YouTube एल्गोरिथ्म बदलने के बाद अपडेटेड टिप्स क्या हैं? 2025 में एक अपडेट के आने के बाद यूट्यूब पर एल्गोरिथम के अंदर कुछ चेंज आए हैं। जिनके अकॉर्डिंग आपको अपनी वीडियो को ऑप्टिमाइज करना होगा।अगर आप एल्गोरिथम की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगे , तो आपकी वीडियो जल्दी से रैंक नहीं हो पाएगी। और यूट्यूब आपकी वीडियो को पुश नहीं करेगा । जिसके कारण आपको वाच टाइम और ऑडियंस रिटेंशन भी कम मिलेगा।
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप युटुब एल्गोरिथम क्या है? 2025 के अंदर यूट्यूब ऐल्गरिदम के अंदर क्या बदला है? हमें किन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वीडियो का seo करना है? इसके अलावा हमें कौन सी चीजों का ध्यान रखना है जो मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी है? और कुछ ऐसी रुल्स भी डिस्कस करेंगे, जो एल्गोरिथम पहले अलाउड करता था, लेकिन अब फॉलो करने से वह टेक्निक्स फेल हो रही है।
Table of Contents
2025 Youtube Algorithm Badalne ke Baad Update Tips Kya hai ?
युटुब ने 2025 के अंदर होम पेज, सजेस्टेड वीडियो, यूट्यूब सर्च रिजल्ट और शॉट्स वीडियो के लिए एल्गोरिथम के अंदर अलग-अलग रूल्स रखे हैं और जिन्हें हम हमें में ध्यान में रखकर अपने कंटेंट को तैयार करना है:
होम पेज एल्गोरिथम
होम पेज मतलब यह वह इंटरफेस है जब भी आप यूट्यूब की ऐप को ओपन करते हैं और जो इंटरफेस दिखता है उसको होम पेज कहते हैं। वहां पर कुछ वीडियो की लिस्ट दिखती है। जो की यूजर की ब्राउजर हिस्ट्री में सेव की हुई कुकीज के अकॉर्डिंग यूजर को डिस्प्ले की जाती है.
अगर आप अपनी वीडियो को होम पेज एल्गोरिथम के लिए ऑप्टिमाइज करना चाहते हैं तो आपको अपना चैनल एक इंग्लिश में रखना है सब्सक्राइबर्स को तुरंत वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करना है इससे आप आपकी वीडियो को यूजर की साइड से पुश मिलेगा और यूट्यूब से प्रमोट करेगा ताकि आपका वॉच टाइम बड़े हैं ।
एक कंसिस्टेंसी शेड्यूल रखें ताकि युटुब एल्गोरिथम समझे कि आपका चैनल एक्टिव है. अगर आप अपडेट का मैक्सिमम लाभ उठाना चाहते हैं। तो आप अपने चैनल पर अलग-अलग विषयों के वीडियो अपलोड नहीं करें इससे एल्गोरिथम को आपके वीडियो कंटेंट को समझने के लिए होगा और सिर्फ अपनी लिस्ट से जुड़े ट्रेंडिंग वीडियो ही अपलोड करें।

सजेस्टेड वीडियो एल्गोरिथम
आप जब भी कोई अपनी क्यूरी के अकॉर्डिंग वीडियो को देखते हैं। तो वीडियो के खत्म होने के बाद यूट्यूब ऑटोमेटेकली कुछ सजेस्टेड वीडियो को दिखा देता है जिन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट इस वीडियो को देख सकते हैं ।
तो यह एल्गोरिथम इस तरह से काम करता है इसके लिए आपका वीडियो देखे गए वीडियो से संबंधित होना चाहिए । अपनी वीडियो में एंड स्क्रीन और कार्ड का सही तरीके से उपयोग करें और अपने चैनल पर एक तरह की वीडियो को प्लेलिस्ट बनाकर रखें।
इससे यूजर को एक तरह की वीडियो को देखने के लिए आसानी होगी और एक दो वीडियो से दूसरे वीडियो तक जाने के लिए एक फनल क्रिएट हो जाएगा. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अंदर आप अपनी दूसरी रिलेटेड वीडियोस का लिंक डालें और लास्ट के में अगला वीडियो देखने के लिए कॉल टू एक्शन दे.

