Youtube Par Private Video Kaise Share Kare Link se : आज के टाइम पर हर यूजर अपनी सिक्युरिटी सबसे फर्स्ट इम्पॉर्टन्स देता है। 2025 मे यूट्यूब ने भी क्रीऐटर और यूजर की सिक्युरिटी को ध्यान रखते हुए अपनी प्राइवसी सेटिंग्स मे बहुत से चेंज किया है।
जैसे QR कोड शेयरिंग और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स, जिससे यूजर की सिक्युरिटी strong बनती है। अगर आपको यूट्यूब पर अपनी प्राइवेट विडिओ शेयर करना चाहते है, क्योंकि कुछ यूजर अपनी वीडियोज़ पुबल्कली शेयर ना करके अपने सिर्फ फॅमिली और फ़्रेंड्स मे शेयर करना चाहते है। तो इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की यूट्यूब पर अपनी प्राइवेट मोड की विडिओ का लिकं कैसे शेयर करे? और साथ ही ये भी जानेंगे की इस प्राइवेट विडिओ के लिंक को कैसे expire करे।
Table of Contents
YouTube Private Video Link Share Kaise Kare
Desktop Se Step-by-Step
YouTube स्टूडियो ऐप में वीडियो गोपनीयता सेटिंग बदलने के लिए YouTube studio private settings guide को फॉलो करे:
- Desktop पर जाकर studio.youtube.com को ओपन करे और अपने यूट्यूब अकाउंट को साइन इन कर ले।
- लेफ्ट मेनू मे जाकर कंटेन्ट क्लिक करे।

- विडिओ सिलेक्ट करे और डिटेल्स मे visibility पर जाए।

- ड्रॉप डाउन से प्राइवेट ऑप्शन को चूज़ करे और सेव कर दे। आप इस तरह से विडिओ की लिस्टिड सेटिंग को चेंज कर सकते है।

- Share privately पर क्लिक करे और जिनको शेयर करना है उनकी मेल ऐड कर दे। आप मैक्समम 50 मेल ऐड कर सकते है। और सेव कर दे।

- इन्वाइटिड यूजर को मेल आएगा और वो लिंक पर क्लिक करके विडिओ को देख सकते है।
ये भी पढे:
youtube ke liye best thumbnail kaise banaye
Mobile App Se YouTube Private Video Kaise Share Kare Link Se
मोबाईल app से यूट्यूब का लिस्टिड फीचर को चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले ytstudio app को ओपन करे और कंटेन्ट टैब पर क्लिक करे।
- आपको जिस विडिओ को प्राइवेट मोड मे चेंज करके शेयर करना है वो विडिओ सिलेक्ट करे और पेंसिल के आइकान पर क्लिक करे।
- visibility सेक्शन मे जाकर प्राइवेट मोड को सिलेक्ट कर ले । और सेव कर दे।
- आप मोबाईल मे ytस्टूडियो app से शेयर privately ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके लिए आप मोबाईल को डेस्कटॉप मोड से ओपन करे और ytstudio को ओपन करे।
- और वहाँ विडिओ सिलेक्ट करे और शेयर privately मोड को ओपन करके ईमेल को ऐड कर दे। और सेव कर दे।
YouTube Private Playlist Kaise Banaye Aur Share Kare
यूट्यूब की प्राइवेट प्लेलिस्ट बनाने की लिए नीचे दिया गए स्टेप्स को follow करे:
- आपको सबसे पहले ytस्टूडियो पर जाना होगा। वहाँ पर न्यू प्लेलिस्ट पर क्लिक करे।

- और उसकी visibility प्राइवेट मोड पर सेट कर दे।

- इसके बाद वीडियोज़ ऐड मे शेयर privately पर जाकर ईमेल ऐड कर दे।

Conclusion
आज इस आर्टिकल मे आपने जाना की आप YouTube par private video kaise share kar सकते है वो भी लिंक से । आपने डीटेल मे जाना की प्राइवेट मोड मे शेयर करने से क्या बेनेफिट है और उनलिस्टेड और प्राइवेट मोड मे क्या डिफरेंस है। साथ ही आपने ये भी जाना की आप योऊतबे की प्राइवेट मोड मे प्लेलिस्ट कैसे बना सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद।
YouTube private video WhatsApp par kaise bheje?
आप यूट्यूब की प्राइवेट मोड मे व्हाट्सप्प पर शेयर नहीं कर सकते है। प्राइवेट मोड मे वीडियोज़ को सिर्फ ईमेल के थ्रू ही सेन्ड कर सकते है। उसके लिए आपको शेयर privately ऑप्शन मेल को ऐड करना होगा।
Private vs unlisted video kaunsa better?
सिक्युरिटी के लिए प्राइवेट बेस्ट है और क्विक शेयर के लिए unlisted बेस्ट है क्योंकि आप विडिओ का लिंक प्राइवेट मोड मे इक्स्पाइर कर सकते है लेकिन unlisted मे नहीं, वही प्राइवेट मोड मे आप 50 यूजर को विडिओ शेयर कर सकते है, लेकिन unlisted मे अनलिमिटेड शेयर कर सकते है।
Private video link expire kaise hota hai?
प्राइवेट विडिओ लिंक expire करने के लिए आपको manually मेल को रिमूव करना होगा।







