Youtube SEO Kaise Kare ये word बहुत से न्यू youtubers के लिए नया होगा। पर अगर आप अपने विडिओ को टॉप रिजल्ट मे लाना चाहते है और अपनी विडिओ पर millions मे views लाना चाहते है। तो आपको यूट्यूब के search results के लिए अपनी विडिओ का seo (search engine optimization) करना होगा। जिससे आपकी विडिओ सर्च रिजल्ट मे सबसे ऊपर आ जाएगी और ट्रेंडिंग लिस्ट मे show होगी।
आज इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे की यूट्यूब के ऐल्गरिदम के according अपनी विडिओ का seo कैसे किया जाए , seo कैसे करना है, क्यू करना है, और seo करने के क्या benefits है, और seo कितने टाइप का होता है। साथ ही हम यूट्यूब seo से जुड़े मेट्रिक्स को भी जानेंगे।
Table of Contents
Youtube SEO कैसे Kare | Youtube वीडियो ko रैंक kaise करे hindi
यूट्यूब पर अपनी विडिओ को टॉप सर्च रिजल्ट मे लाना और रैंक करना हर youtuber चाहता है। लेकिन इसके लिए सही टेक्नीक और सही अप्रोच और seo करना जरूरी होता है। यूट्यूब विडिओ को रैंक करने के लिए कुछ पॉइंट्स है, जिन्हे हमे ध्यान मे रखने है।
1. यूट्यूब Keyword Research
यूट्यूब विडिओ के लिए कीवर्ड रिसर्च करना seo के लिए सबसे ज्यादा इम्पॉर्टन्ट है। यूट्यूब एक सर्च इंजन है और आप जो भी शब्द उसे करेंगे अपनी वीडियो के लिए, उन्ही शब्दों के अकॉर्डिंग यूट्यूब का सर्च इंजन आपकी वीडियो को उसकी टारगेट ऑडियंस को दिखाएगा। अगर आप गलत कीवर्ड use करेंगे तो आपकी वीडियो भी सही ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाएगी. जिसके कारण आपके व्यूज डाउन हो चले जाएंगे।
आप यूट्यूब में कुछ भी सर्च करेंगे तो बहुत सारी सर्च क्वेरीज आपके सामने आ जाती है, ये सर्च क्वेरीज को यूजर यूज़ कर रहे हैं कंटेंट को सर्च करने के लिए. आप इन सर्च क्वेरीज को उसे कर सकते हैं अपने कीवर्ड के लिए, जिन पर सर्च वॉल्यूम है और जिन्हे यूट्यूब पर यूजर सर्च कर रहे हैं।
- हमेशा लोंग तैल कीवर्ड का ही use करें अगर आप रैंकिंग जल्दी लेना चाहते हैं. क्योंकि आपको शॉर्ट कीवर्ड पर कंपटीशन ज्यादा मिलेगा जिस पर ऑलरेडी बहुत अथॉरिटी चैनल रैंक कर रहे हैं तो वहां पर आपको रैंकिंग मुशक़ील से मिलेंगे.

- आप कुछ टूल्स का भी use कर सकते हैं कीवर्ड रिसर्च के लिए जैसे की tubebuddy, vidiq, आप हमेशा कोशिश करें कि ऐसे कीवर्ड choose करें। जिनका सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा हो और कंपटीशन बहुत low।
- इसके साथ ही यह भी चेक करें कि एक पार्टिकुलर कीवर्ड पर कितना कंटेंट अवेलेबल है यूट्यूब पर. अगर आपने कोई ऐसा कीबोर्ड निकाल लिया जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा है और कंपटीशन बहुत कम और जिस पर कंटेंट भी नहीं है तो आपका वीडियो 100% रैंक होगा और उस पर व्यूज भी आएंगे.

- आपका कंपीटीटर्स जिस टॉपिक पर कंटेंट बना रहा है इस एनालाइज करें और उसकी वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और tags को एनालाइज करके आप अपने लिए कीवर्ड choose करें. किसी भी वीडियो की tags निकालने के लिए आप tagyou एप्लीकेशन का use कर सकते हैं.

- अगर आप चाहते हैं कि आपका चैनल जल्दी से ही गो हो जाए तो आप ट्रेंडिंग keywords को हमेशा यूज़ करें. आप ट्रेंडिंग कीवर्ड को निकालने के लिए गूगल ट्रेंड्स का use कर सकते हैं
- जो भी niche है आपकी उससे रिलेटेड सोशल मीडिया में जो भी वायरल चल रहा है जैसे कोई ट्यूटोरियल कभी कोई वायरल होता है तो उसे पर कंटेंट बना दे अगर आपका कंटेंट सबसे पहले आएगा तो आपका ही रैंक होगा. क्योंकि ज्यादातर ऑडियंस अगर कोई चीज किसी प्लेटफार्म पर वायरल होती है तो उसे यूट्यूब पर भी सर्च करती है.
- इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपकी शब्द को एक्सेस में use ना करें कि यूट्यूब का एल्गोरिथम आपकी वीडियो को स्पैम में काउंट कर ले और उसको कभी reach ही ना दे।
- इसलिए हमेशा हमें 15 से 20 की वर्ड डिस्क्रिप्शन में दो से तीन कीवर्ड टाइटल में तीन से पांच हैशटैग्स और 500 शब्द के अंदर tags यूज़ करने चाहिए. इसलिए आपको अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में सही तरीके से कीवर्ड को use करना है.
2. वीडियो टाइटल ऑप्टिमाइज करें
आपको अपनी वीडियो को टाइटल बहुत अट्रैक्टिव बनाना है ताकि वीडियो का सीपीआर बढ़ सके इसके लिए हमेशा कुछ स्पेशल शब्द जैसे की इमोशनल या ट्रिगर शब्द रहस्य, शानदार, सबसे अच्छा, कोई नंबर जैसे 10 टिप्स इस तरह के शब्दों का यूज़ करें। टाइटल को 60 से 70 कैरेक्टर के बीच में रखें क्योंकि यूट्यूब ज्यादा लंबे टाइटल को कट कर देता है और हमेशा कुछ दो से तीन कीवर्ड भी टाइटल के अंदर डालें।
और यह भी ध्यान रखें कि आपका टाइटल मोबाइल फोन पर भी सही तरीके से पूरा दिखाई दे रहा हो ऐसा ना हो कि आपका वीडियो के में टाइटल का हिस्सा मोबाइल पर दिखाई ना दे रहा हो।
ये भी पढे:
3. वीडियो की quality बढ़ाये
आपकी वीडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए जिससे वह डेस्कटॉप और मोबाइल पर बहुत आसानी से लोड हो सके हर यूजर का फोन और डाटा एक सा नहीं होता इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वह हर तरह के डिवाइस पर वीडियो को सही से लोड कर सके।
तो उसके लिए आपको क्वालिटी वीडियो बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है मैं जो पर्सनली use करती हूं 720 पी की 60 फ्रेम्स उसे करती हूं इसकी लोडिंग स्पीड 1080 स्पेस से भी बहुत ज्यादा अच्छी मुझे लगती है और यह मोबाइल पर परफेक्टली वर्क करती है. इसके अलावा आपको अपनी वीडियो के साउंड design पर भी ध्यान देना है आपकी वीडियो की हर एक एलिमेंट्स के आने और जाने पर एक साउंड इफेक्ट को ऐड करना है जिससे यूजर को कुछ भी uneven न लगे ।
इसके अलावा आपको वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए वीडियो एडिटिंग पर फोकस करना होगा जिसके अंदर कौन से एलिमेंट किस पॉइंट पर जाएंगे टाइम स्टांपिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए जिसमें ऐसा ना हो कि एक्शन बाद में हो रहा है और उसका ग्राफिक एलिमेंट पहले शुरू हो गया है।
4. Video को upload सही से करें
आपको अपनी वीडियो को सही तरीके से अपलोड करना है सबसे पहले तो आपको अपने चैनल की सही केटेगरी को choose करना है ताकि यूट्यूब का एल्गोरिथम यह जान सके कि कौन सी ऑडियंस को आपकी वीडियो को दिखाया जाना है ।
सही केटेगरी को चुने जैसे कि एंटरटेनमेंट एजुकेशन गेमिंग या फिर फाइनेंस जो भी आप आपकी केटेगरी हो और आपको यह भी चेक करना है कि ytstudio की एनालिटिक्स के अंदर की आपकी ऑडियो सबसे ज्यादा एक्टिव कब होती है।
जब भी आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो आपको वही समय पर आपकी वीडियो को अपलोड करना है और साथ ही ऑटोमेटेड कैप्शंस और सबटाइटल्स का भी को भी ऐड करें यह भी यूट्यूब सो के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है. आपको अपनी वीडियो को हमेशा अनलिस्टेड फॉर्म में ही अपलोड करना है उसके बाद tags वगैरह सभी कुछ प्रॉपर्ली लगाकर और स्क्रीन को लगाकर फिर पब्लिक मोड पर सही समय पर डालना है.