सर्च रिजल्ट एल्गोरिथम
जब यूजर किसी क्वेरी को यूट्यूब सर्च में डालता है तो उस क्यूरी के अकॉर्डिंग कुछ वीडियो की लिस्ट यूजर को डिस्प्ले की जाती है। वही रिजल्ट सर्च रिजल्ट एल्गोरिथम के द्वारा डिसाइड की जाती है । की यूजर को कौन सी वीडियो लिस्ट को डिस्प्ले करना है.
इसके लिए आपको main फोकस अपनी वीडियो का सही प्रकार से यूट्यूब सर्च एल्गोरिथम के लिए seo सही प्रकार से करना होगा। सही कीवर्ड को use करना होगा। मेटाडाटा जैसे की टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग्स में सही कीवर्ड को लगाना होगा । टाइटल के अंदर main कीवर्ड को पहले रखना चाहिए.

शॉर्ट्स वीडियो एल्गोरिथम
आज के टाइम पर यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो कंटेंट को बहुत महत्व देना शुरू कर दिया है क्योंकि आज के टाइम पर यूजर के पास बहुत कम टाइम होता है और एक लूप फॉर्मेट मे यूजर एक ही तरह का कंटेंट को वॉच करना क चाहते है ।
ताकि कम टाइम में ज्यादा जानकारी मिल सके. आप शॉर्ट वीडियो को बनाने के लिए सबसे पहले वीडियो का फॉर्मेट सही तरीके से चूज करें। इसके लिए 9:16 का फॉर्मेट use करना होता है। पहले दो-तीन सेकंड के अंदर हुक क्रिएट करें जो कि आप यूजर को पूरा शॉर्ट वीडियो देने के लिए उत्सुक करें और ऐसा शॉर्ट वीडियो बनाएं की ऑडियंस उसे वीडियो को लूप के अंदर देखें.
आपको अपनी लॉन्ग वीडियो को कट करके छोटे-छोटे क्लिप बनानी चाहिए और उसके अंदर अपनी लॉन्ग वीडियो का रिलेटेड वीडियो के अंदर लिंक लगाना चाहिए ताकि एक फाइनल क्रिएट हो सके और यूजर शॉर्ट वीडियो से आपकी लॉन्ग वीडियो के ऊपर आ सके.

👉 Read Also: Youtube पर 1000 Subscriber Free में कैसे पाएं?
YouTube एल्गोरिथ्म 2025 Update List
- 2025 जुलाई अगस्त के अंदर युटुब एल्गोरिथम के अंदर एक बहुत बड़ा मेजर अपडेट हुआ है जिसके अंदर बहुत से क्रिएटर के व्यूज 40% तक गिर गए हैं । लेकिन कुछ स्मार्ट स्ट्रेटजी को अपनाकर आप इन व्यूज को वापस रिकवर कर सकते हैं।
- जनवरी 2025 के अंदर एक अपडेट निकला था जिसके अंदर छोटे चैनल उसको बूस्ट मिला था, जहां पर सिंपल कंटेंट को पुश किया गया था।
- जुलाई 2025 जहां जनवरी के अंदर शॉर्ट्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही थी वहीं जुलाई के अंदर शॉर्ट्स को एक रेगुलर कंटेंट की तरह माना जा रहा था और शॉर्ट वीडियो कंटेंट डालने पर भी ऑटो बूस्ट कम हो रहा था।
- अगस्त 2025 इसके अंदर जो ऑथेंटिक कंटेंट रियल और यूनीक कंटेंट है ,उसके ऊपर में फोकस किया जा रहा था ताकि लोग क्वालिटी कंटेंट को सही इनफार्मेशन मिल सके और एनालाइज कर सके।
- सितंबर 2025 जिन चैनल के व्यूज ड्रॉप हुए हैं उनका रिपोर्ट किया गया लेकिन जैसे जो नए टूल्स एंड ट्यूब बड़ी से A/B टेस्टिंग भी प्रोवाइड करता है और थंबनेल टेस्टिंग से उन व्यू ड्रॉप को रिकवरी की जा सकती है।
- इसके अलावा 2025 के अंदर युटुब ने होम पेज सर्च रिजल्ट्स और सजेस्टेड वीडियो के क्षेत्र के लिए रूल्स अलग-अलग बनाया और इन पर main फोकस किया गया है।
- 2025 के अंदर जो भी बदलाव किए गए उसका main फोकस यूजर के एक्सपीरियंस और यूजर के रिस्पांस के ऊपर फोकस है । यह छोटे चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत अच्छा सपोर्ट है।
👉 Read Also: YouTube trending topics Kaise pta kare India
पुराने टिप्स जो अब फेल हो रहे
पहले के टाइम पर फोकस सिर्फ थंबनेल और टाइटल के ऊपर होता था, पर आज के टाइम पर यूट्यूब का एल्गोरिथम यह भी जज करता है की क्लिक के बाद यूजर आपकी वीडियो को कितने टाइम तक देखता है.चैनल को मल्टीniche बनाकर भी यूट्यूब का एल्गोरिथम कंफ्यूज हो जाता है कि आपका कंटेंट कौन सी ऑडियंस के लिए है। हमेशा अपने चैनल को एक ही niche पर बनाएं.
