अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं। पर आप अपने फेस दिखने में हिचक महसूस कर रहे हैं या फिर आपको अपनी प्राइवेसी चाहिए। तो आप अपना एक फेसलेस चैनल से यूट्यूब पर कदम रख सकते हैं और आप सोच रहे है की Youtube AI Faceles Video Topic Hindi.
इसके थ्रू आप अपने पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं. आप सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्डिंग और ai टूल्स का use करके, अपनी वॉइस का use करके अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं। अभी जैसे ai टूल्स का use बहुत ज्यादा हो गया है तो यह इस टाइप के चैनल बनाना अब और भी आसान हो गया है। इस आर्टिकल में हम कवर करेंगे कि 50 faceless वीडियो टॉपिक आइडियास जो आप अपने चैनल के लिए चूज़ कर सकते हैं?
Table of Contents
YouTube AI फेसलेस Video टॉपिक Hindi
यहां पर मैंने कुछ 50 faceless वीडियो टॉपिक ideas डिस्कस किए हैं। जिन पर आप अपना बिना फेस दिखाएं कम कर सकते हैं।
1. मोटिवेशनल कोट्स
यह एवरग्रीन युटुब टॉपिक आईडिया है। आपको इसके अंदर अपने डेली कोर्स डालने है,जिसके अंदर आपको एक प्लेज़ेंट बैकग्राउंड म्यूजिक और कुछ टेक्स्ट एनिमेशन डालना है। यह सिंपली आप canva से बना सकते हैं, कोई खास एडिटिंग सीखने की need नहीं है।
2. Top 10 Lists
इसके अंदर आप टॉप 10 अपने niche के अकॉर्डिंग डाल सकते हैं जैसे साथ अगर आपकी niche मोबाइल गैजिट के ऊपर है तो टॉप 10 गैजेट्स भी लगा सकते हैं हेल्थ के ऊपर है तो टॉप 10 प्रोटीन फूड भी लगा सकते हैं इस तरह की वीडियो बहुत ज्यादा चलती है।
3. Productivity hacks
आपको इसके अंदर टिप्स देने होते हैं जिसके अंदर सिर्फ एक एनिमेशन लगता है। बिगिनर्स के लिए इस टाइप के टॉपिक आइडियास परफेक्ट है।
4. Horror story
अभी इस टाइम आप हॉरर स्टोरी या scary स्टोरी जिसके अंदर हम डार्क विजुअल्स का use करते हैं और ai नरेशन का use होता है। बहुत ज्यादा चलन में है। इस टाइप के वीडियो आप ए के थ्रू जनरेट कर सकते हैं।
5. Cooking recipe
अगर आप एक होम मेकर है और अपना फेस भी नहीं दिखाना चाहते तो सिर्फ आप अपने हाथ और अपने यूटेंसिल्स को शो करके आप पूरी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं ।
इसके अंदर टॉप डाउन व्यूज का use करना होगा और आपका फेस विजिबल नहीं होगा। सिर्फ सिंपली आपको कोई रेसिपीज को अपनी वीडियो के अंदर दिखाना होगा। अगर आप स्टॉक फुटेज को use करेंगे तो आप किचन स्टॉक फुटेज को use कर सकते हैं.