5. Attractive डिस्क्रिप्शन लिखें
आपको अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन हमेशा कंप्लीट और अट्रैक्टिव लिखना है इसके लिए सबसे पहले दो-तीन सेंटेंस के अंदर अपने कीवर्ड, जो भी आपने टाइटल के अंदर डाले हैं उसके बाद आपको अपनी वीडियो के बारे में जो अभी टॉपिक कर किया है उसके बारे में बताना है।
उसके बाद जो भी रिलेटेड वीडियोस है आपके कंटेंट से रिलेटेड आपके चैनल की दूसरी वीडियो का लिंक डिस्क्रिप्शन में डालना है और इसके बाद आप जो भी सर्च क्वेरी या कीवर्ड जो भी अपने रिसर्च करके रखे हुए हैं 15 से 20 कीवर्ड्स आपको अपने डिस्क्रिप्शन में डाल देने हैं।
इसके अलावा आपको डिस्क्रिप्शन के अंदर timestamp को ऐड करना है जैसे 0:00 पर इंट्रोडक्शन 0:15 पर एक क्वेरी जो भी आपकी वीडियो से रिलेटेड हो, 0:45 पर सॉल्यूशन फर्स्ट पॉइंट, 0:60 पर सेकंड पॉइंट इस तरह से कम्पलीट इस तरह की टाइम स्टांप आपको बता देनी है उसके अलावा तीन से पांच # हैशटैग्स आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा देनी है. साथ ही आपको अपनी सोशल मीडिया के लिंक भी डिस्क्रिप्शन में लगा देनी है

6. टैग्स को स्मार्टली यूज़ करें
आपका जो भी टॉपिक है उसके अकॉर्डिंग आप 5 से 10 tags को डेस्कटॉप पर जाकर yt स्टूडियो से सही से डालें. आप 500 शब्द के अंदर ही अपने tags की लेंथ रखें और शॉर्ट tail और लौंग tail दोनों तरह के कीवर्ड का use अपने tags के अंदर use करें।
आप जो भी tags use करें वह रिसर्च करके ही करें। इसके लिए आप रैपिड टैग्स का use कर सकते हैं वहां आपको अपने वीडियो का टाइटल या फिर टॉपिक देना होगा उसी के बेसिस पर rapidtags कुछ tags जनरेट करके दे देगा या फिर आप ट्यूब बड़ी से भी tags को एक्सप्लोर कर सकते हैं ।
और वहां आपको सर्च वॉल्यूम और कंपटीशन भी देखने को मिल जाएगा या फिर आप vidiq टूल को भी use कर सकते हैं। साथ ही आप अपने कंपीटीटर को एनालाइज करके भी वहां के टैग्स को सर्च कर सकते हैं।

7. Attractive थंबनेल डिजाइन करें
आपका थंबनेल बहुत अट्रैक्टिव होना चाहिए। आपका थंबनेल ही कारण होता है आपकी वीडियो के ctr का। इसके लिए आपको कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को ध्यान रखना होगा जैसे आप 2 से 3 या फिर मैक्सिमम 4 कलर का use करके ही अपने थंबनेल को बनाए। क्या दो कलर में एक अच्छा थंबनेल बन सकता है? हां, 2 कलर के अंदर बहुत अच्छा थंबनेल बनता है और कलर theory भी यही कहती हैं।
आप थंबनेल को बनाने के लिए रेड, येलो, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट, और ब्लू यह कलर सबसे ज्यादा use होने वाले कलर है। इन्हें आप अपने थंबनेल में use करें। अगर आप डार्क कलर का बैकग्राउंड ले रहे हैं, तो फिर लाइट कलर का टेक्स्ट लिखे और लाइट कलर का बैकग्राउंड ले रहे हैं तो डार्क कलर का टेक्स्ट लिखे।
फॉन्ट भी बहुत सही से इस्तेमाल करें जिस तरह से हॉरर वीडियो कंटेंट की थंबनेल के अंदर हॉरर टाइप का ही फॉन्ट चलेगा और मोटिवेशनल वीडियो के अंदर जो ज्यादातर उसे होने वाले फ़ॉन्ट्स है वह है headings, lemonmilk, bebas neue, sans serif, khand. khand के सभी fonts बहुत अच्छे हैं थंबनेल को प्रोफेशनल बनाने के लिए आप सिर्फ फोटोशॉप से नहीं आप मोबाइल से भी बना सकते हैं । इसके लिए आप pixellab , lightroom कलर ग्रेडिंग के लिए use कर सकते हैं जो बहुत अच्छा thumbnail बना कर देते हैं और इसके अलावा आप नैनो बनाना से भी थंबनेल को बना सकते हैं।

