YouTube Analytics ko Samajhne ka Tarika : Youtube Analytics आपके channel का professional dashboard होता है, जिसे आप Ytstudio से access कर सकते है. Youtube analytics से आप अपने channel की performance को विस्तार मे समझ जाते है की कोनसी वीडियो पर ज्यादा views है या फिर वीडियो कोनसी वीडियो कम perform कर रही है.
Youtube analytics से आप अपने channel के लिए decision ले सकते है की कोनसी वीडियो पर काम करना चाहिए. इस article मे हम detail मे समझेंगे की youtube analytics को channel की progress के लिए इस्तेमाल कैसे करें.
Table of Contents
YouTube एनालिटिक्स ko समझने ka तरीक़ा
Youtube Analytics को देखने के लिए आपको ytstudio को ओपन करना होगा. अगर मोबाइल पर analytics को समझना चाहते है तो ytstudio app को install कर ले और अपने channel वाली email से login कर ले. इसके बाद आपको बिच मे दी हुई analytics tab पर click करना है और आपको इस तरह का interface मिल जाएगा.

अब आपका analytics open हो गया है, लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल सीखने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे :
- सबसे पहले ये समझें की हमें analytics का इस्तेमाल अपने channel को grow करने के लिए करना है. इसके लिए हमें ये देखना है कोनसी वीडियो की performance अच्छी है, और जिन videos पर views कम है उन पर क्या कमी है.
- इसके लिए सबसे पहले आप जाएंगे content tab पर, और वहा एक filter लगा देंगे, Content > Top videos. यहाँ आपको अपनी top performing videos की पूरी list मिल जाएगी. आपको आगे आने वाली वीडियो को उसी तरह या topic पर बनाना है.

- इसके बाद आपको next option मिल जाएगा “How viewers find your video”, आपको पता होना चाहिए की आपकी video पर views कहा से आ रहे है, youtube search से या फिर suggested video और browse feature से. Search से traffic के लिए SEO optimize करें और suggested के लिए उसी तरह के trending topic पर video बनाये.

- इसके बाद आपको एक और option मिलेगा, Youtube Search Terms, ये वो queries है जिन्हे search करके user आपकी video पर आये है. इसलिए आपको अपनी उन video को seo से optimize करने के लिए in keywords को आपको अपने description और आगे आने वाली video के title मे लगाना है.

- इसके बाद audience tab मे age option मिल जाएगा उस पर click करे और आपको कुछ इस तरह का interface मिलेगा. आपको पता होना चाहिए की आपकी audience कौन है. एक बच्चे या teenager के लिए बनायीं गयी video ओल्ड age जैसे 55 प्लस की age वालों से बहुत अलग होंगी. अगर आपकी audience 18-25 साल की है तो आपको trending topic पर काम करना है और editing fast paced होनी चाहिए.

इसके बाद trend tab मिल जाएगा, उस पर click करे. और आप अपने topic को explore topic मे डाले. वहा आपको अपने topic से related सभी search terms और सभी latest published videos की list मिल जाएगी. जिसे आप अपनी video को बेहतर बनाने मे use कर सकते है.

- इसके बाद आपको अपनी हर video का audience retention check करना है. और जिस point पर ग्राफ नीचे आ रहा है, वहा से improve करना है.

इन सभी steps को follow करके आप youtube analytics को सही तरीके से use करके आप अपने channel को grow कर सकते है.
ये भी पढ़े :
- Faceless Channel Ke Liye Shorts Better Hai Ya Long Videos
- Youtube Ke Liye Best Thumbnail Kaise Banaye
- Youtube Par Private Video Kaise Share Kare Link se
- YouTube Channel Monetize Nahi Ho Raha
यूट्यूब पर खुद की वीडियो देखने से क्या होता है?
youtube पर आपके अपने सिर्फ 3 views count होते है. अगर आप 3 से अधिक बार अपनी video को देखते है तो youtube इसे invalid traffic source मानता है, और views drop कर देता है. इसलिए आप अगर अपने monetize channel पर अपनी खुद की video को बार बार देखते है तो channel terminate हो सकता है या demonetize भी हो सकता है.
इसलिए अगर आपको खुद की video को editing errors, audio quality, या thumbnail appearance check करने के लिए देखने की जरूरत पड़े तो आप ytstudio मे जाकर आप उस video का specific monetization off कर दे, check complete करले, अब आपको self viewing से कोई problem नहीं आएगी और check करने के बाद वॉस्पिस monetization on करदे.
Conclusion
इस article मे आपने detail मे जाना की आप कैसे यूट्यूब analytics का इस्तेमाल करके अपने channel को जल्दी grow कर सकते है. क्योंकि channel की growth सही तरीके से काम करने पर ही मिलेगी ताकि आप अच्छी और सही way मे video को बनाये. Thank you so much.
यूट्यूब पर अनलिस्टेड क्या होता है?
यूट्यूब पर unlisted video का visibility setting होता है, जिसके अंदर जिसके पास video का link है वो video को dekh सकता है. और video search, browse feature या कोई और feature के लिए optimize नहीं होती है.
यूट्यूब पर सबसे तेजी से कौन सा वीडियो देखा जाता है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला video “Baby Shark Dance” है जिसके 15 बिलियन से ज्यादा views है. इसके बाद है “Despacito” जिसके 8.7 बिलियन views है.
सुबह कितने बजे वीडियो अपलोड करना चाहिए?
भारत मे छोटे creator जिनके 0-2000 subscriber है, उन्हें सुबह 7-10 बजे upload करना चाहिए, इस समय लोग office या school जाने से पहले active रहते हैं और YouTube browse करते हैं