6. Book summaries
जो ऑलरेडी बुक बहुत पॉपुलर है , इन बुक्स की समरी करना बहुत ज्यादा पॉपुलर है। क्योंकि आज के टाइम पर सभी को सभी कुछ शॉर्ट में चाहिए और हर कोई अपना टाइम बचाने के लिए एक ब्रीफ में कंटेंट को रीड करना चाहता है तो आप बुक्स को समराइज़ करके शॉर्ट में कंटेंट को प्रोवाइड कर सकते हैं।
इसके अंदर आपके सिंपल ai फुटेज , स्टॉक वीडियो और टेक्स्ट एनीमेशन लगता है।
7. AI News Updates
यह आज के टाइम पर सबसे use ज्यादा होता और पॉपुलर टॉपिक है। क्योंकि ai के ट्रेड से हर कोई अपना काम फास्ट और जल्दी करना चाहता है।
इस टाइप के niche के अंदर हम ai टूल के बारे में इनफार्मेशन देते हैं कि कौन सा टूल अभी चलन में और क्या इसके फीचर्स को कैसे use कर सकते हैं।
8. Pet Facts
इस टाइप के चैनल हमेशा से चैनल में रहे हैं। जिसके अंदर आप अपनी pet के लिए कुछ फैक्ट बताते हैं। pexel से आप फ्री एनिमल इमेज को use कर सकते हैं और जो म्यूजिक use करते हैं वह रिलैक्सिंग या फिर calm म्यूजिक का use कर सकते हैं।
9. Movie Reviews
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हमेशा से बिग पोटेंशियल रही है और इसके यूजर हमेशा से एक हाई अमाउंट में होते हैं। जो भी मूवी लॉन्च हो रही है उसका एक रिव्यू अपने चैनल पर बता सकते हैं।
मूवी रिव्यू बताने के लिए आपको अपना फेस दिखाने की कोई जरूरत नहीं है । आप सिंपली क्लिप और टेक्स्ट overlays का use करके अपनी पूरी वीडियो बना सकते हैं।
10. Moral Stories
आपको प्रेरणा देने वाली स्टोरी को ai के थ्रू क्रिएट कर सकते हैं और अपनी वॉइस ओवर कर सकते हैं या फिर आप वॉइस ओवर ai के थ्रू जैसे elelvenlab का use करके कर सकते हैं। इस टाइप की ऑडियंस mainly kids होते हैं।
11. Ancient Philosphy
आप इस तरह की वीडियो को कोर्स को स्लाइड करके दिखा सकते हैं और उस पर अपना वॉइस ओवर कर सकते हैं।
12. Study with me
इसके अंदर आप कोई ट्यूटोरियल या पार्टिकुलर सब्जेक्ट का कोई ट्यूटोरियल आप अपनी वीडियो के थ्रू ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। इसकी main ऑडियंस स्टूडेंट होते क्योंकि उन्हें ट्यूटोरियल को रीड करने होते हैं। आप अपने इंटरेस्ट और एक्सपर्टीज के अकॉर्डिंग आप अपने सब्जेक्ट्स को चुन सकते हैं।
13. Personal development with Anime
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आज के टाइम का सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट फेक्टर बन चुका है । अगर आपको ग्रो करना है तो उसके लिए आप anime के थ्रू आप बता सकते हैं कि आपकी पर्सनेलिटी के को क्या सूट कर रहा है और आप अपनी पर्सनालिटी में कैसे बदलाव ला सकते हैं।
उसके लिए आपको अपने आप को कमरे पर लाने की जरूरत नहीं है । आपके सभी थॉट्स और आइडियास को आपके द्वारा बनाया गया ऑनलाइन करेक्टर ही प्ले करता है.