8. कैप्शन और सबटाइटल्स add करें
अगर आप अपना कंटेंट दूसरे ऑडियंस को पहुंचाना चाहते हैं जो लैंग्वेज आपको नहीं आती या फिर जो ऑडियंस आपके कंटेंट को देख रही है वह दूसरे लैंग्वेज की है या दूसरे एरिया की audience है उसके लिए आपको अपनी वीडियो के अंदर सबटाइटल्स को जोड़ना होगा, इस ऑडियंस की लैंग्वेज के अकॉर्डिंग।
साथ ही आपको कीवर्ड को अपने कंटेंट में भी इंक्लूड करना होगा क्योंकि यूट्यूब का एल्गोरिथम यह जानता है की कैप्शंस के अंदर कौन से कीवर्ड आ रहे हैं और कंटेंट किस बारे में है । तो अगर हम कीवर्ड को सही तरीके से कंटेंट के अंदर use करेंगे तो फिर यह भी यूट्यूब seo के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है।
आप इसके लिए ऑटोमेटिक कैप्शंस का use कर सकते हैं और साथ ही चेक भी करें और जहां गलतियां है उसे सही भी करें।
9. वॉच टाइम boost करें
वॉच टाइम को बूस्ट करने के लिए आपको अपनी वीडियो को इंगेजिंग बनाना होगा । इंगेजिंग बनाने के लिए आपको उसमें hook डालना होगा ।
स्टोरी टेलिंग की तरह वीडियो को बनाना होगा और साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि आपका main कंटेंट इधर-उधर ना जाए कि आप टेक के वीडियो में अगर आप स्टोरी टेलिंग ज्यादा कर रहे हैं तो आप यूजर आपकी वीडियो को लीव कर सकता है। आपकी वीडियो एडिटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए।
प्लेलिस्ट जोड़े और लास्ट में end स्क्रीन को लगाए ताकि यूजर्स आपकी चैनल की दूसरी वीडियो को भी वॉच करें और जिससे वॉच टाइम इंक्रीज हो। स्क्रिप्ट आपकी एकदम परफेक्ट लिखी होनी चाहिए लॉन्ग वीडियो को क्रिएट करें।
10. कमेंट्स को बढ़ाये
कॉमेंट्स को बढ़ाने के लिए आप वीडियो के अंदर कोई सवाल पूछ सकते हैं जैसे की आपको नेक्स्ट वीडियो कौन से टॉपिक पर चाहिए या आपको सभी रिजल्ट्स में से कौन सा रिजल्ट सबसे बेहतर लगा ? इस तरह से यूजर कमेंट करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उनकी इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए आप कमेंट में रिप्लाई भी दे ताकि यूजर का इंटरेस्ट बड़े.
11. प्लेलिस्ट बनाएं और ऑप्टिमाइज करें
आप same टाइप की वीडियो की प्लेलिस्ट बनाएं और उनका थंबनेल इंट्रो और आउटरो में कंसिस्टेंसी रखें. प्लेलिस्ट के टाइटल में कीवर्ड को इंक्लूड करें जैसे “मोशन ग्रैफिक्स ट्यूटोरियल”।
12. चैनल लिंक बिल्डिंग करें
अपने यूट्यूब चैनल की बैकलिंक दूसरे प्लेटफार्म पर बनाएं जैसे आप अगर अपनी वीडियो का लिंक या चैनल का लिंक दूसरे प्लेटफार्म पर एंबेड करते हैं या शेयर करते हैं तो उसे प्लेटफार्म से बैकलिंक मिल जाता है.
हमेशा हाई अथॉरिटी साइट से ही बैकलिंक बनाएं और ऐसे बैकलिंक बनाएं जहां से आप के चैनल या वीडियो को ट्रैफिक मिल सके क्योंकि वह रेफरल ट्रैफिक यूट्यूब के लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है. और इससे वीडियो को रैंक करने के लिए बहुत हेल्प मिलती है आप अपनी वीडियो को कोई हाई अथॉरिटी blog पर भी embed कर सकते हैं और वहां से अपनी वीडियो का बैकलिंक ले सकते हैं.
