क्या AI की आवाज Youtube पर Copyright हो जाती है?

pooja jain

By Pooja Jain

Updated on:

क्या AI की आवाज Youtube पर Copyright हो जाती है?

क्या एआई की आवाज यूट्यूब पर कॉपीराइट हो जाती है? Youtube पर आप बिना अपनी voice use किया हुए भी विडिओ के लिए audio generate कर सकते है। आप AI मतलब मशीन के through वॉयस को जेनरैट कर सकते है। ये वॉयस मशीन से जेनरैट होती है, किसी human से नहीं। इसलिए किसी human को कॉपीराइट देने का कोई राइट नहीं होता है।

पर कुछ personality rights और publicity rights से कॉपीराइट का issue आ सकता है। हमे कुछ पहलू का ध्यान रखना होता है, ताकि हमारा चैनल सही से monetization policies को फॉलो कर सके। इसलिए हम डीटेल मे जानते है की कॉनसी AI वॉयस पर कॉपीराइट नहीं आता है। आप ये भी जानना चाहेंगे क्या AI Voice से बनाए वीडियो पर YouTube Copyright या Monetization का असर पड़ता है।

क्या AI Voice पर कॉपीराइट आता है?

आपको ये ध्यान रखना है की आप जो वॉयस जेनरैट कर रहे है, क्या वो किसी की क्लोन की हुई है। जैसे किसी famous सेलिब्रिटी, अमिताभ बच्चन की आवाज अगर आप क्लोन करेंगे । तो personality राइट के तहत आप पर कॉपीराइट या लीगल issue आ सकता है।

आपको इंटरनेट पर बहुत से टूल्स मिल जाएंगे AI voice को जेनरैट करने के लिए। अगर आप जिस AI टूल से वॉयस को जेनरैट कर रहे है, उसकी टर्म्स एण्ड policies के according अगर उस वॉयस का commercial use allowed नहीं है। तो आपको ai टूल की तरफ से कॉपीराइट का इशू आ सकता है।

अगर आप किसी और person की वॉयस का use करके mimicry कर रहे है, तो आपको publicity right के तहत लीगल issue मिल सकता है। इसलिए कॉपीराइट से बचने के लिए आप हमेशा Licensed AI Voices (Commercial License वाले), royality free ai voice tools और Generic AI Voices (जैसे Google TTS, ElevenLabs) का ही use करे। और हमेशा अपनी स्क्रिप्ट खुद से लिखे।

क्या YouTube AI Voice वाले वीडियो को Monetize करता है?

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आपको monetization की policies को फॉलो करना है। Youtube पर आप AI वॉयस का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको monetization मिल जाएगा। पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।

आपका कंटेन्ट original होना चाहिए और सिर्फ AI Narration ही नहीं, आपको वैल्यू भी add करनी है। आपको किसी और विडिओ की वॉयस या फिर किसी कॉपीराइट म्यूजिक को use नहीं करना है।

इसके अलावा आपको परफेक्ट साउन्ड डिजाइन, और वॉयस एडिटिंग भी करनी है। वॉयस को ऐसे ही use करने के बजाए उसमे human टच भी देना है। जो आप एक परफेक्ट साउन्ड डिजाइन एडिटिंग skill से कर सकते है।

1000578272 Youtube Tips & SEO

आप वॉयस एडिटिंग के लिए बहुत से टूल और सॉफ्टवेयर का use कर सकते है।

  • मैं Goldwave साउन्ड एडिटर और adobe podcast ai का use करती हु। और ये बहुत perfectly वर्क करते है।
  • इसके अलावा lexis audio editor भी बहुत अच्छा काम करता है।
  • आप टूल्स का combination भी use कर सकते है। जैसे adobe podcast ai के साथ lexis audio एडिटर। इसका रिजल्ट भी बहुत अमैज़िंग होता है।
1000578271 Youtube Tips & SEO

अगर आपको कॉपीराइट claim आ गया है, तो आपको पहले चेक करना है की claim किस वजह से आया है। आप क्लैम को चेक डिस्क्रिप्शन या फिर ytstudio मे जाकर डिटेल्स चेक कर सकते है। वह आपको एक हाइलाइट हो जाएंगी।

अगर आपको claim background music या साउन्ड effect पर है, तो mute करदे। और अगर किसी और reason से है तो dispute करें और बताएं कि आपकी आवाज़ AI generated है।इसके अलावा आपको डिस्क्रिप्शन के अंदर disclaimer और अपने ai टूल का लिंक भी डालने है, इससे यूट्यूब को clarity मिलती है।

Conclusion

आपने इस आर्टिकल मे जाना की ai वॉयस का इस्तेमाल करके आपको सीधे कॉपीराइट नहीं आएगा। आपको ये ध्यान रखना है की आपको फ्री लाइसेन्स वाली म्यूजिक को use करना है। आपकी ai वॉयस यूनीक होनी चाहिए जो यूजर को वैल्यू प्रवाइड करे। और किसी की वॉयस की cloning या mimicry के लिया उसे नहीं करना है।

क्या AI Voice से बनाए वीडियो YouTube Shorts में चल सकते हैं?

हा, AI वॉयस से बनाए गए वीडियोज़ यूट्यूब shorts मे चलते है, बस कंटेन्ट यूनीक और वैल्यू प्रवाइड करे।

क्या YouTube AI Voice को detect करता है?

हा, यूट्यूब ai वॉयस डिटेक्ट करता है। इसका मकसद सिर्फ पॉलिसी violation को रोकना है।

क्या AI Voice वीडियो demonetize हो सकता है?

अगर यूट्यूब को आपकी विडिओ reused कंटेन्ट मे डिटेक्ट होती है। तो यूट्यूब वीडियो demonetize हो सकता है।

Leave a Comment