14. Gaming News
गेमिंग सेक्टर हमेशा से बहुत पोपुलर रहा है और इसके यूजर्स भी बहुत रहे हैं । ज्यादातर यूजर्स गेम प्ले पर की हुई स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वॉच करते हैं और अगर आप उसमें कमेंट एंट्री भी ऐड करेंगे तो फिर वह वीडियो के वायरल होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।
15. Tech Gadget unboxing
यह टॉपिक हमेशा से बहुत पॉपुलर रहा है। आपको सिर्फ अपने हाथ का use करके अपने tech गैजेट की अनबॉक्सिंग करनी होती है। बट आपको थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा क्योंकि आपको अपने हर वीडियो के लिए एक नए गैजेट को परचेस करना होगा और उसके अनबॉक्सिंग वीडियो पर दिखानी होगी।
इसलिए इस टाइप की लिस्ट के अंदर आपके गैजेट की कास्टिंग इंक्लूड हो जाती है।
ये भी पढे :
16. NFT/Crypto Updates
आप क्रिप्टो के बारे में अपडेट्स को ग्राफ के थ्रू बता सकते हैं । क्रिप्टो मार्केट हमेशा से बहुत ट्रेडिंग रहा है।
17. Clam Nature Videos
यह सबसे ईजी मेथड है वीडियो को क्रिएट करने का। जिसके अंदर आप कोई सीन या नेचर सीन को दिखाते हैं और बहुत ही calm म्यूजिक जो आप यूट्यूब की ऑडियो लाइब्रेरी से भी सिर्फ को डाउनलोड कर सकते हैं विदाउट एनी कॉपीराइट बैकग्राउंड के अंदर लगा सकते हैं।
18. Sound effects library
आज की टाइम पर वीडियो एडिटिंग विदाउट फेस बहुत ज्यादा चल रहे हैं । तो इसके लिए यूजर को हर एलिमेंट की एंट्री पर एक साउंड इफेक्ट को ऐड करना होता है। ताकि वीडियो के अंदर दो क्लिप के बीच में ट्रांजिशन स्मूथ लगे।
यह ट्रांसलेशन या फिर यह साउंड इफेक्ट यूजर को मिलने बहुत मुश्किल होते हैं। आप अपनी वीडियो के थ्रू इन साउंड इफैक्ट्स की एक लाइब्रेरी या फिर एक पैक यूजर को प्रोवाइड कर सकते हैं । जिससे वह विदाउट कॉपीराइट अपनी वीडियो में use कर सकते हैं ।
19. DIY Crafts
आप अपने चैनल पर क्राफ्ट वीडियो को दिखा सकते हैं जैसे होम डेकोर आइडिया, कोई वेस्ट मटेरियल से कोई क्राफ्ट आइटम को बनाना, सिंपली हैंड मूवमेंट को use कर सकते हैं और टॉप डाउन व्यू का use करके अपनी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं.
20. Time Lapse Art
इसके अंदर अपने एक ड्राइंग को शुरू करें उसकी उसकी थोड़ी सी भी वीडियो रिकॉर्ड करें फिर मैं थोड़ी कंप्लीट होने के बाद और पूरी कंप्लीट होने के बाद । हो सकता है आपको अपनी ड्राइंग को क्रिएट करने के लिए 1 month का टाइम लगा। आप उसे वीडियो को शॉर्ट में दिखाकर यूजर को इंगेज कर सकते हैं।
21. Slow Motion Experiments
इस टाइप के चैनल पर आप स्लो मोशन के अंदर अपने कुछ साइंटिफिक एक्सपेरीमेंट्स दिखा सकते हैं। या कुछ साइंस ट्रिक. यह एक तरह से एजुकेशनल इनफॉरमेशन को फनी way मे प्रोवाइड करते हैं ।
22. Hauls
इसके अंदर अपने हाथ मूवमेंट का use करके क्लॉथिंग हाउस को डिस्प्ले करते हैं । इसकी जनरल ऑडियंस फैशन की ही होती है।
23. Panorama Views
यह travel vlog होते हैं जिसके अंदर आप अपना फेस नहीं दिखाते आप अपना 360 डिग्री पर कैमरा को मूव करते हैं विदाउट शोइंग योर फेस.