हमेशा यह कोशिश करें जो आपकी वीडियो का कंटेंट है हमेशा इस niche के प्लेटफार्म मतलब अगर blog पर आप अपनी वीडियो को एंबेड कर रहे हैं तो फिर blog का कंटेंट भी इसी niche अकॉर्डिंग होना चाहिए ताकि आपकी ऑडियंस और जानने के लिए आपकी वीडियो पर रीडायरेक्ट हो सके।
13. सोशल मीडिया पर promote करें
आप इनिशियल ट्रैफिक या फिर इनिशियल बूस्ट पाने के लिए अपनी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक , व्हाट्सएप, ट्विटर, पर शेयर करें ।
ताकि वीडियो को एक इनिशियल ट्रैफिक मिल सके और यूट्यूब यह जल्दी जान सके कि आपकी वीडियो को लोग सर्च कर रहे हैं या फिर आपकी वीडियो का कंटेंट देख रहे हैं । अगर दूसरे प्लेटफार्म से आकर वीडियो को देखते हैं तो फिर उसे कंटेंट बहुत वैल्यूबल लगता है और यूट्यूब जल्दी रैंक करता है।
14. ईमेल मार्केटिंग को integrate करें
आप ईमेल मार्केटिंग के थ्रू भी एक नई ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं या फिर जो ऑडियंस , जो सब्सक्राइबर ऑलरेडी है आप उन्हें नई वीडियो के आने का लिंक सेंड कर सकते हैं। यह भी इनिशियल बूस्ट पाने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे वीडियो को एक इनिशियल ट्रैफिक मिल जाता है।
15. अपनी वेबसाइट पर वीडियो को एंबेड करें
आपके चैनल की अपनी कोई वेबसाइट अगर आपने कोई बना रखी है, तो आपकी अपनी वेबसाइट पर अपने चैनल के वीडियो के लिंक को एंबेड करें ।
ताकि आपकी वेबसाइट की ऑडियंस आपकी वीडियो कंटेंट को वॉच कर सके । पर यह ध्यान रखें कि आप जो वीडियो का अंबेड कर रहे हैं , वह ब्लॉग भी इस कीवर्ड पर लिखा होना चाहिए।
यह बैकलिंक से इसलिए डिफरेंट है कि उसमें हम किसी भी हाय अथॉरिटी साइट से अपनी यूट्यूब चैनल को लिंक दे सकते हैं , पर इसके अंदर जो हम बैकलिंक दे रहे हैं वह अपनी खुद की साइट से दे रहे हैं । सिर्फ एक क्रॉस प्रमोशन के लिए हो सकता है , हो सकता है हमारी साइड की अभी इतनी अथॉरिटी ना हो.
16. कॉम्पिटिटर्स का एनालिसिस
अपने वीडियो को एकदम परफेक्ट बनाने के लिए हमेशा अपने कंपीटीटर्स को एनालाइज करें। कि वह कैसा थंबनेल बना रहे हैं । उनकी वीडियो के टॉप कंटेंट कौन सी है। और वह टॉप कंटेंट क्यों है ?
उनकी वीडियो का टैग्स को फेच करके देखें ,उनकी टाइटल और डिस्क्रिप्शन में लगी कीवर्ड को देखें और उन्हें अपनी वीडियो में सही तरीके से use करें।
17. End Screen और cards यूज़ करें
एंड स्क्रीन एक बहुत अच्छा तरीका है इंटरनल लिंकिंग के लिए जिसमें यूजर को हम अपनी दूसरी वीडियो को देखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं । ताकि वह दूसरी वीडियो पर जाए और वीडियो को वॉच करें । यह हमें डेस्कटॉप पर yt स्टूडियो के अंदर हमें एंड स्क्रीन लगाने का ऑप्शन मिल जाता है ।
जहां हम अपने पसंद का एंड स्क्रीन के कुछ टेंपलेट्स में से चूज़ करके हम use कर सकते हैं । इसके साथ ही आप प्लेलिस्ट भी बनाएं । प्लेलिस्ट एक तरह के कंटेंट को एक लिस्ट में बदलने के लिए हमें allow करता है ।
जिससे यूजर इस तरह का और कंटेंट आसानी से देख सकता है और हम यूजर को दूसरे कंटेंट को देखने के लिए रीडायरेक्ट कर सकते हैं। बहुत से लोग कार्ड का use नहीं करते , लेकिन कार्ड के थ्रू आप कॉल टू एक्शन जैसे की पोलिंग या फिर कुछ और या फिर सब्सक्राइबर को इंक्रीज करना या फिर अपनी किसी इनकमिंग वीडियो का नोटिफिकेशन देना बहुत इजीली कर सकते हैं।
18. YouTube शॉर्ट्स को SEO ऑप्टिमाइज करें
