AI Voiceover से Faceless Finance Channel कैसे बनाएँ?

pooja jain

By Pooja Jain

Published on:

AI Voiceover से Faceless Finance Channel कैसे बनाएँ?

AI Voiceover Se Faceless Finance Channel Kaise Banaye? अभी के टाइम पर Youtube पर autmation का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल रहा है। अगर आप फेसलेस finance चैनल के ऊपर AI वॉइस ओवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका वीडियो ऑटोमेटिक हो जाता है।

इस वीडियो में हम डिटेल में बात करेंगे कि आप कैसे AI से वॉइस को जनरेट करके एक मोनेटाइज्ड और लॉन्ग टर्म फेसलेस फाइनेंस चैनल कैसे बना सकते हैं।

AI वॉयसओवर Se फेसलेस Finance चैनल Kaise बनाए? Step-by-Step

आप अपने faceless channel के लिए अगर AI voice generate करना चाहते है, जोकि youtube की monetization policies को follow करे। तो नीचे दिए गए steps को follow करे :

1. AI Voice Tool का चुनाव

फिर हम जो भी टूल AI voice generation के लिए use करेंगे, वह high quality टूल होने चाहिए और human tone वाले होने चाहिए, ताकि हमें मोनेटाइजेशन मिल सके इसके लिए आप नीचे दिए गए tool का use कर सकते हैं।

Elevenlabs

Elevenlabs बहुत क्वालिटी और human जैसी आवाज को देता है। हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज को भी सपोर्ट करता है। बहुत प्रोफेशनल है और मोनेटाइजेशन के लिए भी फ्रेंडली है और इसको बहुत से युटयुबर्स भी use करते हैं।

Google Cloud Text-To-Speech

यह टूल गूगल का ही प्रोडक्ट है। हाई क्वालिटी, high ट्रस्ट और अथॉरिटी वाला टूल है और आप उसे high volume के लिए use कर सकते हैं.

OpenAI API का Voice Generation टूल

आप इस टूल को इस लिंक से OpenAI.fm से access कर सकते है। आप इसमे mood, avatar, और unlimited generation के लिए use कर सकते है।

2. Voice Over Generation

आपने जो भी AI Voice tool को select किया है जैसे की elevenlabs, उसमें आप अपनी स्क्रिप्ट पेस्ट करें एक सही कैरेक्टर को choose करें और अपनी लैंग्वेज को choose करें MP3 या फिर फाइल को डाउनलोड कर ले.

क्या डायरेक्ट ए वॉइस टूल से जनरेट की हुई आवाज मोनेटाइजेशन के लिए रेडी होती है? आपने AI voice तो generate कर ली है। नहीं , यूट्यूब ए वॉइस को डिटेक्ट करता है इसके बाद हमें AI voice की enhancement करनी होती है ताकि वह humanize हो सके और मोनेटाइजेशन के लिए रेडी हो सके।

अगर आप डायरेक्ट ए टूल से जनरेट की हुई आवाज को उसे करेंगे तो फिर आपको यूट्यूब पूछी नहीं देगा और आपकी वीडियो परऔर आपकी वीडियो पर व्यूज बहुत काम आएंगे।

ये भी पढे:

AI Voice Enhancement

हम दो तरीकों से AI voice को enhance करेंगे। डेस्कटॉप पर और मोबाइल पर

AI Voice Enhancement Desktop पर

आपने जो AI Voice generate की है, उसकी enhancement के लिए हम डेस्कटॉप पर audacity टूल का use करेंगे. उसके लिए niche दिआ गए steps को follow kare:

  • AI tool से Voice generation के बाद आपको file format. Mp4 या कोई और फॉर्मेट मिलता है तो आप उसे .Mp3 मे convert kar lenge.
  • उसके बाद आप audacity को इंस्टॉल कर लेंगे, interface आपको कुछ इस तरह का देखने को मिलेगा
1000581946 Youtube Tips & SEO
  • आप अपनी audio file import कर लेंगे. और double click करके audio file को select कर लेंगे.
  • इसके बाद menu bar मे effect पर जाएंगे और select करेंगे EQ and Filter और फिर select करेंगे Filter Curv EQ.
  • फिर आप preset and settings पर जाएंगे और factory presets को सेलेक्ट करेंगे और सेलेक्ट करेंगे Bassboost. Apply कर देंगे.
  • फिर से आप menu bar मे effect पर जाएंगे और select करेंगे EQ and Filter और फिर select करेंगे Filter Curv EQ.
  • preset and settings पर जाएंगे और factory presets को सेलेक्ट करेंगे और सेलेक्ट करेंगे pebbleboost. Apply कर देंगे.
1000581948 Youtube Tips & SEO
  • वापिस आप menu bar मे effect पर जाएंगे और select करेंगे EQ and Filter और फिर select करेंगे Filter Curv EQ.
  • preset and settings पर जाएंगे और factory presets को सेलेक्ट करेंगे और सेलेक्ट करेंगे Lowrolloff. Apply कर देंगे.
  • इसके बाद आप audio file को save करने के लिए file menu मे export पर जाकर अपनी file ko save कर लेंगे.
1000581950 Youtube Tips & SEO

जिस order मे आपको steps बताये है, उन्हें follow करें नहीं तो audio मे कोई glitch आ जाएगा.

AI Voice Enhancement Mobile पर

मोबाइल पर AI voice की enhancement करने के लिए हम lexis Audio Editor का use करेंगे. आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप lexis से audio की enhancement के लिए niche दिए गए steps को follow करें :

  • आपको lexis audio editor का interface ऐसा देखने को मिलेगा. और आप अपनी ऑडियो file import कर लीजिये.
1000581952 Youtube Tips & SEO
  • Right corner मे दिए गए 3 dots पर क्लिक करें. और effects पर जाए.
1000581953 Youtube Tips & SEO
  • वहा पर Equalizer को सेलेक्ट कर ले. और आपको ऐसा इंटरफेस मिलेगा.
1000581954 Youtube Tips & SEO
  • फिर उसके बाद आपको voice मे 2 चीज मिलेंगी. Bass and Trebble. Left side वाले पॉइंट्स bass को बस्तस्ते है. और right side वाले पॉइंट्स trebble को. आप उनकी value adjust करके अपनी voice को crisp and clear बना सकते है.
1000581955 Youtube Tips & SEO
  • इसके बाद आपको effects मे जाकर normalize select करना है, ताकि आपकी video edited नहीं लगे.
  • और save button पर click क्सरके save कर ले.


क्या आप एआई आवाज को कॉपीराइट कर सकते हैं?

AI Voice मशीन से बनाई जाती है। इसलिए AI voice पर किसी का अधिकार नहीं होता और उन पर आप कॉपीराइट नहीं दे सकते है।

पर अगर आप एक celebrity की voice को clone कर रहे है। तो उस पर copyright आ सकता है। क्योंकि वो voice किसी की संपत्ति है। इसलिए वह सेलिब्रिटी अपनी आवाज पर कॉपीराइट कर सकते है।

Conclusion

आपने इस article मे detail मे जाना की आप अपने finance faceless channel के लिए AI voiceover यूट्यूब की policies को follow करके कैसे generate कर सकते है। और उस audio की enhancement कैसे कर सकते है। साउन्ड Design एक बहुत important element है। Thank You.

एआई के साथ फेसलेस यूट्यूब वीडियो फ्री में कैसे बनाएं?

आप फ्री मे faceless youtube channel बनाने के लिए आप free AI tools जैसे chatgpt, gemini, nano banana, grok, ideogram, sora 2, veo 3.1, flow, google cloud test to speech tool ya openai api का voice generation tool अलग अलग steps के लिए कर सकते है.

क्या ए आई यूट्यूब चैनल की अनुमति है?

हाँ, आप AI का use करके यपुतुबे चैनल बना सकते है और monetize भी करवा सकते है. आपको यूट्यूब की policies का ध्यान रखना होगा जिसमे अस्प्को robotic voice का use नहीं करना है और आपकी इनफार्मेशन unique और valuable होनी चाहिए.

AI वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप faceless channel बनाना चाहते है तो आपको हर step पर अलग अलग AI use करना होगा. जैसे chatgpt का use आप script writing और research के लिए, इमेज generation के लिए nano banana, old sora, ideogram का use कर सकते है और video के लिए grok, hailuo, flow, व्हिस्की, veo3.1 सही है.

Leave a Comment