24. ASMR Roleplay
इसके अंदर व्हिस्पर ऑडियो, विजुअल का use करके एक रिलैक्सिंग कंटेंट को क्रिएट किया जाता है।
25. Animated storytelling
इसके अंदर आप किड्स के लिए कार्टून स्टोरी को क्रिएट कर सकते हैं। कार्टून स्टोरी को क्रिएट करने के लिए आप ऑडियो क्रिएट कर सकते elevenlab से।
और स्टोरी के विजुअल क्रिएट कर सकते हैं, इसके लिए स्क्रिप्ट ai से प्रॉन्प्ट देकर और इमेज जेनरेशन from ऑडियो ग्राम और वीडियो थ्रू वैल्यूगूगल फ़्लो ओर गूगल veo3 से।
26. Whiteboard Explainers
इसमे बिजनेस niche की ऑडियंस को आपका कांसेप्ट को ड्रॉ करके एक्सप्लेन कर सकते हैं।
27. Product Unboxing
इस टाइप के फेसलेस चैनल हमेशा से बहुत डिमांड में रहे हैं जिसके अंदर आप अपनी लिस्ट के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट को चूस करके उसके अनबॉक्सिंग कंटेंट के रूप में दिखा सकते हैं।
प्रोडक्ट आपका कोई भी हो सकता जैसे आपकी कोई स्टेशनरी की आइटम हो या फिर कोई ई-कॉमर्स साइट से खरीदा हुआ कोई प्रोडक्ट।
28. Finance Tips
आप इसके अंदर सिंपल स्टॉक चार्ट का usde करके और टेक्स्ट overlays का use करके फाइनेंशियल टिप्स अपनी ऑडियंस को प्रोवाइड कर सकते हैं।
29. Travel Guides
अगर आप कहीं पर जाने के लिए कुछ guidance प्रोवाइड कर सकते हैं, तो आपके लिए ही सबसे बेस्ट है जिसके अंदर आप स्टॉक वीडियो का use करके सिर्फ वॉइस ओवर से अपनी ऑडियंस को गाइडेंस प्रोवाइड करते हैं।
नॉर्मल ट्रैवल vlog से इसलिए डिफरेंट है उसके अंदर हम कंपलीटली 360 डिग्री पर कैमरे को मूव करके अपने आसपास की सराउंडिंग्स ऑडियंस को दिखाते हैं बल्कि ट्रैवल गाइड के अंदर हम प्रॉपर गाइडेंस प्रोवाइड करते हैं बट हम रियल वीडियो ना दिखा कर अपने स्टॉक के फोटो का use करते हैं।
30. Fitness Animations
आजके टाइम पर सभी लोग अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा फोकस होते जा रहे हैं । तो इसके लिए आप कुछ वर्कआउट डायग्राम्स बना सकते हैं और अपनी ऑडियंस को उसके बारे में इनफार्मेशन प्रोवाइड कर सकते हैं।
31. Horror Documentaries
इसके अंदर आप पार्टिकुलर हॉरर टाइप डॉक्यूमेंट्री करते हैं। स्केरी फैक्ट्स को अपनी वीडियो के अंदर कंपाइल करते हैं। और जो आप टेक्स्ट use करेंगे वह भी हॉरर वीडियो से रीसेंबल करता होगा ही लेंगे।
32. Language Lessons
इसके अंदर आप या तो टेक्स्ट overlay का use कर सकते हैं या फिर फ्लैश कार्ड की स्लाइड्स use करते हैं जिसके अंदर आप इंग्लिश टिप्स हिंदी में प्रोवाइड कर सकते हैं।
जो लोग इंग्लिश बोलना चाहते हैं बट उनकी लैंग्वेज हिंदी है तो इस तरह से आप दूसरी लैंग्वेज में इस तरह के टिप्स दे सकते हैं।
33. Meme Compijations
यह सबसे इजी मेथड है यूट्यूब पर फेसलेस चैनल को बनाने के लिए, इसके अंदर आपको सिर्फ फनी क्लिप्स बनाने होते हैं जिसके अंदर कोई commentary नहीं करनी होती।
34. Nature/Wildlife Clips