शॉर्ट्स का एल्गोरिथम थोड़ा अलग चलता है उसके अंदर आपको 15 से 60 सेकंड तक मैक्सिमम शॉर्ट वीडियो बनाने चाहिए । और हमेशा अपनी टारगेट ऑडियंस के अकॉर्डिंग अट्रैक्टिव और क्लिक बैट टाइटल लगाए ।
सही टैग्स और कीवर्ड को चूज़ करने चाहिए । ट्रेंडिंग हैशटैग्स का use करें और साथ ही ट्रेडिंग ऑडियो का use करें और प्रॉपर साउंड इफैक्ट्स के साथ शॉर्ट विडिओ को अपलोड करें।
19. एनालिटिक्स को डीप एनालाइज करें
युटुब एनालिटिक्स एक बहुत अच्छा यूट्यूब का फीचर है जिसमें हम अपनी वीडियो के स्टेटस चेक कर सकते हैं। कि कौन सी वीडियो की कितना ऑडियंस रिटेंशन है , ctr क्या आ रहा है या फिर इस वीडियो पर सजेस्टिंग वीडियो कौन सी है, या इस वीडियो को यूजर क्या सर्च करके यूट्यूब पर आ रहे हैं ।
यह सभी डाटा हमें डिप्ली एनालाइज करने में हेल्प करता है , जिससे हम अपनी वीडियो में सुधार कर सकते हैं।
20. Collaboration करें
अगर हमें जल्दी grow करना है तो अपनी niche के किसी दूसरे यूट्यूबर से कोलैबोरेट करें ताकि हम हमारी वीडियो उनकी ऑडियंस तक भी पहुंच सके। यह सबसे आसान और सबसे इजी मेथड है यूट्यूब पर अपनी वीडियो को grow करने का ।
यूट्यूब पर अपनी चैनल को grow करने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी यह है कि आपको कोलैबोरेशन के लिए या तो पे करना होगा या फिर छोटे यूट्यूब से अगर आपको एलेबोरेट करेंगे तो उनसे आप इतना फायदा नहीं उठा पाएंगे.
21. Trends और Algorithm Updates follow करें
अगर आपको यूट्यूब पर लॉन्ग टर्म वर्क करना है और आप चाहते हैं कि आपका वीडियो कंटेंट हमेशा चलता रहे तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और एल्गोरिथम के अपडेट्स को हमेशा फॉलो करना होगा ।
आप जब भी कम करें, तो हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर कम करें । अपनी लिस्ट से जुड़े सीजनल और ट्रेंडिंग टॉपिक उठाएं और उन पर कंटेंट बनाएं।
जैसे अभी के टाइम पर यूट्यूब एआई बेस्ड ट्यूटोरियल को बहुत प्रमोट कर रहा है और साथ ही मल्टीलिंगुअल कंटेंट और रीजनल कंटेंट जैसे की हिंदी तमिल मराठी को बढ़ावा दे रहा है । तो इसके लिए ऑटोमेटिक सबटाइटल्स और ट्रांसलेशन का use करें इससे आपकी वीडियो एक अलग ऑडियंस तक पहुंचेगी पर आपकी वीडियो को रीच ज्यादा मिलेगी।
22. Attractive Intros और Outros बनाये
आपको अपनी वीडियो का इंट्रो और आउटरो बहुत अट्रैक्टिव बनाना है । इंट्रो वीडियो का स्टार्टिंग का 15 से 20 सेकंड्स का टाइम होता है जिसके अंदर आप हुक क्रिएट करते हैं और यूजर को बांधे रखते हैं ।
पूरी वीडियो को वॉच करने के लिए एक क्वेरी बताते हैं और उसे क्यूरी का सॉल्यूशन देने के लिए भी वादा करते हैं। अब बात करें आउटरो की तो आउटरो से यूजर आपकी दूसरी रिलेटेड वीडियो को देखने के लिए प्रेरित होगा।
जिसके लिए आप आउटर में एंड स्क्रीन का use कर सकते हैं या फिर डिस्क्रिप्शन में लिंक दे सकते हैं दूसरी वीडियो को वॉच करने के लिए । आउटरो के अंदर आपको एक ऐसी क्वेरी जनरेट करनी होगी, जिसका सॉल्यूशन आपको दूसरी वीडियो में बताना होगा।
23. अपने वीडियो को नियमित रूप से अपडेट करें
कंसिस्टेंसी हमेशा से एक बहुत इंपोर्टेंट चीज़ रही है यूट्यूब के लिए। अगर आप कंसिस्टेंटली अपनी वीडियो को अपडेट करते हैं तो युटुब एल्गोरिथम के लिए यह एक बहुत बड़ा सिग्नल है , आपकी वीडियो को वीडियो की रैंकिंग को बूस्ट करने के लिए ।
क्योंकि अगर हम अपने टाइटल को एक पार्टिकुलर पीरियड के बाद अपडेट करते हैं जैसे वीडियो का टाइटल , डिस्क्रिप्शन जिसके अंदर कौन से टैग्स हमारे काम कर रहे हैं यह कौन से टैग्स काम नहीं कर रहे। हम अपनी वीडियो का ctr कैसे सही कर सकते हैं?
