप इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर वाटर मार्क को भी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

2. Vidiq AI थंबनेल जनरेटर

यूट्यूब creators vidiq का use युटुब एनालिटिक्स के लिए करते हैं। ताकि वीडियो का SEO ठीक तरीके से किया जा सके। अब विधि के अंदर एआई थंबनेल मेकर का फीचर भी इंक्लूड किया गया है। जिससे यह वीडियो के टाइटल से थंबनेल को सजेस्ट करता है ।

vidiq thumbnail gnerator Youtube Tips & SEO
  • इसके लिए आपको वीडियो का URL या टाइटल डालना पड़ता है। और एआई खुद से ही ऑटो लेआउट थंबनेल का बनाकर देता है। और साथ में इस वीडियो के ऊपर कितना CTR आ सकता है वह भी show करता है।
vidiq thumbnail generator 1 Youtube Tips & SEO
  • आप vidiq का use ए /बी टेस्टिंग के लिए use कर सकते हैं कि कौन सा थंबनेल बेस्ट वर्क करता है।

3. Nano banana ai thumbnail maker

नैनो बनाना गूगल Gemini का 2.5 फ्लैश मॉडल का बहुत ही अच्छा टूल है । जो युटुब क्रिएटर थंबनेल बनाने के लिए use कर सकते हैं।

  • यह टूल शॉर्ट प्रॉन्प्ट बेस्ड टूल है जिसके अंदर आपको short form के अंदर प्रॉम्प्ट देने होते हैं और नैनो बनाना बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट्स आपको दे देता है.
nano banana ai thumbnail make Youtube Tips & SEO
  • आपको प्रॉम्प्ट बॉक्स के अंदर अपनी एक लाइन लिखनी होती है और यह ऑटो थंबनेल बनाकर देगा। नैनो बनाना को use करने के लिए आपको गूगल जमीनी के ऊपर जाना होगा। क्रिएट इमेज का ऑप्शन चूज करना होगा और फिर वहां पर prompt टाइप करें। आप हिंदी या इंग्लिश कोई भी लैंग्वेज के अंदर prompt को डाल सकते हैं।
nano banana ai thumbnail maker 1 Youtube Tips & SEO
  • फिर एआई आपको थंबनेल बनाकर दे देगा। आप नैनो बनाना के लिए आपको जो भी थंबनेल अच्छा लग रहा है । उसकी एक रेफरेंस इमेज भी दे सकते हैं और उसमें जो भी चेंज करने हैं वह आप अपने अकॉर्डिंग कर सकते हैं।
nano banana ai thumbnail make 1 Youtube Tips & SEO

नैनो बनाना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ऑटो कलर एडजस्टमेंट और कलर ग्रेडिंग बहुत ही genuine और प्रोफेशनल तरीके से करता है।

अगर आप एआई से थंबनेल को जनरेट कर रहे हैं। तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी और का फेस या लोगों use ना करें नहीं तो आपको कॉपीराइट की प्रॉब्लम देखनी पड़ सकती है।

Also Read:

Conclusion

आप एआई से बहुत अच्छे prompt देकर आप बहुत अच्छे thumbnail जनरेट करवा सकते हैं। आपको सभी चीजों को ध्यान में रखना है कि आपको सिर्फ एआई पर ही based नहीं रहना है । आपको उसमें कुछ ह्यूमन एडिटिंग भी करनी है। अगर आपको अच्छे रिजल्ट चाहिए तो आपको एक लेआउट बनवाना है और उसके बाद कंट्रास्ट , टेक्स्ट एडिटिंग और इमोशनल इंपैक्ट को खुद से करना है।

क्या ए आई थंबनेल यूट्यूब पॉलिसीज के खिलाफ है ?

आप एआई से thumbnail जनरेट करवा सकते हैं और यूट्यूब भी उनको allow करता है। पर आपको अपनी थंबनेल में इस बात का ध्यान रखना है कि आप कोई कॉपीराइटेड मैटेरियल use ना करें या फिर आपका थंबनेल बहुत ज्यादा क्लीकबैट ना हो जिससे आपको यूट्यूब penalize कर दे ।

सबसे आसान ए आई थंबनेल मेकर कौन सा है ?

Beginners के लिए कैनवा सबसे अच्छे थंबनेल जनरेट करके देता है और वह भी बहुत ही बहुत easy स्टेप्स के अंदर। इसके लिए आपको canva के ऊपर जाना है और वहां पर यूट्यूब थंबनेल सर्च करना है। canva का एआई आपके लिए बहुत सारी थंबनेल की लिस्ट दे देगा। वहां आप उसे अपनी कैटेगरी के अकॉर्डिंग अपने लिए थंबनेल को जनरेट करवा सकते हैं। और एडिटिंग भी canva के अंदर बहुत इजी होती है।

क्या ए आई थंबनेल में हिंदी टेक्स्ट को जोड़ा जा सकता है?

हां, आप canva और नैनो बनाना का use करके हिंदी फॉन्ट को अपने थंबनेल के अंदर जोड़ सकते हैं क्योंकि यह दोनों ही एआई टूल हिंदी टेक्स्ट को सपोर्ट करते हैं।

Leave a Comment