इसके अंदर आप नेचर या वाइल्डलाइफ की कुछ क्लिप को अपने वीडियो के अंदर दिखा सकते हैं। आजकल लोग वाइल्डलाइफ को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कुछ चैनल ऐसे भी देखे गए हैं जिसके अंदर ai से जेनरेटेड वाइल्डलाइफ क्लिप को वीडियो के थ्रू दिखाया गया और उनके ऊपर मिलियंस के सब्सक्राइबर्स हैं।
35. Coding Tutorials
यह टॉपिक बिजनेस के लिए बेस्ट है जिसके अंदर सिंपली हमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शेयर करना होता है और अपने ट्यूटोरियल को यूजर तक पहुंचना है।
36. Quotes Reels
यह वाला चैनल शॉर्ट यूट्यूब फेसलेस चैनल के लिए परफेक्ट है । जिसके अंदर हम इंस्पिरेशनल टेक्स्ट इमेज के ऊपर लगा देते हैं, इसलिए पसंद करते हैं कि लोग ज्यादातर इन्हें शेयर करते या फिर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा लेते हैं।
37. AI- Generated Art tutorials
यह बहुत ज्यादा use होता और ट्रेंडिंग टॉपिक है जिसके अंदर हम ai से वीडियो कैसे जनरेट करें या ai से इमेज कैसे जनरेट करें उसका प्रॉन्प्ट और उसका मेथड अपनी वीडियो पर में शेयर करते हैं।
38. Podcast Clips
इस तरह के पॉडकास्ट के अंदर हमारी सिर्फ ऑडियो होगी और विजुअल्स बिना फेस के हम दिखाते हैं जिसके अंदर सिर्फ स्टॉक फोटो use होती है।
39. USA high rpm niches
इस टाइप के चैनल के अंदर आप कुछ एजुकेशनल फैक्ट्स अपनी ग्लोबल ऑडियंस के लिए शेयर कर सकते हैं।
40. Death Mysteries
यह बहुत सेंसिटिव टॉपिक है बट एक वाइरल टॉपिक है । जिसके अंदर जो बहुत वाइरल केसेस है , हाई प्रोफाइल केसेस होते हैं। उनकी एनालिसिस को उनकी मिस्ट्रेस को हम अपने वीडियो पर बताते हैं।
41. Exoplanet Explainers
इसके अंदर हम कुछ साइंस के कुछ फैक्ट्स अपने किड्स ऑडियंस के लिए कंटेंट के अंदर प्रोवाइड करते हैं।
42. Investing Psychology
इस टाइप के चैनल के अंदर हम कुछ अपने माइंडसेट्स के कुछ टिप्स ग्राफ के थ्रू आपने वीडियो में दिखाते हैं, यह एक तरह से स्पिरिचुअलिटी को भी belong करता है।
43. Crypto Trends
इसके अंदर हम चार्ट के थ्रू daily अपडेट्स को अपने यूजर्स तक पहुंचाते हैं।
44. Mindset Hacks
इसके अंदर आपको माइंडसेट को चेंज करने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग वाले कुछ एनीमेशन वीडियो के अंदर इंक्लूड करनी होते हैं।
45. Lifestyle aesthetic
इस टाइप के कंटेंट के अंदर आपको सिर्फ विजुअल्स को इंक्लूड करना है कोई नरेशन की नीड नहीं है।
46. Scandal Documentary
यह एक तरह का डाक्यूमेंट्री चैनल होता है जिसके अंदर सेलिब्रिटीज की स्टोरी को बताया जाता है।
47. Emotional Regulation Tips
इस तरह के स्पिरिचुअल चैनल बहुत ज्यादा डिमांड में है। जिसके अंदर आप फिलॉसफी की स्लाइड दिखाते हैं और इमोशंस को रेगुलेट करने के कुछ टिप्स प्रोवाइड करते हैं।
48. Shock Value Facts
यह भी एक तरह का डाक्यूमेंट्री चैनल ही होता है जिसके अंदर हम शॉपिंग हिस्ट्री की एक सीरीज को अपने कंटेंट के अंदर दिखाते हैं।
49. Minimalist Living Guides
इसके अंदर हम कुछ मिनिमलिस्ट लिविंग के कुछ गाइड को प्रेजेंट करते हैं और जो वीडियो को होम टूर के क्लिप को स्टॉप वीडियो से लेकर अंबेड करते है।