ctr को सही करने के लिए हमें अपनी वीडियो के थंबनेल और टाइटल को सही समय पर चेंज करना होगा। ट्रेंडिंग टैग्स को और सबटाइटल्स लगाए।
24. YouTube से जुड़े अन्य प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहें
आपके यूट्यूब से जुड़े अन्य प्लेटफार्म जैसे कि सोशल मीडिया, फोरम , ब्लॉग , मैसेंजर जैसे कि व्हाट्सएप मैसेंजर , टेलीग्राम मैसेंजर या फिर फेसबुक का मैसेंजर या reddit और quora जैसी फोरम यहां पर आपको अपने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड इन प्लेटफार्म पर भी एक्टिव होना होगा।
ताकि आपकी चैनल और वीडियो की रीच ज्यादा हो सके। जितनी ज्यादा रिच होगी उतनी ही ज्यादा रैंकिंग मिलेगी.
25. वीडियो को नियमित रूप से अपलोड करें
कंसिस्टेंसी जैसा कि मैं पहले भी कहा कि एक बहुत इंपॉर्टेंट सिग्नल है यूट्यूब पर आपके चैनल की रैंकिंग को इंक्रीज करने के लिए ।
इसके लिए आप कंसिस्टेंटली वीडियो पब्लिश करें । आप हफ्ते में एक दिन या हफ्ते में दो दिन या तीन दिन अपनी टाइम के अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं, और इस टाइम पर वीडियो को कंसिस्टेंटली पब्लिश करें ।
आप सही तरीके से अगर टैग्स , डिस्क्रिप्शन वगैरह , कीवर्ड सभी कुछ सही से लगा रहे हैं तो यह जरूरी नहीं आपकी एक या दो वीडियो पर व्यूज आ जाए । बहुत बार यूट्यूब को टाइम लग जाता है समझने के लिए कि आपकी आपका कंटेंट कौन सी ऑडियंस के लिए सही है ।
ये भी पढे :
यूट्यूब SEO के metrics
आप अपने विडिओ की रैंकिंग कैसे चेक करेंगे, आपको कैसे पता चलेगा की आपकी विडिओ का seo सही से हुआ है या नहीं। यूट्यूब seo के कुछ मेट्रिक्स होते है, जिनसे आपको ये पता चल जाएगा की आपका विडिओ सही से perform कर रहा है या नहीं, और यूट्यूब का algorithm आपके विडिओ को कितना इम्पॉर्टन्स दे रहा है।
1. CTR
CTR मतलब क्लिक थ्रू रेट, मतलब आपकी विडिओ को एक लिमिटेड ऑडियंस को यूट्यूब ने दिखाया, तो कितने पर्सेन्ट लोग आपकी विडिओ पर क्लिक करते है।
ctr depend करता है आपके thumbnail पर, thumbnail अट्रैक्टिव होगा तो लोग क्लिक करेंगे, तो ctr calculate करते है।
CTR = (Number of Clicks / Number of Impressions) * 100
मतलब अगर आपकी विडिओ को 1000 लोगों को दिखाया गया और उसमे से 100 लोगों ने क्लिक किया तो आपका CTR हुआ, (100/1000)*100=10 पर्सेन्ट, जोकि एक बहुत अच्छा ctr है।
decodingyt जोकि बहुत अच्छे यूट्यूबर है, उनका ctr 10-15 पर्सेन्ट तक रहता है, और बेगिनर्स का 1-3 पर्सेन्ट तक, और अगर हम लगभग इसकी रेंज की बात करे तो 1-15 पर्सेन्ट तक ctr देखा गया है।

2. AR
AR मतलब audience retention , इसका मतलब आपकी विडिओ पर average व्यू टाइम कितना है, टोटल टाइम के कॉम्परिसम मे।
इसे हम calculate कर सकते है
AR=(Average view time/total time ऑफ विडिओ )*100
अगर आपकी विडिओ 10 मिनट लंबी है और average यूजर उसे 5 मिनट तक देखते है, तो आपकी विडिओ का AR हुआ 50% .