अगर आपने कीवर्ड की बहुत ज्यादा स्टाफिंग की हुई है। मैटा डाटा स्टाफिंग की है तो एल्गोरिथम इसे बुरा सिग्नल मानता है और आपकी वीडियो का reach कम कर देता हैअभी यूट्यूब लॉन्ग वीडियो पर ज्यादा फोकस कर रहा है और उनको प्रमोट कर रहा है सिर्फ शॉर्ट वीडियो पर अगर आपका चैनल बेस्ड है तो फिर आपको उस में लॉन्ग वीडियो पर भी काम करना होगा.
पहले के टाइम पर बहुत हाई क्वांटिटी में वीडियो अपलोड किए जाते थे और जिनके अंदर वैल्यू कम होती थी पर आज के टाइम पर यह सब नहीं चल रहा है.
👉 Read Also: YouTube Mobile Me Playlist Order Change Kaise Kare
कॉन्क्लूजन
आज आपने इस आर्टिकल में डिटेल में जाना की युटुब एल्गोरिथम क्या है? इसकी इंपॉर्टेंस क्या और 2025 के अंदर युटुब एल्गोरिथम के अंदर क्या बदलाव किए आए हैं आपको मोनेटाइजेशन के लिए किन चीजों का ध्यान रखना है। और टिप्स को use करके आप अपने यूट्यूब चैनल को 2025 के अपडेटेड एल्गोरिथम के अकॉर्डिंग किस तरह से तेजी से अपडेट कर सकते हैं। ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। ताकि चैनल की ग्रोथ फास्ट हो सके। धन्यवाद।
यूट्यूब का एल्गोरिथम 2025 में कैसे बदल गया है?
2025 में यूट्यूब में अपने एल्गोरिथम में रिकमेंडेशन और सर्च के अंदर बहुत सारे चेंज किए हैं। अब प्लेटफार्म से व्यूज और ctr के बदले यूजर की सेटिस्फेक्शन, वॉच टाइम सभी कुछ ज्यादा डीप मे देखता है । तो इससे नए क्रिएटर को और छोटे चैनल को आगे बढ़ने का मौका मिला है.
क्या सब्सक्राइबर संख्या अब भी यूट्यूब एल्गोरिथम में इतना मायने रखती है?
अगर हम युटुब एल्गोरिथम में रैंकिंग की बात करें तो फिर सब्सक्राइबर की संख्या अब main कारण नहीं है । 2025 के अंदर से फोकस सिर्फ ऑडियंस रिटेंशन, इंगेजमेंट जैसे कि लाइक, कमेंट , शेयर और वॉच टाइम पर ज्यादा महत्व दिया जाता है. अगर हम मोनेटाइजेशन की बात करें तो मोनेटाइजेशन के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है।
क्या सिर्फ यूट्यूब शॉट बनाना मेरी चैनल ग्रंथ के लिए जरूरी है?
अगर आप सिर्फ यूट्यूब के शॉट वीडियो ही बनाएंगे तो फिर आप यूट्यूब पर बहुत लंबे समय तक काम नहीं कर पाएंगे । नई रिसर्च के अकॉर्डिंग आपको लॉन्ग वीडियो और शॉर्ट वीडियो के अंदर एक बैलेंस रखना होगा। आप अपनी लॉन्ग वीडियो को कट कर करेंगे शॉर्ट वीडियो बनाएं और वहां से रिलेटेड वीडियो के अंदर अपनी लॉन्ग वीडियो का लिंक डाले। जिससे एक फनल तैयार होगा और यूजर आपकी लॉन्ग वीडियो का कंटेंट वॉच करेंगे. वही शॉर्ट वीडियो से आप नए यूजर तक जल्दी पहुंच पाएंगे।