50. Future Tech Predictions
इसके अंदर हम टेक में कौन-कौन से ट्रेंड्स होने वाले हैं , ai विजुअल्स को use करके हम अपने वीडियो कंटेंट को बनाते हैं।
सही फेसलेस यूट्यूब चैनल आइडिया कैसे चुनें
अब आपको फेसलेस चैनल की तो नॉलेज हो गई कि आप कौन-कौन से फेसलेस चैनल को बना सकते हैं। बट आप यह कैसे चुनेंगे कि आपके लिए कौन से niche का फेसलेस चैनल आइडिया सही है । तो इसके लिए सबसे पहले आप अपना इंटरेस्ट देखें कि आपका इंटरेस्ट कौन सी फील्ड में है। और किसके ऊपर आप कंटेंट वैल्यू के साथ कंपलीटली डिटेल में बना सकते हैं और जो यूजर के लिए बहुत हेल्पफुल होगा।
इसके बाद आप अपनी उसे लिस्ट के अंदर कंपटीशन चेक करें कि कौन सी niche को आप एक microniche में बदल सकते हैं जिसके ऊपर यूट्यूब पर बहुत कम वीडियो है और उसका search वॉल्यूम भी ज्यादा है क्योंकि अगर सच वॉल्यूम कम होगा तो आपकी वीडियो पर views नहीं आएंगे।
अगर आपकी वीडियो रैंक भी हो गई तो । इसलिए आपको सर्च वॉल्यूम और यूट्यूब पर कितना कंटेंट है, उसके ऊपर कंपटीशन क्या है और अपना इंटरेस्ट तीनों चीजों को एनालाइज करके हीचीजों को एनालाइज करके ही अपनी युटुब niche को सेलेक्ट करना है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए वह भी बिना किसी अपने फेस को दिखाएं 50 टोपिक्स को शेयर किया है । और उनको कैसे बनाया जाए कंप्लीट स्ट्रेटजी, टूल्स सभी कुछ यहां पर शेयर किया है.। मुझे उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। थैंक यू सो मच।
YouTube par bina face ke viral video kaise banaye?
फेसलेस चैनल के लिए वायरल वीडियो बनाने के लिए आप हमेशा ट्रेडिंग niches जैसे की हॉरर स्टोरी, क्विक फैक्ट्स, meme compilation का चूज़ करें और इसके अंदर ट्रेंडिंग टॉपिक को चूज करें। इनशॉट से वीडियो की एडिटिंग अच्छी करें अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं। इसके अंदर बोल्ड टेक्स्ट और high lighted इमेज का use करें। इसके अलावा आप शॉर्ट वीडियो को ट्राई कर सकते हैं जिसके वायरल होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
Without face YouTube channel ke liye voice kaise banaye?
फेसलेस चैनल के लिए वॉयस के लिए अगर आप अपनी वॉइस नहीं use करना चाहते , तो यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का use करें और अगर आप ai वॉइस use करना चाहते हैं तो आप elevenlabs से अपनी पसंद की वॉइस को क्रिएट कर सकते हैं या फिर आप माइक से अपनी खुद की वॉइस भी रिकॉर्ड करके वीडियो में use कर सकते हैं।
YouTube par faceless channel ke liye trending topics kaise dhunde?
फेसलेस चैनल के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने के लिए आप गूगल ट्रेंड्स या विदिक जैसे टूल्स का use कर सकते हैं। आप अपने टॉपिक के रिसर्च के लिए ai टूल्स जैसे grok का भी use कर सकते हैं, जो ट्विटर के रियल टाइम डाटा को analyze करके हमें इनफॉरमेशन प्रोवाइड कर देता है।