विडिओ के रैंक करने के लोए ये जरूरी है की आपकी विडिओ के साथ यूजर एन्गैज करे, यूट्यूब का algorithm ये ऐनलाइज़ करता है की आपकी विडिओ को यूजर कितना देख रहे है, और कितना लीव कर रहे है, एक अच्छा AR विडिओ के रैंक करने के लिए बहुत उपयोगी होता है।

3. Watch Time
वाच टाइम मतलब जो टाइम users आपके चैनल या विडिओ पर स्पेन्ट करते है, यूट्यूब टोटल वाच टाइम को measure करता है, जो यूजर आपकी विडिओ या चैनल पर टोटल टाइम watch करते है।
इसके लिए आप एंड स्क्रीन को जोड़े, अपने description मे रिलेटेड विडिओ का लिंक लगाए और और लोगों को motivate करे दुसरे विडिओ को देखने के लिए, ताकि वो आपके चैनल की multiple वीडियोज़ को देखे और watch टाइम बड़े।

4. सब्सक्राइबर्स का Watch Time
ये मेट्रिक ये बताता है की आपका चैनल कितना वैल्यूबल है और user को कितनी वैल्यू प्रवाइड कर रहा है, लॉंग टर्म तक रैंक करने के लिए सुबसक्रीबर्स अगर आपकी विडिओ को पूरा देखते है और बार बार देखते है
तो youtube ऐसे चैनल को पुश करता है और समझता है चैनल अच्छा कंटेन्ट बना रहा है। इसको मैन्टैन रखने के लिए पॉल्स या कार्ड्स का use करे।
अपनी ऑडियंस के साथ एन्गैज करे, consisitenly कंटेन्ट डाले, ताकि आपके subscribers का interest बना रहे। और साथ ही अपने कंटेन्ट को चेंज मत करे, उसे अप्पकि ऑडियंस को रेलवन्ट कंटेन्ट नहीं मिल पाएगा।
5. Keyword Relevance
आपकी विडिओ का कंटेन्ट, टाइटल , डिस्क्रिप्शन, और टैग्स सभी कुछ keywords रिच होना चाहिए, इन्ही keywords से यूट्यूब को पता चलता है की विडिओ कॉनसी ऑडियंस के लिए सही है।
6. Session Time
सेशन टाइम मतलब user आपकी विडिओ को देखने के बाद कितना टिममे आपकी चैनल पर स्पेन्ट करता है, इसके लिए इन्टर्नल लिंकिंग जैसे एंड स्क्रीन, use करे ताकि user आपकी दूसरी वीडियोज़ को भी देखे।
Conclusion
अगर आप अपने चैनल की ग्रोथ चाहते हैं वीडियो की रैंकिंग लाना चाहते हैं । तो आपको यूट्यूब वीडियो को प्रॉपर्ली seo करना होगा। अपनी वीडियो को प्रॉपर्ली अपडेट करना होगा, कंसिस्टेंटली डालना होगा , थंबनेल, इंट्रो , ऑटो सभी कुछ अच्छा बनाना होगा और साथ ही वीडियो एडिटिंग भी एकदम परफेक्टली करनी होगी । आप इन सभी स्टेप्स को अपनाकर अपने यूट्यूब चैनल को सक्सेस कर सकते हैं और आपकी सभी वीडियो सर्च रिजल्ट पर नंबर वन पर आ सकती है । Thank you so much.
यूट्यूब seo से कितने व्यूज और सब्सक्राइबर्स मिल सकते हैं?
अगर आप सही से यूट्यूब वीडियो का seo करें तो आपको 10 गुना बढ़ोतरी व्यूज में और 20 से 30% बढ़ोतरी सब्सक्राइबर में मिल सकती है । 2025 के अंदर आप शॉर्ट्स वीडियो का अगर सही से seo करते हैं तो आपको 1 मिलियन व्यूज आसानी से मिल सकते हैं।
युटुब एल्गोरिथम 2025 में कैसे बदला है?
यूट्यूब का एल्गोरिथम 2025 में AI का use करता है जिसके अंदर वह यूजर इंगेजमेंट जैसे कि ऑडियंस रिटेंशन और कमेंट्स पर ज्यादा फोकस करता है । और main फोकस थंबनेल और शॉर्ट वीडियो पर होता है। इसके साथ ही अभी मल्टीलिंगुअल कंटेंट को बूस्ट करता है।
यूट्यूब seo के लिए tubebuddy या vidiq कौन सा बेहतर है ?
यूट्यूब seo के लिए tubebuddy और vidiq अगर हम फ्री वर्जन उसे करते हैं तो दोनों कीवर्ड ट्रैकिंग देते हैं । tubebuddy tags को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है और वही vidiq चैनल ऑडिट के थ्रू एनालिटिक्स को देखने के लिए बेहतर है ।







